Latest Hindi Banking jobs   »   Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज...

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March

Topic: Practice Set

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति J, K, L, M, N, O और P आठ तल की इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 है, और शीर्ष तल की संख्या 8 है लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। इनमें से एक तल खाली है।
L और O के मध्य तीन तल हैं, O जो तल 4 के नीचे विषम संख्या वाले तल पर रहता है। J खाली तल के ठीक ऊपर रहता है। J और M के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। L, O के ऊपर रहता है। J विषम संख्या वाले तल पर रहता है। खाली तल L के तल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं है। K, M के तल के ठीक ऊपर रहता है। K और N के बीच दो से अधिक तल हैं। P, N के ऊपर रहता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन 5वें तल पर रहता है?
(a) K
(b) M
(c) O
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन खाली तल के ठीक नीचे रहता है?
(a) P
(b) K
(c) L
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. N निम्नलिखित में से किस तल पर रहता है?
(a) तीसरे
(b) चौथे
(c) पाँचवें
(d) सातवे
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. L और M के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) पांच
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन L के ठीक ऊपर रहता है?
(a) P
(b) O
(c) N
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए।
एक निश्चित कोड भाषा में,
‘abroad return happy start’ को ‘mt gu hb st’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
‘return justice dispute peace’ को ‘tk hb da pu’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
‘dispute abroad decide verdict’ को ‘nh pt tk gu’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
‘peace special happy dispute’ को ‘da st rx tk’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।

Q6. दी गई कूट भाषा में, कूट ‘pt’ का अर्थ क्या है?
(a) या तो ‘abroad’ या ‘happy’
(b) start
(c) dispute
(d) या तो ‘verdict’ या ‘decide’
(e) special

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘peace’ के लिए कूट क्या है?
(a) tk
(b) rx
(c) st
(d) da
(e) विकल्प के रूप में दिए गए विकल्पों के अलावा

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘return’ के लिए कूट क्या है?
(a) nh
(b) hb
(c) gu
(d) pu
(e) rx

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘peace justice’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) ve bd
(b) da nh
(c) nh ve
(d) pu da
(e) mt da

Q10. यदि दी गई कूट भाषा में ‘dispute Happy home’ को ‘aj tk st’ लिखा जाता है, तो ‘home Justice start’ का कूट क्या होगा?
(a) aj gu nh
(b) pu aj mt
(c) nh mt pu
(d) mt da aj
(e) aj hb pu

Directions (11-15): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध को दर्शाया गया है। कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं।
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं

Q11.कथन: E ≤ F > C ≥ B; F < K≤ T; T ≤ D > H
निष्कर्ष: I. E<K
II.K<H

Q12.कथन: M>N<P≥ B; S< B≤ T; K >G ≤ S
निष्कर्ष: I. P>S
II.B>S

Q13.कथन: M<N>X= B; N≤ T=O; T >G ≤ S
निष्कर्ष: I. M>T
II.M≤O

Q14.कथन: W<X=Y>Z; B=C≤X; A=Y≥U
निष्कर्ष: I.X>U
II.A≤Y

Q15.कथन: Q ≥ S, P≤X; E ≤ X = V < S
निष्कर्ष: I.P ≤E
II. P>V

Solutions:

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions: (11-15):
S11. Ans. (a)
Sol. I. E<K (True) II.K<H(False)

S12. Ans. (e)
Sol. I. P>S (True) II.B>S(True)

S13. Ans. (d)
Sol. I. M>T (False) II.M≤O (False)

S14. Ans. (d)
Sol. I.X>U(False) II.A≤Y(False)

S15. Ans. (d)
Sol. I.P ≤E (False) II. P>V (False)

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

FILE

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023