Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Question for SBI PO Prelims...

Reasoning Question for SBI PO Prelims 2017

Reasoning Question for SBI PO Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions
(1-3):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:-
एक परिवार के सात
सदस्य
A, B, C, D,
E, F
और G, है, जिनमे चार महिलाएं है. इस परिवार में तीन सदस्य है. इस परिवार में दो विवाहित दम्पति है, तीन पुत्रियाँ और दो मातायें. D, C का भाई है. C, F की माता है, G, B का दामाद है.
A
, C का पिता है.

Q1. निम्न में से C का पति कौन है?
(a) B
(b) F
(c) G
(d) E
(e) कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सत्य नहीं है?
(a) B, C की माता है
(b) E के D की बहन होने की संभावना है
(c) G का E के पिता होने की संभावना है
(d) E और G विवाहित है
(e) कोई नहीं
Q3. A के कितने बच्चे है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) या तो (b) या (c)
(e)कोई नहीं
Directions
(4-5):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i) A, B, C,
D, E
और F एक परिवार के छ: सदस्य है.
(ii) यहाँ पुरुष और महिलाओ की संख्या समान है.
(iii) A, C का पुत्र है  और E, A की पुत्री है.
(iv) D, F की पुत्री है जोकि E की माता है.
(v)A, B का दामाद है.
Q4. C, D से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) दादा
(b) दादी
(c) पिता
(d) माता
(e) बहन
Q5. B, F से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पिता
(b) माता
(c) दादा
(d) बहन
(e) दादी
Directions
(6-8):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये
:
एक परिवार में आठ सदस्य A, B, C, D,
E,
F,G और H है. B, C का पुत्र है परन्तु C, B की माता नहीं है. A और C विवाहित दम्पति है. E, C का भाई है. D, A की पुत्री है और F, A का भाई है. G, A का ससुर है. B, H का पोता है.
Q6. निम्न में से कौन A का ब्रदर-इन-लॉ है?
(a) F
(b) B
(c) E
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्न में से कौन E की माता है?
(a) A
(b)H
(c) D
(d) B
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. D, E से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) भतीजा
(c) पुत्री
(d) भांजा/भतीजी
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(9-10):
निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी
गयी जानकारी पर आधारित है
:
(i) P × Q का अर्थ है P, Q का पिता है.
(ii) P – Q का अर्थ है P, Q की बहन है.
(iii) P + Q का अर्थ है P, Q की माता है.
(iv) P ÷ Q का अर्थ है P, Q का भाई है.
Q9. समीकरण X + Z × Y ÷ T में, Y, X से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पोती
(b) पुत्र
(c) पोता
(d) पोती या पोता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण X को Y का पुत्र दर्शाता है?
(a) X ÷ R –
T
× Y
(b) X + R –
T
× Y
(c) X ÷ M –
N
× Y
(d) Y × T –  X  ÷ R
 (e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(11-12):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q ,R, S, T, U और V एक परिवार के सात सदस्य है. P, Q का भाई है और S, P का पिता है. U, R और T का एकलौता पुत्र है. T, जोकि V का ब्रदर इन लॉ है, Q का ससुर है.
Q11. यहाँ महिला सदस्यों की कितनी संख्या है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 2 या 3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. V, P से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) अंकल
(b) ससुर
(c) सास
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
एक परिवार में, नौ सदस्य A, B, C, D, E, F, G, H और I है. A और B विवाहित दम्पति है, A पुरुष सदस्य है. D, C का एकलौता पुत्र है, जोकि A का भाई है. E, D की बहन है. B, F की  पुत्र-बधू है. H, D जी बहन है. I, G की माता है, जोकि A की बहन है.
Q13. F, A से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पिता
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) बहन
(d) सास
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. B, G से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) पुत्री
(c) कजिन
(d) बहन
(e) माता
Q15. I, E से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) दादा
(b) पिता
(c) माता
(d) दादी

(e) इनमे से कोई नहीं

Reasoning Question for SBI PO Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Question for SBI PO Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Question for SBI PO Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1