प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5):निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ विदेशी A, B, C, D, P, Q, R और S एक आठ मंजिला ईमारत के अलग-अलग तल पर उपर से नीचे की ओर रहते है. इस ईमारत की भूलत की संख्या 1 है और सबसे उपर के तल की संख्या- 8 है. इन सभी के पास अलग-अलग मुद्रा है अर्थात. डॉलर, यूरो, येन, रूबल, रियाल, फ्रैंक, वोन और पेसो परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
D के पास वोन मुद्रा है और वह सम संख्या वाले तल पर रहता है परन्तु चौथे तल से उपर रहता है. दो व्यक्ति D और Q के मध्य रहते है, Q के पास यूरो है. Q, तल संख्या-4 के नीचे रहता है. केवल एक व्यक्ति Q और P के मध्य रहते है, P के पास पेसो है. यहाँ दो तल का अंतर पेसो मुद्रा वाले व्यक्ति और रियाल मुद्रा वाले व्यक्ति के मध्य स्थित है. S के पास रियाल है और वह Q के ठीक उपर नहीं रहता है. R एक सम संख्या वाले तल पर रहता है. वह व्यक्ति जिसके पास रूबल है, R के ठीक नीचे रहता है. वह व्यक्ति जिसके पास पेसो है, डॉलर वाले व्यक्ति के ठीक उपर रहता है. R के पास फ्रैंक नहीं है. यहाँ एक तल का अंतर A और P के मध्य स्थित है. A, P के तल के उपर तल पर रहता है. C सम संख्या वाले तल पर रहता है. S, दुसरे तल पर नहीं रहता है.
Q1. A के पास कौन सी मुद्रा है?
(a) रियाल
(b) वोन
(c) फ्रैंक
(d) पेसो
(e) येन
Q2. निम्नलिखित में से किसके पास येन मुद्रा है?
(a) C
(b) Q
(c) R
(d) B
(e) A
Q3. निम्नलिखित में से कौन B के ठीक नीचे रहता है?
(a) R
(b) Q
(c) C
(d) P
(e) कोई नहीं.
Q4. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करता है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) P
(b) S
(c) D
(d) R
(e) C
Q5. R निम्न में से किस तल पर रहता है?
(a) पहले
(b) दुसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions (6-10): एक संगठन में अधिकारियों के चयन के लिए मापदंड निम्नलिखित हैं.
उम्मीदवार को चाहिए–
(i) प्रथम श्रेणी में कम से कम 60% अंकों के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो.
(ii) कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण की हो.
(iii) कंप्यूटर साइंस में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री कोर्स पूरा किया हो.
(iv) 1.7.2008 के अनुसार 21 वर्ष से कम आयु और 30 वर्ष से अधिक न हो.
अगर कोई उम्मीदवार उपर्युक्त सभी मापदंड को संतुष्ट करता है, अपवाद.
1. उपरोक्त (ii) में, लेकिन एक स्नातकोत्तर है, मामले को प्रबंध निदेशक (एमडी) को भेजा जा सकता है.
2. उपरोक्त (iii) में, परन्तु कंप्यूटर विज्ञान, अध्ययन पाठ्यक्रम के विषयों में से एक है, मामले को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को भेजा जा सकता है.
नीचे दिए गए प्रश्नों में से प्रत्येक में, उम्मीदवार की जानकारी दी गई है. आपको प्रदान की गई जानकारी और ऊपर दिए गए मानदंड और शर्तों के आधार पर निम्नलिखित पांच निर्णय लेने होंगे. आप प्रत्येक प्रश्न में दी गई जानकारी के अलावा कुछ भी नहीं मान सकते हैं. ये सभी मामलों 01.07.2008 को आपको दिए गए हैं. आपको प्रत्येक प्रश्न के जवाब को निम्नानुसार चिन्हित करके अपने फैसले का संकेत करना होगा.
