प्रिय पाठकों,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए अध्ययन योजना के बाद, तीसरा सप्ताह पहेली बैठक व्यवस्था और सिलोजिस्म और अधिक पर अभ्यास प्रश्नों के साथ शुरू होता है. अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों को करने का और उनमें से प्रत्येक को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं. इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा. विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें। सबसे अच्छा पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है.
Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी सावधानीपूर्वक पढ़ें।
आठ व्यक्ति C, D, E, F, K, L, M और N एक सीधी रेखा में बैठे हैं, लेकिन इसी क्रम में हो ये जरूरी नहीं. उनमें से कुछ का मुख उत्तर की ओर है जबकि कुछ का दक्षिण की ओर. उनमें से प्रत्येक के पास 1 से 8 तक अलग-अलग संख्या में सिक्के हैं.
केवल एक व्यक्ति K के बाईं ओर केवल बैठा है जिसके पास तीन सिक्के हैं. E, K के दाईं ओर तीसरे स्थान पर है, C के पास सात सिक्के हैं, और वह E के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है. C, K का निकटतम पड़ोसी नहीं हैं. D के दोनों निकटतम पड़ोसी दक्षिण की ओर उन्मुख है. E के पास उतनी संख्या में सिक्के हैं जितनी संख्या में E के दायें ओर व्यक्ति बैठे हैं. F के पास एक सिक्का है वह N के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है. C के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख उत्तर में है. L के पास M से दो सिक्के अधिक हैं. K के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशा में हैं (जैसे; यदि एक पड़ोसी का मुख उत्तर में है तो दूसरे का मुख दक्षिण में). C उस दिशा की ओर उन्मुख है जो E के विपरीत है. L, E का निकटतम पड़ोसी नही है. D के पास केवल दो सिक्के हैं. M के पास N के निकटतम पड़ोसी से दोगुनी संख्या में सिक्के है.
Q1. E के दाईं ओर कितने लोग बैठे हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) इनमे से कोई नही
Q2. निम्नलिखित में से कौन L के दायें दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) N
(c) E
(d) M
(e) कोई नही
Q3. दक्षिण की ओर मुख करने वाले सभी लोगों के सिक्कों का योग क्या है?
(a) 10
(b) 12
(c) 16
(d) 15
(e) इनमे से कोई नही
Q4. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को दर्शाता है?
(a) L, N
(b) L, M
(c) F, M
(d) M, N
(e) F, N
Q5. K और दूसरे सबसे अधिक संख्या में सिक्के रखने वाले व्यक्ति के बीच कितने लोग बैठे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) चार से अधिक
(d) दो
(e) एक
Directions (6-10) :नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन दिए गए हैं जिसका अनुसरण कुछ निष्कर्षों द्वारा दिया गया है. ज्ञात तथ्यों से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में कौन दिए गए दो कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है.
Q6. कथन :
सभी सोना, लेड हैं
कोई लेड, लोहा नही है.
कुछ लोहा, रस्ट हैं
निष्कर्ष :
I. कोई लोहा, सोना नही है
II. कोई सोना, लोहा नही है
III. कुछ लेड, रस्ट नही है
IV. कुछ रस्ट, लेड नही हैं
(a) केवल I III और IV अनुसरण करते हैं.
(b) केवल I, II और IV अनुसरण करते हैं.
(c) सभी अनुसरण करते हैं.
(d) केवल II और IV अनुसरण करते हैं.
(e) इनमे से कोई नही
Q7. कथन :
कुछ घास, फसल है
सभी फसल, बीज हैं
सभी बीज, कली हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ घास, बीज है
II. कुछ बीज, घास है
III. सभी फसल, कली है
IV. कुछ कली, घास है
(a) सभी अनुसरण करता है
(b) केवल I, II और III अनुसरण करते है
(c) केवल II, III और IV अनुसरण करते है
(d) केवल I, II and IV अनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नही
Q8. कथन :
कुछ शंकु, टब हैं।
कोई टब, बस नहीं हैं.
सभी बस, वैन हैं.
निष्कर्ष :
I. कुछ शंकु, बस नहीं हैं।
II. कुछ वैन, टब नहीं हैं.
III. कुछ बस, टब नहीं हैं.
IV. कुछ टब, शंकु नहीं हैं
(a) सभी अनुसरण करते है
(b) केवल I, II और III अनुसरण करते है
(c) केवल II, III और IV अनुसरण करते है
(d) केवल I, II और IV अनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नही
Q9. कथन :
कोई खिलौना, लड़का नहीं है.
कोई लड़का, सोया नहीं है.
कुछ सोया, कुत्ते हैं.
निष्कर्ष :
I. कुछ कुत्ते, लड़के हैं
II. कोई कुत्ता, लड़का नहीं है
III. कुछ कुत्ते, खिलौने नहीं हैं
IV. कुछ कुत्ते, खिलौने हैं
(a)केवल एक
(b) केवल या तो I या केवल II अनुसरण करते है
(c) केवल या तो III या IV अनुसरण करते है
(d) केवल I और III अनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नही
Q10. कथन :
सभी रस्सी, डोप हैं.
कुछ डोप, धुआं हैं.
कुछ धुआं, धुंध हैं.
निष्कर्ष :
I. सभी रस्सियां, धुएं हैं।
II. कुछ रस्सी, धुआं नहीं हैं.
III. कुछ डोप, धुंध हैं.
IV. कोई डोप, धुंध नहीं है.
(a) सिर्फ I
(b) केवल या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल या तो III अथवा IV अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नही
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें.
सात व्यक्ति A, B, C, D, I, J, और K उत्तर की ओर मुख कर के खड़े हैं (इसी क्रम में हो जरूरी नहीं)। उनमें से प्रत्येक सोमवार से शुरू एक ही सप्ताह के अलग-अलग दिनों में पैदा हुए थे।
C और K के बीच खड़े लोगों की संख्या C और B के बीच खड़े लोगों की संख्या के समान है. D जो केवल दो लोगों से बड़ा है छोर से तीसरे स्थान पर खड़ा है। D और I के बीच पैदा हुए व्यक्ति की संख्या उनके बीच खड़े लोगों की संख्या से एक कम है। B गुरुवार को पैदा हुआ था। A और D एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं। सबसे छोटा और सबसे बड़ा व्यक्ति एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं। K जो सबसे छोटा है वह बिल्कुल बाएं छोर पर खड़ा है। C और J एक-दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं। C से छोटे व्यक्तियों की संख्या J से बड़े व्यक्तियों की संख्या के बराबर है। I, C के बाईं ओर नहीं खड़ा है। मंगलवार और बुधवार को पैदा हुए व्यक्ति एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी नही हैं।
Q11. J के दाईं ओर खड़े कितने लोग उससे बड़े हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा व्यक्ति कौन है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमे से कोई नही
Q13. बिल्कुल दाहिने छोर पर कौन खड़ा है?
(a) J
(b) K
(c) B
(d) I
(e) इनमे से कोई नही
Q14. D के दाईं ओर चौथे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) A
(b) I
(c) J
(d) C
(e) इनमे स कोई नही
Q15. J की स्थिति क्या है?
(a) I. के निकटतम दाईं ओर
(b) K के बाईं ओर तीसरा
(c) C के निकटतम बाईं ओर
(d) B के दाईं ओर 5 वां
(e) इनमे से दायीं ओर