Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI PO Prelims...

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 2nd May 2018

प्रिय विद्यार्थियों,

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 30th April

Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी एसबीआई पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5) दी गई सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G, और H एक वृत्ताकार मेज़ के चारों ओर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो. वे सभी मेज़ के कन्दरा की ओर उन्मुख है. उनमें से प्रत्येक अलग-अलग कार अर्थात् फोर्ड, रोल्स-रॉयस, ऑस्टिन, फेरारी, लेम्बोर्गिनी, पोर्श, रेनॉल्ट और होंडा पसंद है. D ऑस्टिन पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. C को फेरारी पसंद है और वह लेम्बोर्गिनी पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. D को लेम्बोर्गिनी पसंद नहीं है. D, C का निकटतम पडोसी नहीं है. D, उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है जिसे लेम्बोर्गिनी पसंद है. D और रोल्स-रॉयस पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. G और H के मध्य केवल A बैठा है. F, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. पोर्श और फोर्ड पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. हौंडा पसंद करने वाला व्यक्ति लेम्बोर्गिनी पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत नहीं बैठा है. जिस व्यक्ति को रेनॉल्ट पसंद है वह पोर्श पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है. लेम्बोर्गिनी पसंद करने वाला व्यक्ति E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.

Q1. रेनॉल्ट कार पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) E
(b) D
(c) A
(d) C
(e) H

Q2. यदि A के वामावर्त दिशा में गिना जाता है तो A और हौंडा कार पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q3. G के ठीक विपरीत कौन बैठा है?
(a) B
(b) पोर्श कार पसंद करने वाला व्यक्ति
(c) हौंडा कार पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) (a) और (b) दोनों
(e) (a) और (c) दोनों

Q4. दी गई बैठक व्यवस्था के अनुसार, B, फोर्ड से सम्बंधित है तथा G, ऑस्टिन से सम्बंधित है. इसी प्रकार, A निम्न में से किस्से सम्बंधित होगा?
(a) फेरारी
(b) पोर्श
(c) हौंडा
(d) लेम्बोर्गिनी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. यदि F, H से अपना स्थान बदल लेता है तथा G, B से अपना स्थान बदल लेता है, तो G के दाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) E
(b) C
(c) फेरारी पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) पोर्श पसंद करने वाला व्यक्ति
(e) (b) और (c) दोनों

Directions (6-9): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन और उनके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय लीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं. 

Q6. कथन: 
सभी डार्क सन हैं.
सभी सन मून हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ मून के डार्क होने की सम्भावना है.
II. सभी सन के डार्क होने की सम्भावना हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करता है

Q7. कथन: 
कुछ परीक्षा पेपर हैं.
कोई परिणाम पेपर नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ परीक्षा पेपर नहीं है.
II. सभी पेपर के परीक्षा होने की सम्भावना है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करता है

Q8. कथन: 
सभी कप चाय हैं.
कोई चाय दूध नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी चाय के कप होने की सम्भावना है.
II. कोई कप दूध नहीं है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करता है

Q9. कथन: 
कुछ डॉग बर्ड हैं.
कोई बर्ड फ्लाई नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ डॉग फ्लाई हो सकते हैं.
II. सभी बर्ड फ्लाई हो सकते हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करता है

Q10. L, P के पश्चिम की ओर तथा Z के उत्तर की ओर है. R, L के दक्षिण पूर्व की ओर तथा Q के उत्तर पश्चिन की ओर है, जो Z के पूर्व में है. R, Z से किस दिशा की ओर है? 
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) उत्तरपूर्व
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. मैरी का घर, उसके स्कूल से उत्तर दिशा की ओर 100 मी की दूरी पर है. मैरी के पिता का ऑफिस मैरी के स्कूल से पश्चिम की ओर 200 मी की दूरी पर है. लूसी मैरी का मित्र है, लूसी का घर मैरी के घर से पूर्व दिशा की ओर 100 मी की दूरी पर है. लूसी का ऑफिस उसके घर से दक्षिण की ओर 100 मी की दूरी पर है. मैरी के पिता का ऑफिस लूसी के ऑफिस से कितनी दूरी पर है?
(a) 200 मी
(b) 300 मी
(c) 400 मी
(d) 500 मी               
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (12-13): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गए हैं. निर्धारित कीजिये की कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिए गए डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिए गए डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Q12. L, M, N, O और P में से कौन सबसे छोटा है?
I. L, M से लम्बा है. P सबसे लम्बा नहीं है.
II. N, L से लम्बा है. O सबसे लम्बा नहीं है.

Q13. J, K से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. M और Z, J के भाई है. K, Z का पुत्र है.
II. D, U की माँ है, जो J का पुत्र है.

Q14. एक कक्षा में 35 विद्यार्थी हैं. रूचि की रैंक कक्षा में लड़कियों में से तीसरी है तथा राकेश की रैंक कक्षा में लड़कों में से पांचवीं है. राकेश और रूचि की रैंक में अंतर एक है (पूरी कक्षा में अर्थात् सभी लड़कों और लड़कियों को मिलाकर). राकेश की रैंक रूचि की रैंक से ऊंची है. रैंकिंग इस प्रकार की गई है कि पहली रैंक को सबसे ऊंची रैंक माना जाता है. कक्षा में कोई दो विद्यार्थी समान रैंक पर नहीं है. पूरी कक्षा में रूचि की क्या रैंक है?
(a) दूसरी
(b) पांचवीं
(c) आठवीं
(d) सातवीं
(e) दसवीं

Q15. 45 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में A, बाएं से 29वें स्थान पर है तथा B, दाएं से 36वें स्थान पर है, तो उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 19
(b) 17
(c) 16
(d) 20
(e) 18



Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 2nd May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 2nd May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1      

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 2nd May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1