उत्तर दीजिये
(a) यदि मामला एमडी को भेजा जाना है
(b) यदि मामला सीईओ को भेजा जाना है
(c) यदि उम्मीदवार का चयन किया जाए
(d) यदि कोई निर्णय लेने के लिए जानकारी अपर्याप्त है
(e) यदि उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाता है
Q6. सौम्या ने प्रथम श्रेणी में 64% अंको के साथ B.Sc पास किया है. उन्होंने प्रथम श्रेणी में 70% अंकों के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की थी. उन्होंने ‘बी’ ग्रेड के साथ कम्प्यूटर साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स भी पूरा किया है. उनकी जन्म तिथि 23.9.1984 है.
Q7. आफ़रीन ने बीए 58% अंकों के साथ पास किया है. उन्होंने प्रथम श्रेणी में 76% अंको के साथ इंटरमीडिएट पास किया है. उसने दिसंबर 2007 में 25 साल की आयु पूरी कर ली है. उसने एक कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया है.
Q8. विमल ने प्रथम श्रेणी में 85% अंकों के साथ इंटरमीडिएट और बीए 57% अंको के साथ द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की है. उन्होंने हाल ही में एक कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया है. उनकी जन्म तिथि 26.4.1982 है
Q9. सुधीर ने 2003 में 85% अंकों के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा और 2006 में बीएससी डिग्री 69% अंकों के साथ पास की है. उन्होंने बीएससी डिग्री में एक विषय के रूप में कंप्यूटर विज्ञान का अध्ययन किया है. उनकी जन्म तिथि 17.9.1984 है.
Q10. शामली ने बीए स्नातक द्वितीय श्रेणी में 56% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है. उन्होंने इंटरमीडिएट द्वितीय श्रेणी में 59% अंकों के साथ पास किया था. उन्होंने 56% अंकों के साथ कम्प्यूटर डिप्लोमा भी पूरा किया. उनकी जन्म तिथि 11.5.1982 है.
Directions (11-15): नीचे दिए प्रश्नों में में तीन कथन दिए गए है जिनका अनुसरण तीन निष्कर्ष संख्या I, II और III द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से कथन का अनुसरण करता है.
Q11. कथन:
कुछ बुक टेबल है.
कोई टेबल चेयर नहीं है.
सभी चेयर वुड है.
निष्कर्ष:
I. कोई बुक चेयर नहीं है.
II. कुछ टेबल वुड है.
III. कोई चेयर टेबल नहीं है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. कथन:
कुछ कैट डॉग है.
कुछ डॉग रेट है.
सभी रेट काऊ है.
निष्कर्ष:
I. कुछ डॉग काऊ है.
II. सभी काऊ के कैट होने की संभावना है.
III. सभी कैट के रेट होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल I और II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसार करते है
(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
Q13. कथन:
कुछ पेपर पेन है.
सभी पेन पेंसिल है.
कुछ पेंसिल कॉपी है.
निष्कर्ष:
I. कुछ पेपर कॉपी है.
II. कुछ पेपर पेंसिल है.
III. कुछ पेन कॉपी है.
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) दोनों I और III अनुसरण करता है
(c) केवल II और III अनुसरण करता है
(d) सभी I, II और III अनुसरण करता है
(e) कोई भी अनुसार नहीं करता है
Q14. कथन:
सभी काऊ डियर है.
कुछ डियर कैमल है.
कुछ गोट डियर है.
निष्कर्ष:
I. कुछ गोट कैमल है.
II. कुछ काऊ कैमल है.
III. कोई गोट कैमल नहीं है.
(a) केवल I और II अनुसरण करता है
(b) या तो I और III अनुसरण करता है
(c) केवल II और III अनुसरण करता है
(d) केवल II अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. कथन:
सभी ब्लू पिंक है.
कुछ पिंक रेड है.
सभी रेड येलो है.
निष्कर्ष:
I. सभी ब्लू के येलो होने की संभावना है.
II. कुछ पिंक येलो है.
III. कुछ पिंक ब्लू है.
(a) सभी अनुसरण करते है
(b) केवल II और III अनुसरण करते है
(c) केवल I और III अनुसरण करते है
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
You May also like to Read: