Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018:...

Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 12th April(HINDI)

प्रिय पाठको,
Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 12th April
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.





Direction (1-5):  निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति -T, U, V, W, X, Y और Z का समान सप्ताह में अलग-अलग दिन हुआ है, यह सप्ताह सोमवार से शुरू होकर रविवार को समाप्त होता है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. 
इनमें से प्रत्येक एक ईमारत के अलग-अलग तल अर्थात 17, 20, 15, 6, 13, 10 और 27 पर रहते है (परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो). ईमारत के अन्य सभी तल खाली है. इस ईमारत के तल की संख्या इस प्रकार दी गयी है कि इसमें सबसे नीचे के तल की संख्या 1 है, और उस से उपर के तल की संख्या 2 है और सबसे उपर के तल संख्या 27 है. W, Y के नीचे रहता है. सोमवार और शुक्रवार को जन्म लेने वाले व्यक्तियों के मध्य तालो की संख्या, उस तल-संख्या के समान है जिस पर सबसे बड़ा व्यक्ति रहता है. दो व्यक्तियों का जन्म, Y और छठे तल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य हुआ है. वह व्यक्ति जो छठे तल पर रहता है, Y से बड़ा है. वह व्यक्ति जिसका जन्म शुक्रवार को हुआ है उसके तल के नीचे नौ से अधिक तल स्थित है. वह व्यक्ति जो 17वें तल पर रहता है, का जन्म बुधवार को हुआ है. केवल दो व्यक्तियों का जन्म U और Z के मध्य हुआ है. वह व्यक्ति जो 17वें तल से उपर रहता है, उसका जन्म 17 वें तल पर रहने वाले व्यक्ति के ठीक बाद हुआ है. तीन व्यक्तियों का जन्म Y और W के मध्य हुआ है. V, छठे तल पर नहीं रहता है. बुधवार और शनिवार को जन्म लेने वाले व्यक्तियों के तलो की संख्या का योग 32 है. वह व्यक्ति जो 10 वें तल पर रहता है, केवल U से छोटा है. T का जन्म शुक्रवार के बाद हुआ है. तीसरे सबसे छोटे व्यक्ति की तल संख्या, Z और T के तल संख्या के योग के बराबर है. यहाँ केवल एक तल U और Z के मध्य स्थित है.
Q1. सबसे छोटे व्यक्ति और सबसे बड़े व्यक्ति के मध्य कितने तल स्थित है?
(a) तीन
(b) सात
(c) दस
(d) नौ
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन तीसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है?
(a)U
(b)Z
(c)X
(d)Y
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. कितने व्यक्ति Y और सबसे छोटे व्यक्ति के मध्य रहते है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन Z से बड़ा है?
(a)V
(b)Y
(c)दोनों V और Y
(d)W
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन विषम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है?
(a) U
(b) Y
(c) Z
(d) V
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित चिन्ह श्रृंखला का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 12th April(HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q6. उपरोक्त श्रृंखला में यदि सभी चिन्हों को हटा दिया जाता है, तो निम्न में से कौन सा तत्व बायें अंत से छठे स्थान पर स्थित है?
(a) N
(b) T
(c) K
(d) R
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. उपरोक्त श्रृंखला में कितने चिन्ह ऐसे है जिनके ठीक पहले चिन्ह स्थित है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. उपरोक्त श्रृंखला में दायें अंत से दुसरे, तीसरे, पांचवें, सातवें और बारहवें तत्व का केवल एक बार प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्दों का निर्माण किया जा सकता है.
(a) एक
(b) दो
(c) तीनT
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें अंत से आठवें स्थान पर स्थित है?
(a) 5
(b) +
(c) V
(d) ¸
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. उपरोक्त श्रृंखला में बायें से पांचवे और दायें से चौथे तत्व के मध्य कौन सा तत्व स्थित है?
(a) K
(b) 
(c) R
(d) 5
(e) %
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं. (सभी संख्या दो अंको की है.)
इनपुट: 36 duffer 12 kings 92 reserves 61 powered 57 rule
चरण I: 12 36 duffer kings 92 reserves 61 powered 57 rule
चरण II: 12 reserves 36 duffer kings 92 61 powered 57 rule
चरण III: 12 reserves 36 powered duffer kings 92 61 57 rule
चरण IV: 12 reserves 36 powered 57 duffer kings 92 61 rule
चरण V: 12 reserves 36 powered 57 duffer 61 kings 92  rule
चरण V उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये
इनपुट: 25 beatrix 16 commando 76 kiddo bill 64 double 56
Q11. पुन: व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) आठ
(b) पांच
(c) छ
(d) नौ
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. कौन सी चरण संख्या निम्न आउटपुट है?
इनपुट: 16 commando 25 double 56 kiddo 64 beatrix 76
(a)चरण V
(b) चरण III
(c) चरण VI
(d) चरण IV
(e) इस प्रकार का कोई चरण नहीं है
Q13. चरण III में, निम्नलिखित में से कौन ‘beatrix’ के स्थान का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) बायें से चौथे स्थान पर 
(b) बायें से छठे स्थान पर
(c) दायें से चौथे स्थान पर 
(d) दायें से दुसरे स्थान पर 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. चरण VI में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/संख्या दायें से सातवें स्थान पर स्थित है?
(a) Beatrix 
(b) 25
(c) 76
(d) double
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंत से पहला चरण है?
(a) 16 25 beatrix commando 76 kiddo bill 64 double 56 
(b) 16 commando 25 double 56 beatrix 64 kiddo 76 bill
(c) 16 commando 25 beatrix 56 double 64 76 kiddo bill
(d) 16 commando 25 double 56 kiddo 64 beatrix 76 bill
(e) इनमे से कोई नहीं



Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 12th April(HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_5.1     Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 12th April(HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 12th April(HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 12th April(HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_8.1