Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018...

Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018 In Hindi: 2nd April

प्रिय पाठको,

Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 2nd April
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है



Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

यहाँ आठ व्यक्ति W, X, Y, Z, M, L, J, और K एक एक वर्गाकार मेज के चारो ओर बैठे है. इनमे चार मेज के कोनो पर बैठे है जबकि बाकी चार मेज के मध्य भाग पर बैठे है. वह व्यक्ति जो मेज के कोनो पर बैठे है का मुख केंद्र की ओर है जबकि वह व्यक्ति जो मेज के मध्य भाग पर बैठे है का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. यह सभी अलग-अलग रंग पसंद करते है अर्थात लाल, पीला, गुलाबी, सफेद, ग्रे,ब्राउन, पीच, और हरा (परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो).
J, W के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, W जोकि ब्राउन रंग पसंद करता है. K, W का निकटतम पडोसी है. Y, K के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, K जोकि लाल रंग पसंद करता है. तीन व्यक्ति Y और M के मध्य बैठे है. वह व्यक्ति जो सफ़ेद रंग पसंद करता है, M के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. X को हरा रंग पसंद है और Y और K दोनों के निकट नहीं बैठा है. L को सफ़ेद पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जो पीच और गुलाबी रंग पसंद करते है, का मुख एक दुसरे की ओर है. L को पीला रंग पसंद है. M को पीच रंग पसंद नहीं है. Z, L के ठीक निकट नहीं बैठा है.
Q1. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करता है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) M
(b) K
(c) X
(d) Y
(e) Z
Q2. यदि उन सभी व्यक्तियों जिनका मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है, को वर्णक्रम के अनुसार एक रेखा में व्यवस्थित किया जाता है (बायें से दायें), सभी का मुख उत्तर की ओर है, तो निम्न में से कौन रेखा के दायें अंत से दायें से दुसरे स्थान पर स्थित होगा?
(a) J
(b) L
(c) X
(d) W
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्न में से क्या कथन को सत्य बनाने के लिए रिक्त स्थान पर प्रयुक्त होगा?
        X, K के दायें से ……………… स्थान पर और M, W के बायें से ……………… पर है.
(a) दुसरे 
(b) ठीक
(c) तीसरे
(d) चौथे
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. Z को निम्न में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) गुलाबी
(b) पीच
(c) ग्रे
(d) सफ़ेद
(e) इनमेस से कोई नहीं
Q5. गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में क्या सत्य है?
(a) केंद्र की विपरीत दिशा की ओर मुख है 
(b) M को गुलाबी रंग पसंद है
(c) Y, गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत नहीं बैठा है 
(d) Z, गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति निकट बैठा है
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-8): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की कार्यवाही के लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय, कार्यवाही का एक कदम है. कथन में दी गई सूचना के आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, तब निर्णय करें की दिए गए सुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है.
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो I न तो II अनुसरण करता है
(e) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
Q6. कथन: बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्रों को अध्ययन की तुलना में फैशन पर अधिक ध्यान केंद्रित करते देखा गया है.
कार्यवाही:
I. कॉलेजों को फैशनेबल कपड़े और सामान के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लागू करना चाहिए.
II. कॉलेजों को पढ़ाई के साथ छात्रों को काफी व्यस्त रखना चाहिए, ताकि उन्हें फ़ैशन जैसी अन्य चीजों का समय न मिले.
Q7. कथन: एक तेज़ रफ़्तार गाड़ी द्वारा पांच लोगो की हत्या के विरोध में यातायात अवरुद्ध करने के लिए बड़ी संख्या में लोग राजमार्ग पर इकट्ठे हुए.
कार्यवाही:
I. भीड़ को फैलाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोलो का प्रयोग करना चाहिए.
II. पुलिस अधिकारियों को भीड़ की भावना को शांत करना चाहिए, अपराधी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया और पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया.
Q8. कथन: हाल के महीनों में सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीफोन कंपनी से नए टेलीफोन कनेक्शन लेने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट आई है.
कार्यवाही:
I. सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीफोन कंपनी को तुरंत ड्रॉप के कारणों की पहचान करने के लिए एक समिति की स्थापना करनी चाहिए.
II. सार्वजनिक क्षेत्र के टेलीफोन कंपनी को नए ग्राहकों को लुभाने के लिए नई योजनाओं को मूल्यवर्धित सेवाओं के साथ प्रस्तुत करना चाहिए.
Directions (9-13): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये. एक निश्चित कूट भाषा में:- 
“Great one king new” को ‘$MV  $TI  $LM  #PR’ लिखा गया है
“Those days hockey game” को ‘#TZ  #WZ  $GS  #SL’ लिखा गया है
“United earth power kingdom” को ‘$KL  #FM  $PR  $VZ’ लिखा गया है
Q9. “Cartoon” को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) $XM  
(b) #XZ
(c) #ZX
(d) $XZ
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. “Powers” को किस प्रकार कोडित किया गया है??
(a) $KL
(b) #KL  
(c) $LK
(d) इनमे से कोई नहीं   
(e) #KU
Q11. “Rockstar Movie” को किस प्रकार कोडित किया गया है?? 
(a) $IL $NL 
(b) $LN $LI 
(c) #IL  $NL  
(d) इनमे से कोई नहीं 
(e) #LI  $NL   
Q12. ‘Mountain’ को किस प्रकार कोडित किया गया है??
(a) #NL
(b) $WN
(c) #NF
(d) #FN
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. ‘PRESENT’ को किस प्रकार कोडित किया गया है??
(a) $IK 
(b) $KI
(c) #IK
(d) #KI
(e) इनमे से कोई नहीं
Direction (14-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक व्यक्ति बिंदु X  से उत्तर दिशा में चलना शुरू करता है, 5 मीटर चलने के बाद वह बायें मुड़ता है और कुछ ओर दूर चलकर बिंदु Y पर पहुँचता है. इसके बाद वह 45 डिग्री दायें मुड़ता है और 13 मीटर चलकर बिंदु M पर पहुँचता है. बिंदु N, बिंदु Y से 5 मीटर पश्चिम में स्थित है.
Q14. बिंदु M और बिंदु N के मध्य सबसे कम दूरी कितनी है, यदि बिंदु M और N एक सीधी रेखा में स्थित है?
(a) 25मीटर 
(b) 15 मीटर
(c) 20 मीटर
(d) 12 मीटर
(e)  इनमे से कोई नहीं
Q15. X के सन्दर्भ में बिंदु M किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e)  इनमे से कोई नहीं



Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018 In Hindi: 2nd April | Latest Hindi Banking jobs_6.1