Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions In Hindi for IBPS...

Reasoning Questions In Hindi for IBPS Clerk Prelims 2017

प्रिय पाठको,
 Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 

Direction(1-5).निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये—
एक निश्चित कूट भाषा में, 
‘ze lo ka gi’ को ‘must save some money’ के रूप में कोडित किया गया है, 
fe ka so ni’ को ‘he made good money’ के रूप में कोडित किया गया है, 
‘ni lo da so’ को ‘he must be good’ के रूप में कोडित किया गया है और 
‘we so ze da’ को ‘be good save grace’ के रूप में कोडित किया गया है.

1. ‘grace be money’, के लिए _______________ कोड होगा?
(a) ka da fe
(b) we ka so
(c) ja da we
(d) ka we da
(e) ja ka ze
2. ‘some’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) gi
(b) lo
(c) ze
(d) ka
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
3. ‘so’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) good
(b) save
(c) grace
(d) be
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
4. ‘must’ के लिए क्या कोड़ प्रयुक्त है?
(a) da
(b) lo
(c) sa
(d) ni
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
5. ‘grace’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त किया गया है?
(a) ze
(b) da
(c) so
(d) we
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये—
सात कारों में से एक सेंट्रो, रिट्ज, मारुति, एम्बेसडर, मर्सिडीज, क्वालिस और वैगनआर पर्यटकों के साथ सोमवार से शुरू होने वाले सप्ताह और रविवार को समाप्त होने वाले सप्ताह को हिल स्टेशन लेके जाती है. एम्बेसडर, गुरुवार को लेके जाती है. क्वालिस, रिट्ज के ठीक अगले दिन पर्यटकों को लेकर जायेगा. क्वालिस  न तो मंगलवार को न ही शनिवार को जायेगा. केवल एक कार, एम्बेसडर और मारुती के मध्य जाएगी. दो कार, सेंट्रो और रिट्ज के मध्य जायेंगी. वैगनआर न तो सोमवार न ही रविवार को जायेगा.
6. निम्नलिखित में से किस दिन मर्सिडीज जायेगी?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरुवार
(e) शुक्रवार
7.कितनी कारें मारुती और रिट्ज के मध्य जायेंगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
8.निम्नलिखित में से कौन सी कार शनिवार को जायेगी?
(a) मारुती
(b) वैगनआर
(c) रिट्ज
(d) सेंट्रो
(e) मर्सिडीज
9.निम्नलिखित में से किस दिन वैगनआर जायेगी?
(a)मंगलवार
(b) बुधवार
(c) गुरुवार
(d) शुक्रवार
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
10.यदि एक निश्चित आधार पर वैगनआर का संबंध रिट्ज से है और मर्सिडीज का संबंध मारुती से है, तो समान पैटर्न में एम्बेसडर का संबंध किस से होगा?
(a) सेंट्रो
(b) वैगनआर
(c) मर्सिडीज
(d) क्वालिस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, दिए गए प्रत्येक कथन को सत्य मानना है, ज्ञात कीजिये कि दिए गए निष्कर्षो I, II, III और IV में से कौन निश्चित रूप से सत्य है, आपका उत्तर इसी के अनुसार होगा. 
11.कथन: R < K > D = V < M
निष्कर्ष: I. R < D
II. V < R
III. D = M
IV. M > D
(a) कोई भी सत्य नहीं है 
(b) केवल III सत्य है 
(c) केवल IV सत्य है
(d) केवल या तो III या IV सत्य है 
(e) केवल या तो III या IV और II सत्य है 
12.कथन: F > N > W < Y < T 
निष्कर्ष: I. F > W
II. T > N 
III. N > Y
IV. T > W
(a) केवल I और III सत्य है 
(b) केवल I और IV सत्य है 
(c) केवल II और III सत्य है 
(d) केवल I, II और IV सत्य है 
(e) इनमे से कोई नहीं 
13.कथन: B > T < R > F = K
निष्कर्ष: I. B > R
II. F < T
III. R > K
IV. K < T
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है 
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है 
(e) केवल IV सत्य है 
14.कथन: J = F < N > H > G
निष्कर्ष: I. G < N
II. N > J
III. H < J
IV. J < G
(a) केवल I और II सत्य है 
(b) केवल I, II and III सत्य है 
(c) केवल II, III and IV सत्य है 
(d) सभी I, II, III और I सत्य है 
(e) इनमे से कोई नहीं 
15.कथन: D < T = R > M > K
निष्कर्ष: I. R = D
II. R > D
III. K < T
IV. M < T
(a) केवल या तो I या II सत्य है 
(b) केवल III और IV सत्य है 
(c) केवल या तो I या II और III सत्य है 
(d) केवल या तो I या II और IV सत्य है 
(e) इनमे से कोई नहीं








Reasoning Questions In Hindi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1