Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning New Pattern Questions for SBI...

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO

Reasoning-qiuz-new-pattern-sbi-po-Reasoning-sbi-po-question
Directions (1-5): नीचे दी गई व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
R 2 % M 3 E J # P 4 A * 9 6 @ U T
7 © I 1 Q 5 $ W 8 V N B
Q1. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने चिन्ह हैं जिनके
ठीक आगे एक संख्या है और ठीक बाद एक कांस्टेंट है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से
एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, दिए गए पांच में से कौन सा उस समूह
से संबंधित नहीं है?
(a) M E %
(b) 4 * P
(c) 7 I T
(d) W V 5
(e) T © U
Q3. यदि उपरोक्त व्यवस्था में सभी संख्याओं को छोड़
दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा बायें से आठवाँ होगा?
(a) *
(b) A
(c) #
(d) ©
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4.
उपरोक्त व्यवस्था के आधार
पर निम्नलिखित श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
M E J               P A *                6
U T               ?
(a) I Q $
(b) I Q 5
(c) © 1 5
(d) © 1 Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. उपरोक्त व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा दायें
छोर से
बीसवें के दायें
से नौवां है
(a) ©
(b) A
(c) 2
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): ): नीचे दी गई व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
E 4 B % R 3 A 6 # F H @ I 2 D 9 ©
K U $ W 1 M P 5 * Q 8 T
Q6. यदि व्यवस्था में से सभी संख्या को छोड़ दिया
जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा W के बायें से नौवां होगा?
(a) A
(b) #
(c) R
(d) ©
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्या हैं
जिनके ठीक आगे एक चिन्ह है और ठीक पीछे एक वर्ण है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q8. उपरोक्त व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा
दायें छोर से
अठारहवें के
दायें से पांचवां है
.
(a) ©
(b) I
(c) A
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा बायें छोर से बारहवें के दायें से चौथा
है
?
(a) 2
(b) D
(c) 9
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से
एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, दिए गए पांच में से कौन सा उस समूह
से संबंधित नहीं है?
(a) F@#
(b) DI9
(c) U©$
(d) %3B
(e) 5QM
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, अंकों का समूह
दिया गया है जिसके नीचे  वर्ण/चिन्ह के चार
युग्म
(a), (b),
(c)
और (d) दिए गए हैं. आपको यह ज्ञात करना है कि वर्ण/चिन्ह
के आधार पर दिए गए चार युग्मों में से कौन सा अंकों के समूह हो दर्शाता है
. यदि चार युग्मों में से कोई सा भी अंकों के समूह
को सही से नहीं दर्शाता तो
(e) अर्थातइनमें से कोई नहींको अपने उत्तर के रूप में चुनिए.
अंक
2
8
3
9
4
7
6
5
1
0
वर्ण/चिन्ह
B
*
T
@
K
$
©
P
C
A
परिस्थिति:
(i) यदि पहली संख्या विषम और अंतिम अंक सम है, तो
पहले और अंतिम अंक के कूटों को आपस में बदला जाएगा
.
(ii) यदि पहला और अंतिम अंक सम है, तो दोनों को अंतिम
अंक के कूट से कूटित किया जाएगा
.
(iii) यदि पहला और अंतिम अंक विषम है तो दोनों को X के रूप में कूटित किया जाएगा.
(iv) यदि पहला अंक सम है और अंतिम अंक विषम है, तो
दोनों को पहले अंक के कूट से कूटित किया जाएगा
.
(v) यदि 0 के आगे या पीछे कोई विषम
संख्या है तो
0 को ^ के रूप में कूटित किया
जाएगा
.
(vi) 0 न तो विषम न ही सम संख्या है.
Q11. 8135246
(a) *CTPBK*
(b) ©CTP*K©
(c) ©CTPBK©
(d) *CTPB$*
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. 4307058
(a) KTA$AP*
(b) *TA$AP*
(c)  *T^APA*
(d)  *T^$^P*
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. 7503608
(a)  $P^T©A*
(b) *P^T©^*
(c) *P^T©A$
(d) *P^T©A*
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 9256473
(a) XBP©K$T
(b) @BP©K$X
(c) @BP©K$T
(d) XBP©K$X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. 2976581
(a) B@$©P*B
(b) C@$©P*C
(c) B@$©P*C
(d) C@S©P*B
(e) इनमें से कोई नहीं



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *