Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RRB PO and...

Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): नीचे दिए गये प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध को दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं. उत्तर दीजिये 
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है. 
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

Q1. कथन:
A > B£ C = D £ E, C  ³  F = G > H
निष्कर्ष:

I. V > S
II. B £H


Q2. कथन:
³ T > S £ Q, T ³ U = V > B
निष्कर्ष:
I. V > S
II. B  H

Q3. कथन:

F < K£ L, H ³ R > K 

निष्कर्ष:
I. H > L
II. R > F

Q4. कथन:
N  ³ P > K = L, P £ Q < Z, T > Kनिष्कर्ष:
I. N > Q
II. Z < T

Q5. कथन:
P < H = O  ³N, E ³ H < S
निष्कर्ष:
I. N  E
II. S > P

Direction (6 – 8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
• T, D की बहन है. D, P से विवाहित है. P, M का पुत्र है.
• T, J की माँ है. Y, U का पिता है.
• Y का केवल एक पुत्र है और एक केवल एक पुत्री है.
• U, T की पुत्री है. Q, D का पुत्र है.

Q6. P, T से किस प्रकार संबंधित है ?
(a) भाई
(b) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(c) ब्रदर-इन-लॉ
(d) कजिन भाई
(e) अंकल

Q7. J, D से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) भांजी/भतीजी
(c) सन-इन-लॉ
(d) भतीजा/भांजा
(e) पुत्री

Q8. यदि M, W की पत्नी है तो Q, W से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सन-इन-लॉ
(b) पोता
(c) भतीजा/भांजा
(d) पुत्र
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Directions (9 – 10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
P, K के दक्षिण में 9मी पर है. K, H के पूर्व में 5मी पर है. H, B के उत्तर में 4मी है. L, B के 3मी पश्चिम में है. D, L के 7मी दक्षिण में है. G, D के 8मी पूर्व में है.

Q9. यदि बिंदु Z, बिंदु P के 5मी पश्चिम में है, तो B और Z के मध्य की दूरी क्या है?
(a) 8 मी
(b) 9 मी
(c) 5 मी
(d) 2 मी
(e) 6 मी

Q10. K, G से कितनी दूरी पर और किस दिशा में है?
(a) 11 मी दक्षिण में
(b) 7मी उत्तर में
(c) 11मी उत्तर में
(d) 7मी दक्षिण में
(e) 11मी पश्चिम में

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति, P, Q, R, S, T, U और V एक विवाह समाहरोह में जाते हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों, वे (एक ही वर्ष के)सात विभिन्न महीनों में विवाह समाहरोह में जाते हैं अर्थात जनवरी, फरवरी, मार्च, जून, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर, उनमें से प्रत्येक को विभिन्न फल भी पसंद है अर्थात केला, अंगूर, पपीता, नारंगी, आम, लीची और सेब लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. R उस महीने में विवाह समाहरोह में जाता है जिसमें 31 से कम दिन होते हैं. R और S के मध्य केवल दो व्यक्ति विवाह समाहरोह में जाते हैं. वह व्यक्ति जिसे केला पसंद है वह T के ठीक पहले विवाह समाहरोह में जाता है. पपीता पसंद करने वाले व्यक्ति से पहले केवल एक व्यक्ति विवाह समाहरोह में जाता है. Q उस व्यक्ति के ठीक बाद विवाह समाहरोह में जाता है जिसे पपीता पसंद है. Q और आम पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल तीन व्यक्ति विवाह समाहरोह में जाते हैं. T को न तो आम पसंद है न ही पपीता. P, T के ठीक पहेल विवाह समाहरोह में जाता है. V को सेब पसंद है. वह व्यक्ति जिसे अंगूर पसंद हैं वह उस महीने में विवाह समाहरोह में जाता है, जिसमे 31 से कम दिन होते हैं. वह व्यक्ति को मार्च में विवाह समाहरोह में जाता है उसे संतरा नहीं पसंद.

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा उस महीने को दर्शाता है जिसमे S विवाह समाहरोह में जाता है?
(a) जनवरी
(b) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(c) अक्टूबर
(d) दिसम्बर
(e) जून

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा उन व्यक्तियों को दर्शाता है जो क्रमश: जनवरी और जून में विवाह समाहरोह में जाते हैं?
(a) V, S
(b) U, S
(c) Q, T
(d) U, R
(e) V. R

Q13. V और R के मध्य कितने व्यक्ति समाहरोह में जाते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) तीन से अधिक


Q14. दी गई व्यवस्था के अनुसार, R, केले से संबंधित है और P, संतरे से संबंधित है उसी प्रारूप का अनुसरण करते हुए निम्नलिखित में से कौन सा U से संबंधित है?
(a) आम
(b) लीची
(c) सेब
(d) पपीता
(e) अंगूर

Q15. U को निम्नलिखित में से कौन सा फल पसंद है?
(a) पपीता
(b) आम
(c) केवल
(d) अंगूर
(e) संतरा

यहाँ भी देखें: