इस अभ्यास में आपकी सहायता के लिए हम यहाँ आपको IBPS Clerk Mains परीक्षा के लिए रीजनिंग की क्विज़ प्रदान कर रहे हैं, यह परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की जायेगी. इसके लिए हमने आज 14 जनवरी 2020 की इस क्विज़ में Puzzle, Data-sufficiency and coding decoding से सम्बंधित प्रश्न शामिल किए हैं.
Directions (1-5): दी गयी जानकारी का अध्ययन ध्यानपूर्वक कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नौ व्यक्तियों का जन्म तीन अलग-अलग महीनों अर्थात अप्रैल, अगस्त और नवम्बर में अलग-अलग तारीख को हुआ है, लेकिन ज़रूरी नहीं कि समान क्रम में हो। किसी एक महीने में केवल तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ। P और L के बीच केवल एक व्यक्ति का जन्म हुआ। P और L दोनों का जन्म उस महीने में नहीं हुआ था, जिस महीने के दिनों की संख्या विषम है। L और N के बीच चार व्यक्तियों का जन्म हुआ था। जिस व्यक्ति का जन्म N के ठीक बाद हुआ था, उसका जन्म 30 तारीख को हुआ था। F का जन्म 26 तारीख को हुआ था लेकिन उस महीने में नहीं जिसमें N का जन्म हुआ था। J का जन्म 23 को और F के ठीक पहले हुआ, लेकिन उस महीने में नहीं जिसमें दिनों की संख्या सम है। जिस व्यक्ति का जन्म G से पहले हुआ, उसका जन्म 11 तारीख को हुआ था। S और J के बीच जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, G और O के बीच जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। U का जन्म महीने की 18 तारीख को हुआ। P के जन्म की तारीख J के जन्म की तारीख के ठीक बाद है। F और O के बीच केवल एक व्यक्ति का जन्म हुआ था लेकिन इन दोनों का जन्म समान महीने में नहीं हुआ था। जिसका जन्म L के ठीक पहले हुआ, उसका जन्म 29 तारीख को हुआ था। व्यक्तियों में से किसी एक का जन्म अप्रैल महीने की 17 तारीख को हुआ था। L और U के जन्मदिनों के बीच दिनों का अंतर, U और P के बीच दिनों के अंतर के समान है।
Q1. U से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, किसके बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है?
(a) J
(b) P
(c) S
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से व्यक्तियों के कौन से समूह/युग्म का जन्म समान महीने में हुआ?
(a) N और G
(b) S और L
(c) J और U
(d) O और P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किसका जन्म G के ठीक बाद हुआ था?
(a) U
(b) L
(c) S
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन से दिन L का जन्म हुआ?
(a) 18
(b) 20
(c) 29
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) J और G दोनों का जन्म विषम संख्या वाले दिनों के महीने में हुआ।
(b) U और F का जन्म समान महीनों में नहीं हुआ था।
(c) G का जन्म 29 तारीख को हुआ था।
(d) N का जन्म 17 तारीख को हुआ था।
(e) उपरोक्त सभी सत्य हैं।
Directions (6-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कथनों में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं। दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये।
(a) यदि अकेले कथन I में दिए गए आँकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि अकेले कथन II में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(b) यदि अकेले कथन II में दिए गए आँकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन I में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(c) यदि अकेले कथन I में दिए गए आंकड़े या अकेले कथन II में दिए गए आँकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) यदि दोनों कथनों I और II में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि दोनों कथनों I और II में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।
Q6. नौ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P, Q और R एक नौ मंजिला इमारत के अलग-अलग तलों पर रहते हैं (निचले तल की संख्या 1 है, इससे ठीक ऊपर वाले तल की संख्या 2 है और इसी प्रकार आगे भी 9वें तल तक)। Q और R के तलों के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
I. J के ऊपर और नीचे रहने वाले व्यक्तियों की संख्या समान है। N और J के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। K और M के बीच पांच व्यक्ति रहते हैं। N और R के तलों के बीच चार तल हैं। P सम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है।
II. P और Q के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। O और Q के बीच व्यक्तियों की संख्या, O और L के बीच व्यक्तियों की संख्या के समान है। Q, L के ऊपर रहता है। P और K के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। P, M के ऊपर रहता है। N , K के आसन्न तल पर रहता है।
Q7. आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V, और W एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार व्यक्ति चारों कोनों पर बैठे हैं जबकि चार व्यक्ति चारों भुजाओं के बीच में बैठे हैं। चारों कोनों पर बैठे व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि भुजाओं के बीच बैठे व्यक्ति बाहर की ओर उन्मुख हैं (केंद्र के विपरीत)। R और T के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं ?
