Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

निर्देश (1-2):नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में तीन कथन दिए गए हैं, जिसका अनुसरण तीन निष्कर्षों I, IIऔरIIIद्वारा दिया गया है| ज्ञात तथ्यों से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय
कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है
.

उत्तर दीजिये
Q1. कथन:
सभी बेट्स बॉल्स है.
कोई स्टिक बाल्स नहीं है.
सभी बोतल स्टिक है.
निष्कर्ष:
I.सभी बॉल्स के बेट्स होने की सम्भावना हैं.
II.कुछ बेट्स स्टिक नहीं है.
III.कम से कम कुछ बोतल बॉल्स नहीं हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II और II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल I और II अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. कथन:
कुछ आलू सब्जियां हैं.
सभी सब्जियां अनाज हैं.
कोई आनाज़ फल नहीं है.
निष्कर्ष:
I.कुछ आलू अनाज़ है.
II.कुछ आलू फल नहीं है.
III.कोई फल अनाज नहीं है.
(a) केवल II और III अनुसरण करता है
(b) केवलIII अनुसरण करता है
(c) सभी I, II और III अनुसरण करता है
(d) कोई भी अनुसरण नहीं
करता
(e) इनमे से कोई  नहीं
निर्देश (3-7): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और पर्श्नो के उत्तर
दीजिये
:
एक परिवार के आठ सदस्य P, Q, R, S, W, X, Y और Z एक वृताकार मेज के
चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है
. Zका पति,Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जोकि दो पुरुष सदस्यों
के ठीक मध्य स्थित है
.X,Sके पुत्र के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित है.X,Y की बहन है जोकि Rकी बहन है.X,Zके पति का निकटम
पडोसी नहीं है
.P और X के बीच केवल एक व्यक्ति स्थित है.P,Y का पिता है.S,जोकि भाई है Z का, अपनी माता के ठीक बायें बैठा है. केवल एक व्यक्ति Z की माता और Wके मध्य बैठा है. Z और Yके बीच केवल एक
व्यक्ति बैठा है
.Y,W का निकटम पडोसी नहीं है.R,S के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और वह Y की बहन नहीं है.Sका पुत्र,Q के दायें से दूसरे
स्थान पर स्थित है
.
Q3. W के सन्दर्भ में Q का स्थान ज्ञात
कीजिये
?
(a) दायें से दुसरे स्थान
पर
(b) ठीक बायें
(c) दायें से तीसरे
स्थान पर
(d) दायें से दूसरा
स्थान पर
(e) इनमे से कोई नहीं

Q4. 
X की ओर से घडी की सूइयो की विपरीत दिशा में गिनने पर, कितने व्यक्ति X और उसके मामा के बीच में बैठे है?
(a) तीन
(b) एक
(c) चार
(d) दो
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित मे से
कौन
P के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है?
(a) S
(b) W
(c) Z
(d) निर्धारित नहीं किया
जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. Y की उसकी बहन के सन्दर्भ
में 
क्या स्थिति है?
(a) दायें से दूसरा
(b) ठीक बायें
(c) बायें से तीसरा
(d) ठीक दायें
(e) इनमे से ओई नहीं
Q7. P की पत्नी के दायें
से चौथे स्थान पर कौन स्थित है
?
(a) Y
(b) X
(c) W
(d) R
(e) इनमे से कोई नहीं
निर्देश (8-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर
दीजिये
:
छ: छात्र A, B, C, D,
E
और F ने एक परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किये. A ने केवल दो छात्रों
से अधिक अंक प्राप्त किये है
.B नेD से अधिक अंक प्राप्त किये है परन्तु उसके सबसे अधिक अंक
नहीं है
.F ने केवल C से अधिक अंक प्राप्त किये है.वह जिसने दूसरे सबसे अधिकतम अंक प्राप्त किये है उसके 280 अंक है. वह जिसके दूसरे सबसे
न्यूनतम अंक प्राप्त किये है उसके
190 अंक है
.
Q8. यदि परीक्षा के कुल
अंक
500 है, तो निम्नलिखित में से किसके 60% अंक है?
(a) D
(b) E
(c) या तो A या C
(d) या तो D या E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. यदि A ने 200 अंक प्राप्त किये
है तो निम्नलिखित में से किसने
245 अंक प्राप्त किये है
?
(a) D
(b) B
(c) E
(d) F
(e) इनमे से कोई नही
Q10. निम्नलिखित में से
किसके सबसे न्यूनतम अंक है
?
(a) F
(b) E
(c) C
(d) B
(e) इनमे से कोई नही
निर्देश (11-15): निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर
दीजिये
:
सात मित्र D, E, F,
G, H, I
और J को सात भिन्न कोल्ड ड्रिंक पसंद है, अर्थात फ्रूटी, लिम्का, मिरिंडा, स्लाइस, फैंटा, पेप्सी और स्प्राइट, परन्तु आवश्यक नहीं
इसी क्रम में हो.इनमे से प्रत्येक ने अलग-अलग रंग की टाई पहनी है
, अर्थात लाल, गुलाबी, नीला, हरा, पीला, काला और बैंगनी, परन्तु आवश्यक नहीं इसी
क्रम में हो
.
F ने नीली टाई पहनी है
परन्तु उसे लिम्का और स्प्राइट पसंद नहीं है
.E को स्लाइस पसदं है परन्तु उसे बैगनी और काला रंग पसंद नहीं
है
.H को फैंटा पसंद है और
उसने लाल टाई पहनी है
.वह जिसने हरी टाई पहनी है उसे पेप्सी पसंद है. G को फ्रूटी पसंद है.J ने गुलाबी टाई पहनी
है
.D को पेप्सी पसंद है.वह जिसने काले रंग
की टाई पहनी है उसे लिम्का पसंद है
.
Q11. निम्नलिखित में से
कौन सा युग्म सत्य है
?
(a) I – पेप्सीहरा
(b) J – लिम्काकाला
(c) J – स्प्राइटहरा
(d) F – स्प्राइटगुलाबी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. D ने किस रंग की टाई
पहनी है
?
(a) नीला
(b) हरा
(c) ब्लैक
(d) निर्धारित नहीं किया
जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से
किसने हरे रंग की टाई पहनी है
?
(a) D
(b) E
(c) G
(d) I
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से
किसे लिम्का पसंद है
?
(a) E
(b) D
(c) I
(d) J
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. J को कौन सी ड्रिंक
पसंद है
?
(a) स्प्राइट
(b) पेप्सी
(c) लिम्का
(d) फैंटा
(e) इनमे से कोई नहीं
Solutions
1. Ans.(e)
2. Ans.(c)
3. Ans.(d)
4. Ans.(d)
5. Ans.(a)
6. Ans.(b)
7. Ans.(d)
8. Ans.(b)
9. Ans.(a)
10. Ans.(c)
11. Ans.(a)
12. Ans.(c)
13. Ans.(d)
14. Ans.(b)
15. Ans.(a)
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1