व्यक्तियों की एक निश्चित संख्या उत्तर की ओर उन्मुख एक पंक्ति में बैठे हैं। A, किसी एक अंतिम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। E और G के मध्य व्यक्तियों की संख्या, E और C के मध्य व्यक्तियों की संख्या से एक कम है। F और E के मध्य पांच से कम व्यक्ति नहीं बैठे हैं। A और F के मध्य सात व्यक्ति बैठे हैं। नौ से अधिक व्यक्ति B के दायें ओर नहीं बैठे हैं। C, B के दायें ओर चौथे स्थान पर बैठा है। G, C और E के दायें ओर है। A और D के मध्य व्यक्तियों की संख्या, C और E के मध्य व्यक्तियों की संख्या के समान है। B, F का एक पड़ोसी है। D, G के बायें ओर से 13 वें स्थान पर है।
Q1. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि X, D और B के ठीक मध्य में बैठा है, तो X के दायें ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. G के दायें ओर कितने यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q4. F के संदर्भ में C का स्थान क्या है?
(a) दायें ओर से तीसरा
(b) बायें ओर से तीसरा
(c) दायें ओर से दूसरा
(d) बायें ओर से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. दी गई व्यवस्था में उनके पदों के अनुसार निम्नलिखित में से चार एक समूह से संबंधित है, कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) E-C
(b) F-D
(c) C-B
(d) B-A
(e) E-G
Directions (6-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गए हैं। निर्धारित कीजिये कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये:
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q6. पवन, रमण से किस प्रकार संबंधित है?
I. पवन, रमण के पिता का ग्रैंडसन है।
II. रमन की कोई बहन नहीं है लेकिन उसके कई मित्र हैं और उसका प्रत्येक मित्र अपने संबंधित परिवार में इकलौता पुत्र है।
Q7. कार D के संदर्भ में कार A किस दिशा में है?
I. कार D, कार B के दक्षिण में है, जो कार C के पश्चिम में है।
II. कार A, कार B के दक्षिण-पूर्व में है।
Q8. प्रतिभा का जन्म किस वर्ष में हुआ था?
I. वर्तमान में प्रतिभा अपनी मां से 25 वर्ष छोटी है।
II. प्रतिभा का भाई, जो 1999 में पैदा हुआ था, अपनी माँ से 20 वर्ष छोटा है।
Q9. लड़कियों की एक पंक्ति में, A और S, क्रमश: दाएं छोर से नौवें स्थान पर और बायें छोर से 10 वें स्थान पर बैठे है। यदि वे अपने स्थान को आपस में बदलते हैं, अब A और S का स्थान क्रमशः दायें छोर से17 वें और बाएं छोर से 18 वें स्थान पर हैं। पंक्ति में कितनी लड़कियां हैं?
(a) 22
(b) 24
(c) 26
(d) 28
(e) 29
Q10. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान में क्या आएगा?
AD FJ LQ ?
(a) SU
(b) SV
(c) RU
(d) SY
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(i) P × Q का अर्थ है ‘P, Q की माँ है’।
(ii) P + Q का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’।
(iii) P ÷ Q का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’।
(iv) P – Q का अर्थ है ‘P, Q का भाई है’।
Q11. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है ‘M, R की नीस है’?
(a) M – T ÷ J – R
(b) T ÷ M – K÷R
(c) K– T ÷ M – R
(d) R + T ÷ M + K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है, ‘X, Y का मैटरनल ग्रैंडफादर है’?
(a) Y ÷ T ÷ X
(b) X ÷ T × Y
(c) X × T × Y
(d) X × T ÷ Y
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. व्यंजक ‘ S + U ÷ L x N ’ से, L, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) माँ
(c) आंट
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) अंकल
Q14. मोहन पश्चिम दिशा में चलना आरंभ करता है और 8 किमी चलता है, फिर वह दायें ओर मुड़ता है तथा 5 किमी चलता है, दुबारा दायें ओर मुड़ता है तथा 2.5 किमी चलता है और अंत में वह दायें ओर मुड़ता है, 5 किमी चलता है, तो मोहन अपने आरंभिक स्थान से किस दिशा में और कितनी दूरी पर है?
(a) 5 किमी पश्चिम
(b) 5.5 किमी पूर्व
(c) 5 किमी पूर्व
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 5.5 किमी पश्चिम
Q15. नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कथन: सभी फिजिक्स बायोलॉजी हैं
कुछ फिजिक्स मैथ हैं
कोई बायोलॉजी केमिस्ट्री नहीं हैं
निष्कर्ष: I. कुछ केमिस्ट्री मैथ हो सकते हैं
II. कुछ फिजिक्स केमिस्ट्री हैं
(a) केवल I अनुसार करता है
(b) केवल II अनुसार करता है
(c) या तो I या II अनुसार करता है
(d) न तो I न II अनुसार करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं