प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ आठ बॉक्स अर्थात. W, R, T, Y, U, O, P और A है. यह सभी बॉक्स उपर से नीचे की ओर व्यवस्थित किये गए है.
यहाँ चार बॉक्स Y और A के मध्य स्थित है. केवल एक बॉक्स A और W के मध्य स्थित है. यहाँ तीन बॉक्स W और O के मध्य स्थित है. चार से अधिक व्यक्ति Y और P के मध्य स्थित है. यहाँ R और T के मध्य उतने ही बॉक्स स्थित है जितने T और O के मध्य स्थित है. बॉक्स U, बॉक्स T और बॉक्स P के उपर रखा है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स सबसे उपर रखा गया है?
(a) A
(b) P
(c) U
(d) Y
(e) O
Q2. कितने बॉक्स, बॉक्स Y और T के मध्य रखे गए है?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स, बॉक्स O के ठीक नीचे रखा गया है?
(a) A
(b) P
(c) U
(d) No one.
(e) Y
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स, बॉक्स W के ठीक उपर स्थित है?
(a) A
(b) P
(c) U
(d) Y
(e) O
Q5. यदि एक निश्चित आधार पर बॉक्स R का संबध U से है और बॉक्स W का संबंध T से है, तो इसी प्रकार बॉक्स P किस से सम्बंधित होगा?
(a) A
(b) P
(c) U
(d) Y
(e) O
Directions (6-7): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q,R,S,T,U,V,W,X और Y एक परिवार के दस सदस्य है. P का विवाह Y से हुआ है. Q, X की पुत्री है. Y और X भाई है. T, Q की बहन है. U, P की सास है. X, V का पुत्र है. R, T की माता है. S, R का पुत्र है. W, Y की सास है.
Q6. Y किस प्रकार T से सम्बंधित है?
(a) अंकल
(b)आंटी
(c) पिता
(d) माता
(e) भाई
Q7. V किस प्रकार Q से सम्बंधित है?
(a) दादा
(b) बहन
(c) दादी
(d) माता
(e) पिता
Q8. P किस प्रकार X से सम्बंधित है?
(a) कजिन
(b) बहन
(c) भाई
(d) सिस्टर इन लॉ
(e) ब्रदर इन लॉ
Q9. सुबोध दक्षिण की ओर चलाना शुरू करता है. 50 मीटर चलने के बाद, वह दायें मुड़ता है और 30 मीटर चलता है. वह फिर दायें मुड़ता है और 100 मीटर चलता है. वह फिर से दायें मुड़ता है और 30 मीटर चलकर रुक जाता है. वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 50 मीटर, दक्षिण
(b) 150 मीटर, उत्तर
(c) 180 मीटर, पूर्व
(d) 50 मीटर, उत्तर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. अपराजिता 40 मीटर उत्तर की ओर चलती है, फिर वह बायें मुडती है और 20 मीटर चलती है. वह फिर से बायें मुडती है और 40 मीटर चलती है. वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में स्थित है?
(a) 20 मीटर, पूर्व
(b) 20 मीटर, उत्तर
(c) 20 मीटर, पश्चिम
(d) 10 मीटर, दक्षिण
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. समीकरण में P > B साथ ही साथ T ≤ C निश्चित रूप से सत्य है, बनाने के क्रम में, निम्नलिखित में से कौन सा चिन्ह प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर प्रयुक्त होगा?
P > C ? B ≥ N = T
(a) ≤
(b) >
(c) <
(d) ≥
(e) या तो ≤ या <
Q12. समीकरण C > N साथ ही साथ E ≤ L निश्चित रूप से सत्य है बनाने के क्रम में, निम्नलिखित में से क्या क्रमशः रिक्त स्थान पर (समान क्रम में बायें से दायें) प्रयुक्त होगा?
C _ L _ O _ N _ E
(a) =, =, ≥, ≥
(b) >, ≥, =, >
(c) >, <, =, ≤
(d) >, =, =, ≥
(e) >, =, ≥, >
Directions (13-15): Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, अंको का एक समूह दिया गया है, जिसके साथ (a), (b), (c) और (d) चार अक्षर/प्रतीक दिए गए है. आपको यह ज्ञात करना है कि चार संयोजनों में से कौन सा संयोजन अक्षर/प्रतीक कोड और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर अंकों का समूह दर्शाता है. यदि चार संयोजनों में से कोई भी अंक के समूह को नहीं दर्शाता है, तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ दीजिये.
शर्ते:
(i) यदि पहला अंक विषम संख्या है और अंतिम अंक सम संख्या है, पहले और अंतिम अंक के कोड आपस में बदलेंगे.
(ii) यदि पहले अंक के साथ-साथ अंतिम अंक सम संख्या है, तो दोनों का कोड अंतिम अंक का कोड होगा.
(iii) यदि पहले अंक के साथ-साथ अंतिम अंक विषम संख्या है, तो दोनों का कोड X होगा.
(iv) यदि पहला अंक सम संख्या है और अंतिम अंक विषम संख्या है, तो दोनों का कोड पहले अंक का कोड होगा.
(v) यदि 0 के पहले और बाद में एक विषम संख्या है तो 0 का कोड ^ होगा.
(vi) 0 न तो विषम संख्या है और न ही सम संख्या.
Q13. 30246589
(a) #7%L*Q@#
(b) XB%L*Q@#
(c) X7%L*Q@X
(d) XZSL*Q@X
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. 43062508
(a) @EZ*SQZ@
(b) %EZBSQZ%
(c) LEZBSQZ%
(d) LEZBSQZL
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. 35070462
(a) XQ^%ZL*X
(b) XQZ%ZL*S
(c) BQ^%ZL*X
(d) SQ^%ZL*E
(e) इनमे से कोई नहीं