Q1. P को याद आता है कि उसके भाई का जन्मदिन जुलाई के बाद और दिसंबर से पहले आता है. उनकी बहन को याद आता है कि उनके भाई का जन्मदिन जून के बाद लेकिन अक्टूबर से पहले आता है. P के भाई का जन्मदिन निम्नलिखित में से किस महीने में आता है?
(a) अगस्त
(b) सितम्बर
(c) जून
(d) जुलाई
(e) या (a) या (b)
Directions (2-6): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए.
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V एक इमारत में रहते हैं जिसमें सात मंजिल हैं. एक मंजिल पर केवल एक व्यक्ति रहता है. सबसे निचली मंजिल को 1 से संख्यांकित किया जाता है, इसके ऊपर की मंजिल को संख्या 2 से और इसी तरह शीर्ष मंजिल को 7 से संख्यांकित किया जाता है. V पहली मंजिल पर रहता है. T एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. Q, T की मंजिल के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है. T के रहने वाली मंजिल और P के रहने वाली मंजिल के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. R, S की मंजिल के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. S, T की मंजिल के नीचे रहता है.
Q2. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपर की मंजिल में रहता है?
(a) P
(b) T
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. चौथी मंजिल में निम्नलिखित में से कौन रहता है?
(a) Q
(b) U
(c) S
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. P और Q के रहने वाली मंजिल के ठीक मध्य वाली मंजिल पर निम्नलिखित में से कौन रहता है?
(a) U
(b) R
(c) T
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. दी गई जानकारी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सत्य नहीं है?
(a) Q, U के ठीक ऊपर वाली मंजिल में रहता है
(b) S, R के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है
(c) U पांचवी मंजिल पर रहता है
(d) R तीसरी मंजिल पर रहता है
(e) सभी सत्य हैं
Q6. V और S की मंजिलों के मध्य कितनी मंजिल हैं?
(a) तीन
(b) कोई नहीं
(c) तीन से अधिक
(d) एक
(e) दो
Directions (7-11): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।
दोनों कथनों को पढ़िए और तदनुसार उत्तर दीजिये.
नहीं।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(d) यदि दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है
Q7. स्कूल के कक्षा X में कितने छात्र स्कूल नहीं आते हैं?
I. कक्षा में कोई लड़की अनुपस्थित नहीं है
II. कक्षा X में, केवल 30 लड़के हैं.
Q8. राजेश की आयु कितनी है?
I. राजेश अपनी बहन से पांच वर्ष छोटा है, जिसकी उम्र राजेश की मां की उम्र से 20 वर्ष कम है
II. राजेश के पिता की उम्र 50 वर्ष है और वह राजेश की मां से 5 वर्ष बड़े हैं
Q9. एक कक्षा में प्रारम्भ से A की रैंक 10वीं है. कक्षा में कितने छात्र हैं?
I. उसके कक्षा-मित्र को 40वां रैंक मिला जो अंतिम है
II. अंतिम (दूसरे छोर) से A की रैंक 31वीं है.
Q10. A, B, C, D और E के मध्य किसे उच्चतम अंक प्राप्त कर हुए हैं?
I. A को B से 1 अंक कम मिला है और E से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं
II. C और D को A से अधिक अंक मिले हैं
Q11. A, B से किस प्रकार संबंधित हैं?
I. C, A की बेटी है और D की मां भी है
II. B, C का भाई है. E, D की पत्नी है.
Directions (12–13): निम्नलिखित सूचनाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उन प्रश्नों के उत्तर दें जो निम्नलिखित हैं-
बिंदु A से, एक व्यक्ति दक्षिण दिशा में चलना शुरू करता है और 10 मीटर की दूरी को तय करता है फिर वह बाएं मुड़ता है और 16 मीटर की दूरी को तय करता है और बिंदु B पर पहुंचता है. बिंदु H से, दूसरा व्यक्ति उत्तर दिशा में चलना शुरू करता है और 5 मीटर की दूरी को तय करता है, उसके बाद वह दायें मुड़ता है और 4 मीटर की दूरी को तय करता है और अंत में बाएं मुड़ता है और 5 मीटर की दूरी को तय करता है और बिंदु B पर पहुंचता है.
Q12. बिंदु H बिंदु A से किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण
(c) उत्तर
(d) दक्षिण पूर्व
(e) दक्षिण पश्चिम
Q13. बिंदु B के संबंध में बिंदु H किस दिशा में है?
(a) उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण पूर्व
(d) दक्षिण
(e) दक्षिण पश्चिम
Q14. A, B, C, D, E और F दक्षिण की ओर उन्मुख होकर एक पंक्ति में बैठे हैं. A, B और D का आसन्न है. E, C और F के आसन्न है. D, C का पड़ोसी है. अंतिम बाएं छोर पर निम्नलिखित में से कौन बैठा है?
(a) F
(b) B
(c) C
(d) CND
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. एक परीक्षा में A, B, C, D और E ने विभिन्न अंक प्राप्त किये. A को केवल E से कम अंक मिले और C को केवल B से अधिक अंक मिले. तीसरी रैंक किसे मिली?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
प्रिय उम्मीदवारों,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है. आगामी बैंक clerk प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
You may also like to read: