Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims...

Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 In Hindi | 12th March

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | 9th March
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है और इन सभी का मुख केंद्र की ओर है. 
 D, F के ठीक दायें नहीं बैठा है. B, H के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और A के बायें से तीसरे स्थान पर भी बैठा है. G, B के ठीक बायें नहीं बैठा है. केवल एक व्यक्ति A और F के मध्य बैठा है. C, A के ठीक बायें नहीं बैठा है. C, G के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. F, C के ठीक बायें नहीं बैठा है. E, F के ठीक बायें नहीं बैठा है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन E के ठीक बायें बैठा है? 
(a) F
(b) G
(c) H
(d) B
(e) A
Q2. निम्नलिखित में से कौन A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) F
(b) G
(c) H
(d) B
(e) C
Q3. निम्नलिखित में से किसका मुख E की ओर है?
(a) F
(b) G
(c) H
(d) B
(e) A
Q4. निम्नलिखित में से कौन A की ओर मुख करके बैठे व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान अपर बैठा है?
(a) F
(b) G
(c) H
(d) B
(e) C
Q5. यदि सभी व्यक्तियों को A से शुरू करते हुए घडी की सूइयो की विपरीत दिशा में वर्ण क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो A को छोड़कर कितने व्यक्तियों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं होगा? 
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘blue dart wire time’ को ‘ er  ol  mz  et’ लिखा गया है, 
‘hard money waste badly’ को ‘ ca  om  zc  bt’ लिखा गया है, 
‘sad time mostly waste’ को ‘ mz  bt  hx  sv’ लिखा गया है, 
‘hard stand sad wire’ को ‘ hx  ol  nc  ca’ लिखा गया है, 
Q6. एक निश्चित कूट भाषा में ‘wire’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) et
(b) mt
(c) ol
(d) el
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. एक निश्चित कूट भाषा में ‘stand’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) hx
(b) ol
(c) nc
(d) ca
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. एक निश्चित कूट भाषा में ‘badly’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) zc
(b) om
(c) ca
(d) bt
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9.एक निश्चित कूट भाषा में ‘ dart search mostly’ के लिए संभावित कोड क्या हो सकता है?
(a) sv er bt
(b) er sv nc
(c) et sv ca
(d) sv et ya
(e) et  sv om
Q10. एक निश्चित कूट भाषा में ‘hard time’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) ca bt
(b) mz  et
(c) mz ca
(d) ca er
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित व्यवस्था का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
 GP4 NO3 LM%J K  @HI ©  U5  T1 W $ X 2 YS6 #F 9D QR8 AZC & BE
Q11. उपरोक्त व्यवस्था में दायें अंत से 12वें के बायें से पांचवे स्थान पर कौन सा तत्व स्थित है?
(a) 2
(b) #
(c) X
(d) $
(e) Y
Q12. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्या है, जिनके प्रत्येक के ठीक पहले स्वर है और ठीक बाद चिन्ह नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q13. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने चिन्ह है, जिनके प्रत्येक के ठीक बाद वर्ण है परन्तु ठीक पहले संख्या नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q14. निम्नलिखित ने से कौन सा तत्व बायें अंत से 17वें के बायें से 7वें स्थान पर स्थित है?
(a) 2
(b) J
(c) X
(d) $
(e) Y
Q15.उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर है जिनके ठीक बाद एक स्वर है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक




Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 In Hindi | 12th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 In Hindi | 12th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 In Hindi | 12th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1