Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI PO Prelims...

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 9th May 2018

प्रिय विद्यार्थियों,
Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 3rd May 2018
Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी एसबीआई पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


सात मित्र अर्थात्  M, N, O, P, R, S और Q हैं। उन सभी के सोमवार से आरंभ होते हुए रविवार तक के समान सप्ताह में प्री एग्जाम हैं। उनकी परीक्षा अलग-अलग शिफ्ट में है अर्थात् : 10:30 am, 12:15 pm, 1:45 pm और 3:45 pm लेकिन जरुरी नहीं समान क्रम में हो। 
नोट : समान शिफ्ट में दो से अधिक मित्रों की परीक्षा नहीं है।

O की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में है लेकिन सोमवार को नहीं है। R और S के बीच में दो से अधिक मित्रों की परीक्षा है और उन दोनों की परीक्षा समान शिफ्ट में है, लेकिन अलग-अलग दिन। वह एक जिसकी परीक्षा 3:45 pm शिफ्ट में है उसकी परीक्षा मंगलवार को है। R की परीक्षा 10:30 am या 3:45 pm शिफ्ट में नहीं है। दो मित्रों की परीक्षा R और P के बीच में दो अलग-अलग दिन में है। Q की परीक्षा शुक्रवार को 3:45 pm शिफ्ट में है।M की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में है लेकिन R से ठीक पहले नहीं है। केवल एक मित्र की परीक्षा 1:45 pm  शिफ्ट में है जिसकी परीक्षा शनिवार को है। S की परीक्षा, R की परीक्षा से बाद के किसी एक दिन है लेकिन शनिवार को नहीं। P की परीक्षा मंगलवार को नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से किसकी परीक्षा सोमवार को है?
(a) N 
(b) M
(c) O
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. निम्नलिखित में से कौन से युग्म की परीक्षा 3:45pm  शिफ्ट में है? 
(a) P और Q
(b) N और M
(c) R और N
(d) N और Q
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. S की परीक्षा कौन सी शिफ्ट में और किस दिन है?
(a) 10:30 am, सोमवार 
(b) 12:15 pm, बृहस्पतिवार 
(c) 1:45, शनिवार 
(d) 12:15 pm, बुधवार 
(e) 12:15 pm, रविवार 
Q4. O की परीक्षा किस दिन है?
(a) बृहस्पतिवार 
(b) मंगलवार 
(c) बुधवार 
(d) शुक्रवार 
(e) शनिवार 
Q5. निम्नलिखित में से किसकी परीक्षा 1:45 pm शिफ्ट में है?
(a) M
(b) N
(c) P
(d) Q
(e) R
Directions (6-10): इन प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के बीच संबंध कथनों में दर्शाया गया है। कथन के बाद निष्कर्ष हैं। दिए गए कथनों के आधार पर निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और उचित उत्तर चुनिए। उत्तर दीजिए-
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है 
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है 
(c) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं 
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है 
(e) यदि न तो निष्कर्ष I न IIसत्य है 
Q6. कथन :   S ≤ L ≤ I = P ≥ E > R; L > Q
       निष्कर्ष :   I. P > Q     II. Q > R
Q7. कथन : G > R ≥ E = A ≤ T ≤ S; D ≤ A ≤ J
       निष्कर्ष :   I. T > J     II. J = S
Q8. कथन : A ≥ B > C ≤ D, D ≤ E < F
       निष्कर्ष :   I. A ≥ E     II. E < A
Q9. कथन :  G > R ≥ E = A ≤ S; D ≤ A ≤ J
       निष्कर्ष :   I. J > G     II. G ≥ J
Q10. कथन :  S ≤ L ≤ I = P ≥ E > R; L > Q
       निष्कर्ष :  I. I ≥ R     II. R < I 
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
निश्चित कूट भाषा में, 

“Fino Payments Bank” को ‘nit nik ka’ के रुप में लिखा जाता है।
“Asian Bank Development” को ‘sia via ka’ के रुप में लिखा जाता है। 
“Payments has launched mobile”  को ‘din una sa nit’ के रुप में लिखा जाता है।
“Asian Fino Mobile Launched” को ‘sia din una nik’ के रुप में लिखा जाता है।
Q11. दी गयी कूट भाषा में ‘Payments’ के लिए क्या कूट है? 
(a) nik
(b) Ka
(c) nit
(d) via
(e) sia
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा ‘una’ के रुप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Mobile
(b) Launched
(c) Development
(d) Bank
(e) या तो a या b
Q13. “Small payments Bank” के लिए क्या कूट होगा?
(a) nit ka sa
(b) ka din nit
(c) nit ka una
(d) nit la ka
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q14. दी गयी कूट भाषा में निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘via’ के रूप में कूटबद्ध है?
(a) Development
(b) Payments
(c) Bank
(d) Fino
(e) Asian
Q15. उपर्युक्त कूट भाषा में ‘has’ के लिए क्या कूट है?
(a) sia
(b) via
(c) sa
(d) nit
(e)इनमें से कोई नहीं 



Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 9th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 9th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1      

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 9th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 9th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1