Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 26th August 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 23rd August 2018
Reasoning Questions for IBPS PO 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS PO और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

एक पुरुष सोमवार से रविवार (सोमवार से शुरू करते हुए रविवार तक) विभिन्न समय सारणी के अनुसार अपने ऑफिस जाता है. समय सरणी हैं: 7:30am, 8:30am, 8:45am, 9:30am, 10:30am, 10:45am और 11:30am. और समय सरणी विभिन्न क्रम में होनी चाहिए. समय सरणी क्रमागत दिनों में क्रमागत नहीं है. पुरुष शनिवार को 9:30am पर जाता है. बुधवार और रविवार की समय सरणी में 15 मिनट का अंतर है. शनिवार और बुधवार की समयसारणी में एक घंटे का अंतर है. 7:30am और 11:30am समय सारणी के मध्य दो दिन का अंतर है लेकिन दोनों ही समय सारणी शुक्रवार के लिए नहीं हैं. 

Q1. सोमवार और वीरवार की समय सरणी में कितना समय अंतर है?
(a) 1 घंटा
(b) 2 घंटा
(c) 3 घंटा
(d) 4 घंटा
(e) 5 घंटा

Q2. सोमवार को समय सरणी क्या है?
(a) 7:30 am
(b) 8:45 am
(c) 9:30 am
(d) 8:30 am
(e) 10:30 am

Q3. यदि समय सारणी को सोमवार से रविवार तक बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितनी समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं आएगा?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q4. व्यवस्थापन के अनुसार 10:30 से ठीक पहले कौन सी समय सारणी है?
(a) 8:30 am
(b) 10:00 am
(c) 11:30 am
(d) 9:30 am
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q5. यदि पुरुष वीरवार को 25 मिनट देरी से पहुचता है तो वह कितने बजे ऑफिस पंहुचा?
(a) 7:55 am
(b) 11:55 am
(c) 11:10 am
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं.

Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार में साथ सदस्य हैं और उनमें तीन विवाहित युग्म हैं. A, M का पिता है और K का ससुर है जो की L का ससुर है जो की J की पत्नी है जिसकी माँ N है. U, L के पति की दादी है.

Q6. J के संदर्भ में M का क्या संबंध है?
(a) पिता
(b) माँ
(c) आंट
(d) सास
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q7. M, K से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) ब्रदर-इन-लॉ
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता.

Q8. यदि J की आयु 23 वर्ष है तो A की संभावित आयु कितनी होगी?
(a) 30 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 25 वर्ष
(e) 22 वर्ष

Q9. शीर्ष से कबीर का स्थान 10वां है और नीचे से 18वां है. एक कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 27
(b) 28
(c) 29
(d) 30
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. सोनल को याद है कि य्सके भाई का जन्मदिन 15 जुलाई के बाद लेकिन 18 जुलाई के पहले आता है जबकि उसकी बहन को याद है कि उसके भाई का जन्मदिन 16 जुलाई के बाद लेकिन 19 जुलाई से पहले आता है. सोनल के भाई का जन्मदिन कब आता है?
(a) जुलाई 16
(b) जुलाई 18
(c) जुलाई 19
(d) जुलाई 17
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘noise loud is making politician’ को ‘su1 zo ti ra mot’ लिखा जाता है,
‘loud control election’ को ‘chi mot nic’ लिखा जाता है,
‘noise election false dreams’ को ‘fa nic ti yel’ लिखा जाता है,
‘fakes media dreams promises’ को ‘phi yel koo da’ लिखा जाता है
and ‘making media’ को ‘su1 phi’ लिखा जाता है.

Q11. दी गई कूट भषा में ‘politician’ का कूट क्या है?
(a) su1
(b) zo
(c) ra
(d) या तो zo या ra
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. ‘fa’ निम्नलिखित में से किसका कूट है?
(a) noise
(b) dreams
(c) election
(d) false
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा ‘making media control promises’ का कूट है?
(a) koo da phi chi
(b) phi su1 re chi
(c) ti da zo chi
(d) su1 phi chi pa
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से किसे ‘mot yel su1 phi’ द्वारा प्रदर्शित किया गया है?
(a) election is making dreams
(b) loud control dreams media
(c) making loud dreams media
(d) dreams election promises media
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा ‘world is overcome through making politician’ का कूट हो सकता है?
(a) nic zo su1 ra mot pic
(b) pic zo ra su1 vo bi
(c) su1 pic yel zo ra fa
(d) ti ra su1 chi mot zo
(e) इनमें से कोई नहीं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *