Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions in hindi for SBI...

Reasoning Questions in hindi for SBI Clerk Exam 2018

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions Based on  Puzzle for SBI Clerk
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F और G सात विद्यार्थी हैं. वे विभिन्न अखबार पढ़ते हैं, अर्थात The Hindu, Economic Times और The Pioneer. एक  अखबार को कम से कम दो विद्यार्थियों द्वारा पढ़ा जाता है. उनमें से प्रत्येक का पसंदीदा विषय है, अर्थात पर्यावरण, शिक्षा, विज्ञान, व्यापार, खेल, जीवन शैली और मनोरंजन, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
B को खेल विषय पसंद है और वह The Pioneer नहीं पढता है. वह व्यक्ति जिसे मनोरंजन पसंद है वह और E एक ही अखबार पढ़ते हैं. C को शिक्षा विषय पसंद है और वह और G एक ही अखबार पढ़ते हैं. D केवल उस व्यक्ति के साथ Economic Times पढता है जिसे पर्यावरण विषय पसंद है. G को न तो Economic Times न ही The Pioneer पसंद है. F को मनोरंजन विषय पसंद नहीं है. G को न तो व्यापार न ही विज्ञान विषय पसंद है. D को व्यपार विषय पसंद नहीं है. E को पर्यावरण विषय पसंद नहीं है

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा समूह The Hindu पढता है?
(a) B, G
(b) A, B, C
(c) B, C, G
(d) D, G, B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. विज्ञान विषय किसे पसंद है?
(a) A
(b) G
(c) F
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. A को निम्नलिखित में से कौन सा विषय पसंद है?
(a) विज्ञान
(b) मनोरंजन
(c) पर्यावरण
(d) या तो मनोरंजन या लाइफस्टाइल
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा समूह सही है?
(a) A–मनोरंजन–The Pioneer
(b) G–पर्यावरण–The Pioneer
(c) B–खेल–Economic Times
(d) D–विज्ञान–The Hindu
(e) कोई सत्य नहीं है

Q5. पर्यावरण का विषय किसे पसंद है?
(a) G
(b) A
(c) E
(d) C
(e) F

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ विद्यार्थी A, B, C, D, E, F, G और H दिल्ली में बैंक कोचिंग क्लासेस में पढ़ते हैं. वे सभी फरवरी और मार्च के महीनों में विभिन्न तिथियों पर छुट्टी लेने का निर्णय लेते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. प्रत्येक महीने में, वे 8, 17, 19  और 21 को छुट्टी लेंगे. दी गई तिथियों पर केवल एक ही विद्यार्थी छुट्टी लेगा. 
A दिए गए किसी महीने में या तो 17 या 19 को छुट्टी लेगा. A और H के मध्य तीन विद्यार्थी छुट्टी लेंगे. दो विद्यार्थी H और B के मध्य छुट्टी लेंगे. एक विद्यार्थी B और G के मध्य छुट्टी लेगा. G दिए गए किसी महीने में या तो 19 या 21 को छुट्टी लेगा. तीन विद्यार्थी G और C के मध्य छुट्टी लेंगे. दो विद्यार्थी C और F के मध्य छुट्टी लेंगे. दो विद्यार्थी E और D के मध्य छुट्टी लेंगे. D 8 मार्च को छुट्टी नहीं लेगा.

Q6.निम्नलिखित में से कौन 17 मार्च को छुट्टी लेगा?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. F और C के मध्य कितने विद्यार्थी छुट्टी लेंगे? 
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन 19 मार्च को छुट्टी लेगा?   
(a) E
(b) B
(c) A
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. यदि F, E से संबंधित है और D, B से संबंधित है, उसी प्रकार H निम्नलिखित में से किस से संबंधित है? 
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. H निम्लिखित में से किस दिन छुट्टी लेगा?   
(a) 17th मार्च
(b) 17th फ़रवरी
(c) 19th मार्च
(d) 19th फ़रवरी
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-13): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। 
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II मिलाकर पर्याप्त नहीं हैं, और प्रश्न का उत्तर देने के लिए अतिरिक्त डाटा की आवश्यकता है 
(e)      यदि कथन I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए एकसाथ आवश्यक हैं

Q11. बिंदु B के संदर्भ में बिंदु A किस दिशा में है?
I. A, C के पूर्व में है, जो कि B के उत्तर में है.
II. D, B के पूर्व में है और A के दक्षिण-पूर्व में है.

Q12. M, O से किस प्रकार संबंधित है?
I. K, A कि पुत्री है, और B, M की पुत्री है.
II. K, B की माँ है जो की O की बहन है.

Q13. पांच मित्र P, Q, R, S और T उत्तर की ओर मुख करके बैठा है. Q के संदर्भ में R का स्थान क्या है?
I. Q दोनों भुजा से बीच में है और S पंक्ति के अंतिम छोर पर है.
II. P दोनों Q और T के आसान्न बैठे हैं. P, Q के बाएं नहीं बैठा है.

Q14. एक कक्षा में पैंतीस विद्यार्थी हैं. लड़कियों में सुमन का तीसरा स्थान है. अंत का लड़कों में पांचवां स्थान है. सुमन कक्षा में अमित से एक स्थान नीचे है. कक्षा में कोई भी दो विद्यार्थी एक ही स्थान पर नहीं है. कक्षा में अमित का स्थान क्या है?
(a) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(b) 5वां
(c) 8वां
(d) 7वां
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. 45 विद्यार्थियों की एक कक्षा में रोहित का बाएं से 29वां स्थान है और रमण का दायें से 36वां स्थान है, तो उनके मध्य कितने विद्यार्थी बैठे हैं?
(a) 19
(b) 17
(c) 16
(d) 20
(e) 18

Answers will be uploaded soon



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *