Topic: Practice Set
Direction (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
छह व्यक्ति विभिन्न प्रकार की पुस्तक पढ़ते है और पढ़ी गई पुस्तकों की संख्या के अनुसार बाएं से घटते क्रम में व्यवस्थित किया गया हैं। A, 8 पुस्तकों को पढ़ने वाले व्यक्ति से ठीक अधिक पुस्तक पढ़ता है। E, A से अधिक पर B से कम पुस्तक पढ़ता है।D, C से अधिक पुस्तक पढ़ता है। 8 पुस्तक पढ़ने वाले व्यक्ति से केवल एक व्यक्ति से केवल एक व्यक्ति कम पुस्तक पढ़ता है। D, A से अधिक लेकिन B से कम पुस्तक पढ़ता है। F, D से कम पुस्तक पढ़ता है, D जो 25 पुस्तक पढ़ता है। D से अधिक पुस्तक पढ़ने वाले व्यक्तिओं की संख्या, F से कम पुस्तक पढ़ने वाले व्यक्तिओं की संख्या से एक अधिक है। D, E से अधिक पुस्तक पढ़ता है। A, D से 8 पुस्तक कम पढ़ता है।
Q1. E के द्वारा पढ़ी गयी पुस्तक की संभावित संख्या कितनी है?
(a) 18
(b) 26
(c) 15
(d) 12
(e) 10
Q2. E से अधिक पुस्तकें पढ़ने वाले कितने व्यक्ति हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) चार
(d) पांच
(e) तीन
Q3. A और D द्वारा पढ़ी गई पुस्तकों की संख्या का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 33
(b) 40
(c) 38
(d) 44
(e) 42
Directions (4-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
आठ बॉक्स एक दूसरे के ऊपर रखे जाते हैं। पांच से अधिक बॉक्स, बॉक्स P के ऊपर रखे जाते हैं। बॉक्स D को बॉक्स R के ठीक ऊपर रखा जाता है और बॉक्स G के ठीक नीचे रखा जाता है। बॉक्स R और बॉक्स Z के बीच में दो बॉक्स रखे जाते हैं। बॉक्स N को बॉक्स Z से नीचे रखा जाता है और बॉक्स L के ऊपर रखा जाता है। बॉक्स T, बॉक्स L के नीचे रखा जाता है लेकिन ठीक नीचे नहीं। बॉक्स R के नीचे कम से कम चार बॉक्स रखे जाते हैं।
Q4. इनमें से कौन सा सही नहीं है?
(a) बॉक्स P को बॉक्स T के ऊपर रखा जाता है
(b) बॉक्स T को सबसे नीचे स्थान में रखा जाता है
(c) बॉक्स L के नीचे दो बॉक्स रखे गए हैं
(d) बॉक्स R को बॉक्स L के ठीक ऊपर रखा जाता है
(e) सभी गलत हैं
Q5. बॉक्स G के नीचे रखे बॉक्स की संख्या _______ के ऊपर रखे बॉक्स की संख्या के समान है।
(a) N
(b) L
(c) P
(d) R
(e)इनमें से कोई नहीं
Q6. बॉक्स Z के ऊपर कितने बॉक्स रखे जाते हैं
(a)दो
(b)तीन
(c)कोई नहीं
(d)पांच
(e)चार
Q7. बॉक्स N और बॉक्स P के बीच कौन सा बॉक्स रखा जाता है?
(a) L
(b) T
(c) Z
(d) R
(e)इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि बॉक्स P बॉक्स L से संबंधित है, तो बॉक्स N, बॉक्स R से संबंधित है, तो उसी प्रकार बॉक्स G, _________ से संबंधित है?
(a) D
(b) Z
(c) R
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘AMALGAMATE ’शब्द में कितने युग्म हैं, जिनमें शब्द में से प्रत्येक के बीच में उतने ही अक्षर हैं, जितने अंग्रेजी वर्णमाला (आगे और पीछे दोनों दिशाओं से) के बीच में है?
(a)एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q10. एक निश्चित कूटभाषा में “MONDAY” को “NPMCBZ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और “SUNDAY” को “TVMCBZ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो शब्द “FRIDAY” का कौन-सा कूट है?
(a) ESHCBZ
(b) GSHCBZ
(c) FSHDBZ
(d) ESICBZ
(e) EQHCBZ
Q11. शब्द “THROUGHOUT” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए?
(a) MN12
(b) OP11
(c) NO12
(d) NM12
(e) NP11
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा प्रतीक दिए गए व्यंजक में क्रमशः चिह्न ($) और (*) के लिए प्रतिस्थापित करना चाहिए ताकि व्यंजक Q≥M और F<N निश्चित रूप से सत्य हो?
Q≥E=S$M<N=I>O*D>F
(a) >,=
(b) =,>
(c) ≤, =
(d) >, ≤
(e) =, <
Q14. निम्नलिखित में से कौन निश्चित रूप से सत्य नहीं होगा यदि दिया गया व्यंजक W>H<U=S≥K>D≤L=F>E>G निश्चित रूप से सत्य है?
(a) U>D
(b)S>H
(c) F>D
(d) L>G
(e) कोई सत्य नहीं है
Q15. एक व्यक्ति को मंच पर दिखाते हुए, करण ने कहा, “वह मेरी पत्नी की डॉटर-इन-लॉ का इकलौता बेटा है। मंच पर मौजूद व्यक्ति करण से किस प्रकार संबंधित है?
(a) कजन
(b) भाई
(c) बेटा
(d) ग्रैंडसन
(e) नेफ्यू
Solutions:
S11. Ans.(a)
Sol. GH, TU, RT
S12. Ans.(d)
S13. Ans.(b)
S14. Ans.(c)
S15. Ans.(d)