Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for Indian Bank PGDBF

Reasoning Questions for Indian Bank PGDBF

Reasoning Questions for Indian Bank PGDBF | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions
(1-5):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर
दीजिये
.

एक परिवार के सात सदस्य है. वह कोणार्क मंदिर देखने गए है. वह मंदिर के मुख्य
द्वार के आगे खड़े है
. इस परिवार में तीन पीढ़ी के सदस्य है. इस परिवार में दो विवाहित दम्पति है. परिवार के सात सदस्यों
का नाम
T, U, V,
W, X, Y
और Z है और यह सीधी रेखा
में उत्तर की ओर मुख करके खड़े है
, परन्तु आवश्यक नहीं वह इसी क्रम में हो. Y और U विवाहित है. U रेखा के ठीक मध्य
स्थित है
. Z, U का भाई है. केवल एक व्यक्ति U और T के बीच में स्थित
है
. T, V की पोती है. केवल एक व्यक्ति Z और W के बीच में खड़ा है. X, T के एकलौते भाई W की दादी है. Z, U के न ही ठीक बायें
न ही ठीक दायें खड़ा है
. X, U के पति के दायें से
दूसरे स्थान पर खड़ा है
. V, अपने पुत्र के ठीक दायें खड़ा है. U, X की पुत्री है.

Q1.
निम्नलिखित में से कौन U की माता के ठीक दायें खड़ा है?
(a)
X
(b)
Z
(c)
Y
(d)
T
(e)
कोई नहीं
Q2.
V
की पुत्री के सन्दर्भ में X  का
स्थान क्या है
?
(a)
दायें से तीसरा
(b) ठीक दायें
(c) बायें से तीसरा
(d) ठीक बायें  
(e)
बायें से दूसरा
Q3.निम्नलिखित में से
क्या
V के सन्दर्भ में
सत्य है
?
(a)V, रेखा की अंतिम छोर
में से एक पर स्थित है
.
(b)V, Y के बायें से दुसरे
स्थान पर स्थित है
.
(c)केवल एक व्यक्ति V और U के मध्य स्थित है.
(d)केवल दो व्यक्ति V और W के मध्य स्थित है.
(e)T, V का निकटतम पडोसी है.
Q4.
निम्नलिखित में से कौन रेखा के दायें अंत से Y के पुत्र स्थित का प्रतिनिधित्व करता है?
(a)दूसरा
(b)तीसरे
(c)
पहले
(d)पांचवे
(e)छठे
Q5.
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म रेखा के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों का
प्रतिनिधित्व करता है
?
(a)V,
Y
(b)Z,
X
(c)Y,
Z
(d)
V, X
(e)T,
X
Directions
(6-10):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर
दीजिये
:

एक परिवार के सात सदस्य T, U, V, W, X, Y और Z को अलग-अलग रंग पसंद है, अर्थात लाल,
काले, सफेद, हरे, नीले, पीले और बैंगनी. W, X की बहन है. X, W की बहन Y का एकलौता भाई है. Y, T की पुत्री है. U, W की माता है. V, Z की माता है, जोकि X का एकलौता पुत्र है. सभी सदस्य अलग- अलग
शहरों में रहते है
, परन्तु आवश्य नहीं समान क्रम में रहते हो. कम से कम दो सदस्य समान शहर से सम्बन्धित है. V को हरा रंग पसंद
नहीं है
. X को सफ़ेद रंग पसंद है
और वह पटना से सम्बन्धित है
. T का सम्बन्ध रांची से है, केवल X की पत्नी के साथ. U को लाल रंग पसंद है परन्तु
वह पटना से सम्बंधित नहीं है
. Y को नीला रंग पसंद है परन्तु वह U से सम्बंधित शहर
में नहीं रहता
.
Z
, भोपाल से सम्बंधित नहीं है. परिवार का वह सदस्य जो रांची से सम्बंधित है उसे
न ही बैंगनी न ही काला रंग पसंद है
पटना में रहने वाले किसी व्यक्ति को काला रंग पसंद
नहीं है
.
Q6.
Y
की सिस्टर इन लॉ कौन है?
(a)
X
(b)
T
(c)
V
(d)
Y
(e)
इनमे से कोई नहीं
Q7.
निम्नलिखित में से किसे पिला रंग पसंद है?
(a)
Z
(b)
T
(c)
V
(d)
X
(e)
इनमे से कोई नहीं
Q8.
निम्नलिखित में से कौन सा समूह भोपाल में रहता है?
(a)
Y, W
(b)
U, W
(c)
T, U
(d)
निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)
इनमे से कोई नहीं
Q9.
Y
की बहन को कौन सा रंग पसंद है?
(a)
हरा
(b)
सफ़ेद
(c)
लाल
(d)
काला
(e)
इनमे से कोई नहीं
Q10.
वह सदस्य जो रांची में रहता है, कौन सा रंग पसंद करता है?
(a)
हरा और लाल
(b)
पीला और काला
(c)
हरा और पिला
(d)
पिला
और सफ़ेद
(e)
इनमे से कोई नहीं
Directions
(11-15): दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय
करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
. दोनों कथनों को
पढ़िए और उत्तर दीजिये-
(a)यदि कथन I की सामग्री अकेले
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन
II की सामग्री अकेले
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन
I की सामग्री अकेले
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
(c)यदि कथन I की सामग्री या
कथन
II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
है
.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री
एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री
एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है
.
Q11.
T का अंकल कौन है?
I.
P, जोकि भाई है M का, T
का पिता है.
II.
M, S का पिता है. R, T की बहन की माता है.
Q12.
निम्नलिखित A,
B, C, D, E और F में से कौन सबसे अधिक भारी
है
?
I.
F, D से भारी है परन्तु A से हल्का है.
II.
D, C और E से ज्यादा भारी है.
Q13.
Black’ के लिए क्या कोडित किया
गया है
?
I.
“Black and white cow” कोsh th mh nh” कोडित किया गया है. All are white ground” को  th zx cv bh” कोडित किया गया है.
II.”
Only cow are animal” को  mh
bh nx wq” कोडित किया गया है.


Q14. P, E से किस प्रकार सम्बंधित है?
I.
P, X का पुत्र है.E, X की पुत्री है.
II.
E, P की एकलौती बहन X का भाई है. E, Y का पुत्र है.
Q15.
V, W, X, Y और Z एक रेखा में बैठे है. यदि Y रेखा में मध्य में स्थित है, तो कौन बायें से दूसरे
स्थान पर बैठा है
? (सभी का मुख उत्तर की ओर है.)
I.
Z, Y के ठीक दायें बैठा है,
परन्तु
W के बायें बैठा है. X रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है.
II.
X हमेशा रेखा के किसी अंतिम
छोर पर बैठा है
. न तो Y न ही W, X के निकटतम पडोसी है.



Reasoning Questions for Indian Bank PGDBF | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Questions for Indian Bank PGDBF | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Questions for Indian Bank PGDBF | Latest Hindi Banking jobs_6.1