Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018:...

Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 14th April (In Hindi)

प्रिय पाठको,
Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 12th April
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Direction (1-5):  निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


छ: व्यक्ति P, Q, R, S, T और U छ: विभिन्न शहरों में रहते हैं अर्थात जयपुर, दिल्ली, आगरा, चंडीगढ़, श्रीनगर, और जोधपुर लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी एक बैठक के लिए गुरुगुराम और वे सभी एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. 


उन सभी की आयु विभिन्न है. P उस व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है जो जोधपुर से संबंधित व्यक्ति के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जो जोधपुर से संबंधित है वह U का निकटतम पडोसी नहीं है. सबसे छोटे व्यक्ति की आयु तैंतीस वर्ष है. R दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति से 5 वर्ष बड़ा है. Q जो की दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है वह चंडीगढ़ से संबंधित नहीं है. Q जो की S का निकटतम पडोसी नहीं है और वह पचपन वर्षीय व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो चंडीगढ़ में रहता है वह S के विपरीत बैठा है. वह व्यकित जो जयपुर से संबंधित है वह सबसे बड़ा नहीं है. T, सबसे छोटा नही है. R जो कि चौथा सबसे छोटा है वह श्रीनगर से संबंधित व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. चौथा सबसे बड़ा व्यक्ति सैंतीस वर्ष का है. R उस व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है जो जोधपुर से संबंधित है. R, चौथे सबसे बड़े व्यक्ति से केवल तीन वर्ष बड़ा है. वह व्यक्ति जो दिल्ली से संबंधित है वह  बावन वर्ष वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. T, U से छोटा है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति जयपुर में रहता है? 
(a) S
(b) T
(c) R
(d) P
(e) Q

Q2. P और सबसे छोटे व्यक्ति की आयु का योग क्या है?
(a) 107
(b) 92
(c) 88
(d) 72
(e) 73

Q3. कितने व्यक्ति जोधपुर से संबंधित व्यक्ति से बड़े हैं? 
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति आगरा से संबंधित व्यकित के विपरीत बैठा है?
(a) U
(b) S
(c) T
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति S के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: sum on 10 in 30 bat 65 soft 53 95 awake 55
चरण I:  awake sum on in 30 bat 65 soft 53 95 55 10
चरण II: awake soft sum on in bat 65 53 95 55 10 30 
चरण III: awake soft sum bat on in 65 95 55 10 30 53
चरण IV: awake soft sum bat on in 65 95 10 30 53 55
चरण V: awake soft sum bat on in 95 10 30 53 55 65
चरण VI: awake soft sum bat on in 10 30 53 55 65 95
चरण VI is the last चरण of the इनपुट. 


अब, निम्नलिखित प्रश्न निम्नलिखित इनपुट पर आधारित हैं.
इनपुट: tub 11 trust 24 36 is us flower 87 93 cup 63

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा अंत से दूसरा चरण है?
(a) चरण VI
(b) चरण V
(c) चरण IV
(d) चरण III
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. अंतिम लेकिन एक चरण में ‘is’ का स्थान क्या होगा?
(a) बाएं से सातवाँ
(b) दायें से छठा
(c) बाएं से छठा
(d) बायें से पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. चरण IV में कौन सा शब्द/संख्या दायें छोर से चौथा होगा?
(a) cup
(b) 11
(c) 24
(d) 93
(e) 63

Q9. कितने चरणों के बाद, शब्दों की आगे कोई व्यवस्था संभव नहीं है?
(a) पांच
(b) चार
(c) छ:
(d) सात
(e) आठ

Q10. कौन सा चरण निम्नलिखित आउटपुट देगा: ‘flower tub trust cup of is 11 24 36 63 87 93 ’?
(a) चरण IV
(b) चरण VI
(c) चरण II
(d) चरण V
(e) ऐसा कोई भी चरण नहीं होगा



Directions (11–15):  निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में, 


‘camels dessert in teaching’ को ‘ U3H  T3.5G   Y1M  S4T’ लिखा जाता है
‘work mirage water mostly’ को ‘W2P  U3V  V2.5I  U3B ’ लिखा जाता है
‘bright thing sun’ को ‘U3.5G  V2.5T  X1.5M’ लिखा जाता है
‘roller cycles success create’ को ‘U3I  U3H T3.5H U3V  ’ लिखा जाता है

Q11.  एक निश्चित कूट भाषा में, ‘V2.5S’ का कूट क्या होगा?
(a) crush
(b) rush
(c) thug
(d) prime
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12.  दी गई कूट भाषा में ‘skill’ का कूट क्या है?
(a) V3S
(b) V2.5S
(c) T3.5S
(d) V2S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13.  दी गई कूट भाषा में ‘garden’ का कूट क्या होगा?
(a) M5U
(b) U5.5M
(c) U3M
(d) U2M
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14.  दी गई कूट भाषा में ‘T3.5M’ का कूट क्या होगा?
(a) Joker
(b) Panther
(c) Grave
(d) Yard
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15.  ‘screwdriver’ का संभावित कूट क्या होगा?
(a) W2.5G
(b) W2V
(c) J2.5V
(d) P5.5I
(e) इनमें से कोई नहीं.




Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 14th April (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 14th April (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 14th April (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 14th April (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1