Latest Hindi Banking jobs   »   Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज...

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March

Topic: Puzzle, Miscellaneous, Coding-decoding

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति सप्ताह के सात विभिन्न दिनों पर डांस क्लास में भाग लेते हैं (सप्ताह सोमवार से आरम्भ होता है)। उनमें से प्रत्येक विभिन्न डांस अर्थात् कथक, सालसा, फोक, भरतनाट्यम, कथकली, कुचिपुड़ी और हिप-हॉप पसंद करते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।
P कथकली पसंद करता है और बुधवार को क्लास में भाग लेता है। P और J के मध्य एक व्यक्ति क्लास में भाग लेता है। सालसा डांस पसंद करने वाला व्यक्ति शुक्रवार को क्लास में भाग लेता है। सालसा पसंद करने वाले व्यक्ति और कथक पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति क्लास में भाग लेते हैं। J और F के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति क्लास में भाग लेते हैं। G रविवार को क्लास में भाग लेता है। कुचिपुड़ी डांस पसंद करने वाला व्यक्ति, फोक डांस पसंद करने वाले व्यक्ति से पहले और हिप-हॉप डांस पसंद करने वाले व्यक्ति के बाद क्लास में भाग लेता है। J हिप-हॉप डांस पसंद नहीं करता है। M, E से पहले क्लास में भाग लेता है। L हिप-हॉप डांस पसंद करता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन सालसा डांस पसंद करता है?
(a) P
(b) M
(c) E
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति कुचिपुड़ी डांस पसंद करता है?
(a) E
(b) F
(c) L
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. फोक डांस पसंद करने वाले व्यक्ति और P के मध्य कितने व्यक्ति क्लास में भाग लेते हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) एक
(e) कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन सत्य है?
(a) M- हिप-हॉप
(b) L-सालसा
(c) E-कुचिपुड़ी
(d) G-भरतनाट्यम
(e) कोई सत्य नहीं है

Q5. भरतनाट्यम पसंद करने वाले व्यक्ति से पहले कितने व्यक्ति क्लास में भाग लेते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) चार

Q6. यदि संख्या 67459138 में, संख्या के पहले पांच अंकों में से 3 घटाया जाता है और शेष अंकों में 1 जोड़ा जाता है, तो नई निर्मित संख्या में कितने अंकों का दोहराव होगा?
(a) चार
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) दो

Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए-
GJ11 MO16 RT21 ?
(a) WX26
(b) VX25
(c) WY26
(d) VY26
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. शब्द “ENDURANCE” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य शब्द में उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q9. रवि पंक्ति के बाएं छोर से 22 वें स्थान पर है और हनी पंक्ति के दाएं छोर से 32 वें स्थान पर है। यदि वे आपस में अपने स्थान बदल लेते हैं तो रवि बाएं छोर से 21 वें स्थान पर हो जाता है। उनके मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. J, K, L, M और N में से, प्रत्येक विभिन्न भार के हैं। L का भार, K से अधिक है। M का भार, J से अधिक और N से कम है। K सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। M, L से हल्का नहीं है। इनमें से कौन तीसरा सबसे भारी व्यक्ति है?
(a) J
(b) L
(c) K
(d) M
(e) N

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूटभाषा में,
‘police citizenship act protest’ को ‘ri ct ci hs’ के रूप में लिखा जाता है,
‘during protest medical relative’ को ‘kp lm ts ri’ के रूप में लिखा जाता है,
‘relative medical kept others’ को ‘rs kp ve lm’ के रूप में लिखा जाता है,
‘police act science kept’ को ‘nc ct ci rs’ के रूप में लिखा जाता है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘police relative act’ के लिए कूट हो सकता है?
(a) kp ct rs
(b) ve ci kp
(c) ct ci rs
(d) ct kp ci
(e) या तो (c) या (d)

Q12. ‘Citizenship’ के लिए क्या कूट है?
(a) ci
(b) ct
(c) ri
(d) hs
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘Science’ के लिए क्या कूट है?
(a) rs
(b) ct
(c) nc
(d) ve
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. ‘Police’ के लिए क्या कूट है?
(a) ct
(b) ci
(c) ri
(d) nc
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q15. ‘lm’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) Medical
(b) Relative
(c) Kept
(d) या तो (a) या (c)
(e) या तो (a) या (b)

Solutions:

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S6. Ans.(e)
Sol. Original number- 67459138
Obtained number- 34126249

S7. Ans.(c)
S8. Ans.(a)
Sol. (AC, AD)

S9. Ans(c)

S10. Ans(b)
N > M > L > K > J

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

FILE

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023