SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए Bankersadda द्वारा प्रदान की गई उचित स्ट्रेटजी और स्टडी प्लान के निरंतर अभ्यास से अपनी तयारी को ओर बेहतर बनाएं. आज 16 जनवरी, 2020 का यह डेली मॉक SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे जाने वाले संख्या श्रृंखला विषयों पर आधारित है:
Directions (1-5): ये प्रश्न निम्नलिखित छह संख्याओं पर आधारित हैं।
843 158 425 674 362 568
Q1. यदि हम प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 2 जोड़ते हैं और प्रत्येक संख्या के पहले अंक में से 1 घटाते हैं, तो दी गई संख्या में से कौन-सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 362
(b) 568
(c) 158
(d) 425
(e) 843
Q2. यदि प्रत्येक संख्याओं के सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में लिखा जाता है, तो दी गई संख्या में से कौन-सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 674
(b) 568
(c) 425
(d) 362
(e) 158
Q3. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंको को आपस में प्रतिस्थापित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 674
(b) 158
(c) 568
(d) 843
(e) 362
Q4. प्रत्येक संख्या में, यदि हम दूसरे अंक में से 1 घटाते हैं और फिर अंतिम अंक के साथ इसे प्रतिस्थापित करते हैं, तो इनमें से कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 425
(b) 158
(c) 674
(d) 362
(e) 843
Q5. यदि हम प्रत्येक संख्या में सभी सम अंकों को शून्य से प्रतिस्थापित कर दें, तो निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 674
(b) 425
(c) 843
(d) 158
(e) 568
Directions (6-10): निम्नलिखित अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
F 9 8 ! 2 4 5 * A 5 6 # R & 9 I 2 $ N D U % M W ^ D J & B
Q6. उपरोक्त श्रृंखला में कितने ऐसे स्वर मौजूद हैं, जिनके ठीक बाद या पहले एक पूर्ण वर्ग है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व बाएं से 14 वें तत्व और बाएं छोर से 8 वें तत्व के ठीक मध्य में है?
(a) B
(b) A
(c) 5
(d) 6
(e) none of these
Q8. उपरोक्त श्रृंखला में कितनी ऐसी संख्याएं मौजूद हैं जो पूर्ण वर्ग हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) इन
(e) तीन से अधिक
Q9. यदि उपरोक्त श्रृंखला से सभी संख्याओं को हटा दिया जाता है, तो कौन-सा तत्व उस तत्व के दाएं से 8 वें स्थान पर है, जो बाएं छोर से चौथे स्थान पर है?
(a) #
(b) A
(c) 5
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. उन तत्वों के मध्य कितने प्रतीक हैं, जो बाएँ से 8 वें और दाएं छोर से 10 वें स्थान पर हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (11-14): निम्नलिखित प्रश्नों का अध्ययन करें और नीचे दिए गए शब्द अनुक्रम के संदर्भ में प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
MEF THY JFG KSY NOE RXB
Q11. जब प्रत्येक शब्द के पहले और दूसरे वर्ण को आपस में बदल दिया जाता है, तो कितने अर्थपूर्ण शब्दों का निर्माण होगा?
(a) तीन
(b) दो
(c ) एक
(d) पाँच
(e ) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि प्रत्येक व्यंजन को वर्णमाला क्रमानुसार पिछले वर्ण से बदल दिया जाता है और प्रत्येक स्वर को वर्णमाला क्रमानुसार अगले वर्ण से बदल दिया जाता है, तो कितने ऐसे शब्द है जिनमें कम से कम एक स्वर है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि शब्दों को बाएं से दाएं वर्णमाला क्रमानुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो दाएं छोर से तीसरा शब्द कौन-सा है?
(a) MEF
(b) KSY
(c) JFG
(d) THY
(e) NOE
Q14. यदि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक वर्ण को बाएं से दाएं वर्णमाला क्रमानुसार व्यवस्थित किया जाता है, और फिर प्रत्येक शब्द में पहले और दूसरे वर्ण को आपस में प्रतिस्थापित किया जाता है तो कितने अर्थपूर्ण शब्दों का निर्माण होगा?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. शब्द “Collection” में वर्णों के कितने ऐसे युग्म हैं, जिनमें उनके मध्य उतने ही वर्ण है जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं (अगली और पिछली दोनों दिशाओं में)?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) एक
Solutions
S1.Ans.(c)
S2.Ans.(a)
S3.Ans.(d)
S4.Ans.(d)
S5.Ans.(b)
S6. Ans (b)
S7. Ans (d)
S8. Ans (d)
S9. Ans (e)
S10. Ans (d)
S11.Ans.(b)
Sol. SKY, ONE
S12.Ans.(d)
Sol. MEF THY JFG KSY NOE RXB
LFE SGX IEF JRX MPF QWA
S13.Ans.(e)
Sol. NOE
S14.Ans.(a)
Sol. SKY
S15. Ans.(c)