Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st October 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for IBPS Clerk 

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS PO और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.





Directions (1-5): ये प्रश्न निम्नलिखित पांच संख्याओं पर आधारित हैं।
714   927   175   593  398   


Q1. यदि सभी संख्याओं को आरोही क्रम में उनके अंकों के साथ लिखा जाता हैं, तो उनमें से कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी होगी?
(a) 927
(b) 593
(c) 714
(d) 175
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. यदि दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को सबसे छोटी संख्या के पहले अंक से विभाजित किया जाता है, तो अंतिम उत्तर क्या होगा?
(a) 2
(b) 1
(c) 4
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. यदि सभी संख्याओं को आरोही क्रम में उनके अंकों के साथ लिखा जाता हैं, तो उनमें से कौन सी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 175
(b) 593
(c) 398
(d) 714
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. यदि सभी संख्याओं को अवरोही क्रम में उनके अंकों के साथ लिखा जाता है, तो उनमें से कौन सी पांचवीं सबसे छोटी संख्या होगी? 
(a) 398
(b) 714
(c) 175
(d) 593
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. यदि प्रत्येक संख्या के अंतिम दो अंकों के जोड़ को 5 से गुणा किया जाता है और फिर अंक 1 से घटाया जाता है, तो संचालन करने के बाद, कितनी विषम संख्याएँ हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:  
आठ व्यक्ति अर्थात्: B, E, G, M, X, P, T और S हैं, जो एक संगठन में काम करते हैं। वे एक बेंच पर बैठे हैं और दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। वे अलग अलग ब्रांड के फोन अर्थात्: रेड्मी 4, लावा, कार्बन, एचटीसी, एमआई 4, मोटो, नोकिया और लेनोवो को पसंद करते हैं। मोटो पसंद करने वाला व्यक्ति, S के ठीक दायें ओर बैठा है, जो B के बायें ओर दूसरे स्थान पर एमआई4 पसंद नहीं करता। वह व्यक्ति जो अंतिम छोर पर बैठा है एचटीसी पसंद करता है। S कार्बन पसंद नहीं करता है। लावा पसंद करने वाला, एचटीसी पसंद करने वाले के दायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। S और M के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। G, एमआई4 पसंद करने वाले के बायें ओर चौथे स्थान पर बैठा है। B के दायें ओर केवल दो व्यक्ति हैं। M, एमआई4 पसंद नहीं करता है। रेड्मी4 पसंद करने वाला, एमआई4 के ठीक दायें ओर बैठा है। X, G का पड़ोसी है। लेनोवो पसंद करने वाला, E के ठीक दायें ओर बैठा है। P, E के दायें ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। 


Q6. निम्नलिखित में से कौन नोकिया का फोन पसंद करता है? 
(a) T
(b) S
(c) E
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. निम्नलिखित में से कौन E के दायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) B
(b) G
(c) T
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q8. निम्नलिखित में से कौन अंतिम बायें छोर पर बैठा है?
(a) T
(b) S
(c) E
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. यदि S, कार्बन से संबंधित है, G, एचटीसी से संबंधित है और तो B किससे संबंधित है? 
(a) एमआई4
(b) नोकिया
(c) मोटो
(d) रेड्मी4
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. निम्नलिखित में से कौन कार्बन फोन पसंद करता है? 
(a) X
(b) S
(c) E
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए – 
(i) P & Q का अर्थ है ‘P, Q की माँ है’।
(ii) P % Q का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’।
(iii) P $Q का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’।
(iv) P @ Q का अर्थ है ‘P, Q का भाई है’।


Q11. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है ‘A, B की नीस है’? 
(a) A @ T $J @ B
(b) T $A @ K @ B
(c) B @ T $A @ K
(d) B % T $A % K
(e) इनमे से कोई भी नहीं


Q12. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है ‘D, F का मैटरनल ग्रैंडफादर है’? 
(a) F $D $K 
(b) D $T & F
(c) D & T & F
(d) D & T $F
(e) इनमें से कोई नहीं


Direction (13-15): एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं ।
इनपुट- every 82 43 station 16 train railway 77
चरण I – tsbjo every 43 station 16 railway 77 83
चरण II- subujpo tsbjo every 43 16 railway 83 76
चरण III- rbjmxbz subujpo tsbjo every 16 83 76 42
चरण IV- ewfsz rbjmxbz subujpo tsbjo 83 76 42 17 


इनपुट- 52 reverse 21 enter 93 67 forward pause


Q13. परिणाम क्या होगा यदि चरण III के बाएं छोर से पहली संख्या को चरण III के दाएं छोर से चौथी संख्या से जोड़ा गया है?
(a)45
(b)73
(c)86
(d)68
(e)इनमें से कोई नहीं


Q14. दिए गए इनपुट का तीसरा चरण क्या होगा?
(a)चरण III- 21 fpsxbse pbvtf rfwfstf enter 92 66 53
(b)चरण III- fpsxbse pbvtf 66 53 rfwfstf 21 enter 92
(c)चरण III- fpsxbse pbvtf rfwfstf 21 enter 92 66 53
(d)चरण III- fpsxbse pbvtf 21 enter 92 66 53rfwfstf
(e)इनमें से कोई नहीं


Q15. निम्नलिखित में से कौन सा चरण III में बाएं छोर से छठे के बायें ओर चौथा होगा?
(a)rfwfstf
(b)enter
(c)52
(d)pbvtf
(e)इनमें से कोई नहीं

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1