Directions (1-2): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पांच व्यक्ति – I, J, K, L और अलग-अलग गति से टाइप करते है. I, L से अधिक गति से टाइप करता है परन्तु J से कम गति से टाइप करता है. M, L से कम गति से टाइप करता है परन्तु सबसे कम गति से टाइप नहीं करता है. वह व्यक्ति जो दूसरी सबसे तेज गति से टाइप करता है वह 75 शब्द प्रति/मिनट की गति से टाइप करता है. वह व्यक्ति जो दूसरे सबसे कम गति से टाइप करता है वह 50 शब्द/ प्रति मिनट की गति से टाइप करता है.
Q1. कितने व्यक्ति I से कम गति से टाइप करते है?
(a) चार
(b)कोई नहीं
(c)दो
(d)तीन
(e)एक
Q2. दी गयी जानकारी के आधार पर कौन सा कथन सत्य है?
(a) J सबसे तेज गति से टाइप करता है
(b) K, L से तेज गति से टाइप करता है
(c) कोई भी कथन सत्य नहीं है
(d) I, 50 शब्द/प्रति मिनट की गति से टाइप करता है.
(e)M केवल दो व्यक्तियों से अघिक गति से टाइप करता है
Directions (3-4): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: मित्रो P, Q, R, S, T और U में से प्रत्येक का अलग-अलग वजन है. R, T से भारी है परन्तु U से हल्का है. Q केवल P से हल्का है. T सबसे कम वजन का व्यक्ति नहीं है. T का वजन 50 किलो है. वह व्यक्ति जिसका तीसरा सबसे अधिक वजन है उसका 63 किलो वजन है.
Q3.निम्नलिखित में से किसका वजन 49 किलो होने की संभावना है?
(a) S
(b) Q
(c) P
(d) R
(e)U
Q4.निम्नलिखित में से कौन सा वजन R के वजन का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) 65 किलो
(b) 48 किलो
(c) 67 किलो
(d) 61 किलो
(e)63 किलो
Q5.शब्द SCHEDULE में वर्णों के कितने युग्म ऐसे है, जिनमे प्रत्येक के मध्य(आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) उतने ही वर्ण आते है जितने अंग्रेजी वर्णक्रम में आते है?
(a) तीन
(b) कोई नहीं
(c) तीन से अधिक
(d) एक
(e)दो
Directions (6-7): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु F, बिंदु E से 10 मीटर दक्षिण में स्थित है. बिंदु G, F के 3 मीटर पूर्व में स्थित है. बिंदु H, G के 5 मीटर दक्षिण में स्थित है. बिंदु I, H के 6 मीटर पश्चिम में स्थित है. बिंदु J, I के 10 मीटर उत्तर में स्थित है. बिंदु K, J के 6 मीटर पूर्व में स्थित है. बिंदु L, K के 5 मीटर उत्तर में स्थित है.
Q6.बिंदु J के सन्दर्भ में, बिंदु G किस दिशा में स्थित है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) उत्तर-पूर्व
Q7.बिंदु L से बिंदु E कितनी दूरी पर और किस दिशा में स्थित है?
(a) 5 मीटर दक्षिण
(b) 3मीटर पूर्व
(c) मीटर पश्चिम
(d) 3 मीटर पश्चिम
(e)5 मीटर उत्तर
Q8.बिंदु R, बिंदु A से 10 मीटर उत्तर में स्थित है. बिंदु K, बिंदु R और A के ठीक मध्य स्थित है. बिंदु N, बिंदु A के 7 मीटर पूर्व में स्थित है. बिंदु M, बिंदु K के 7 मीटर पूर्व में स्थित है. बिंदु S, बिंदु M के 6 मीटर उत्तर में स्थित है. बिंदु S और N के मध्य कितनी दूरी है?
(a) 3 मीटर
(b) 16 मीटर
(c) 11 मीटर
(d) 12 मीटर
(e)इनमे से कोई नहीं
Q9. एक छात्र, स्कूल से चलाना शुरू करता है, वह 2 किमी उत्तर की ओर चलता है, वह बायें मुड़ता है और 5 किमी चलता है. वह फिर बायें मुड़ता है और 8 किमी चलता है, वह एक बार फिर से बायें मुड़ने से पहले 5 किमी ओर चलता है, वह अंत में फिर से बायें मुड़ता है और अपने घर पहुचने से पहले 1 किमी चलता है. छात्र फिर से स्कूल पहुँचने के लिए कितनी दूरी और किस दिशा की ओर जाना होगा?
(a) 5 किमी दक्षिण की ओर
(b) 7 किमी पूर्व की ओर
(c) 6 किमी दक्षिण की ओर
(d)6 किमी पश्चिम की ओर
(e)5 किमी उत्तर की ओर
Q10.शहर D, शहर A के 13 किमी पूर्व की ओर स्थित है. एक बस शहर A से यात्रा शुरू करती है, और 8 किमी पश्चिम की ओर यात्रा करती है और दायें मुडती है. दायें मुड़ने के बाद, वह 5 किमी यात्रा करती है और शहर B पहुँचती है. शहर B से बस फिर से दायें मुडती है और, 21 किमी की यात्रा करती है और रुक जाती है. बस को शहर D पहुंचने के लिए कितनी दूरी और किस दिशा में यात्रा कारण होगा?
(a) 13 किमी दक्षिण की ओर
(b) 5 किमी पश्चिम की ओर
(c) 21 किमी दक्षिण की ओर
(d) 5 किमी दक्षिण की ओर
(e)इनमे से कोई नहीं
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i) ‘P ÷ Q’ का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’.
(ii) ‘P × Q’ का अर्थ है ‘P, Q का भाई है’.
(iii) ‘P – Q’ का अर्थ है ‘P, Q की माता है’.
(iv) ‘P + Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’.
Q11.निम्नलिखित में से किसका अर्थ ‘M, T का मामा है’?
(a) M ÷ K + T
(b) M × K + T
(c) M × K – T
(d) M ÷ K – T
(e)इनमे से कोई नहीं
Q12.निम्नलिखित में से किसका अर्थ ‘H, T का दादा है’?
(a) H + J + T
(b) T × K + H
(c) H + J × T
(d)H – J + T
(e)इनमे से कोई नहीं
Directions (13-14): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i) ‘P × Q’ का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’.
(ii) ‘P + Q’ का अर्थ है ‘P, Q की माता है’.
(iii) ‘P – Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’.
(iv) ‘P ÷ Q’ का अर्थ है ‘P, Q का भाई है’.
Q13.निम्नलिखित में से कौन ‘W, H का दादा है’ का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) W + T – H
(b) W ÷ T – H
(c) W × T + H
(d)W ÷ T + H
(e)इनमे से कोई नहीं
Q14.निम्नलिखित में से कौन ‘M, R का भतीजा/भांजा है’ का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) M ÷ T – R
(b) R ÷ T – M
(c) R × T + M × J
(d) R ÷ T – M ÷ J
(e)इनमे से कोई नहीं
Q15.यदि ‘A × D’ का अर्थ ‘A, D की बहन है’, ‘A + D’ का अर्थ है ‘D, A की पुत्री है’ और ‘A ÷ D’ का अर्थ ‘A, D की माता है’, तो निम्न में से कौन सा समीकरण ‘N, M की आंटी है’ प्रदर्शित करेगा?
(a) M + L × N
(b) M ÷ L + N
(c) L × N ÷ M
(d) N × L ÷ M
(e)इनमे से कोई नहीं