I. V, R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है। R मेज़ की भुजाओं में से किसी एक के बीच में बैठता है। V और Q के बीच केवल दो व्यक्ति बैठते हैं। S, Q के निकटतम पड़ोसियों में से एक है। P , U के बायें से दूसरे स्थान पर बैठता है। T, S के बायें से दूसरे स्थान पर बैठता है। V, U का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
II. W किसी एक कोने पर बैठता है। Q, W के बायें से दूसरे स्थान पर बैठता है। P, Q के विपरीत लेकिन R के ठीक दायीं ओर बैठता है। S और R के बीच केवल एक व्यक्ति बैठता है। U, S के ठीक दायीं ओर बैठता है। V, Q का पड़ोसी नहीं है।
Q8. नौ डिब्बों A, B, C, D, E, F, G, H और I को एक दूसरे के ऊपर रखा गया है लेकिन ज़रूरी नहीं समान क्रम में हों। कोई दो डिब्बे अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार एक दूसरे के आसन्न नहीं रखे गये (अर्थात डिब्बे A को डिब्बे B के ठीक ऊपर या नीचे नहीं रखा गया, B को डिब्बे A और डिब्बे C के ठीक ऊपर या नीचे नहीं रखा गया और इसी प्रकार आगे भी)।
निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा, डिब्बा H के ठीक ऊपर रखा है?
I. डिब्बे F और I के बीच चार डिब्बे रखे गये हैं, जिसे डिब्बे B के ठीक नीचे रखा गया है। शीर्ष या आधार पर न ही डिब्बे F को और न ही I को रखा गया है। डिब्बे B और डिब्बे G के बीच दो डिब्बों को रखा गया है।
II. डिब्बे E को डिब्बे C के ऊपर रखा गया है लेकिन ठीक ऊपर नहीं रखा गया। डिब्बे H को नीचे के पांच डिब्बों में नहीं रखा गया। डिब्बे F के नीचे तीन से अधिक डिब्बों को रखा गया। डिब्बे A और डिब्बे D के बीच केवल एक डिब्बा रखा गया, और दोनों को डिब्बे B के ऊपर रखा गया।
Direction (9-12): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन ध्यानपूर्वक कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक कूट भाषा में.
“Global Quarter Import” को– ‘13NS 21T 12X’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
“Suggest External sector” को – ‘21F 24CB 5J’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
“current account deficit” को – ‘21K 3XO 5P’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
Q9. ‘unseemly tussle’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) 21M 14MM
(b) 21M 14MN
(c) 21N 14MN
(d) 21M 14NM
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘Personal Questions’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) 21OF 5X
(b) 21EO 5X
(c) 21OE 5X
(d) 21FO 5X
(e)इनमें से कोई नहीं
Q11. . ‘Indeed attempt’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) 14MF 20QG
(b) 14MF 20GQ
(c) 14FM 20GQ
(d) 14MF 21GQ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘bound ability’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) 14K 2YU
(b) 15K 2UY
(c) 14K 2YU
(d) 15K 3YU
(e) 15K 2YU
Q13. ‘macro issues’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) 1X 19FH
(b) 1X 18HF
(c) 1X 19HF
(d) 2X 19HF
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं। निर्धारित कीजिये कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये:
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q14. आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज के चारों ओर
इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार केंद्र की ओर उन्मुख होकर वर्ग के चार कोनों पर बैठे हैं जबकि अन्य चार प्रत्येक भुजा के मध्य में केंद्र से विपरीत की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। F के ठीक बाएँ कौन बैठा है?
I. E, B के बायें ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। D, F के ठीक दायें ओर बैठा है। G, H के बायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। A, C के बायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है।
II. H, C का निकटतम पड़ोसी है। F और B के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। C बाहर की ओर उन्मुख है। A, D का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E, G से विपरीत बैठा है।
Q15. सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, V और X एक ही वर्ष के सात अलग अलग महीने अर्थात् जनवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अगस्त में पैदा हुए थे।
T और R के मध्य कितने व्यक्ति पैदा हुए थे?
I.V, 30 दिन के महीने में पैदा हुआ था। V और Q के मध्य दो व्यक्ति पैदा हुए थे। X और P के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति पैदा हुए थे।
II. P, Q के बाद पैदा हुआ था। T, 31 दिनों वाले महीने में V से पहले पैदा हुआ था। S, R से ठीक पहले पैदा हुआ था। T जुलाई और जून में पैदा नहीं हुआ था।
Solution:
Sol.(1-5):
S1.Ans.(d)
S2.Ans.(e)
S3.Ans.(b)
S4.Ans.(d)
S5.Ans.(e)
S6.Ans.(e)
S7.Ans.(c)
S8.Ans.(d)
Sol.Data
is not sufficient even using I and II both
is not sufficient even using I and II both
Sol.(9-13)
S9. Ans.(a)
S10. Ans.(e)
S11. Ans.(b)
S12. Ans.(e)
S13. Ans.(e)
S14.Ans.(e)
Sol.
S15.Ans.(d)
Sol.