SBI PO और NIACL Assistant की परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं. यह समय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Prelims 2017 की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेजी लाने का है. यह रेसोनिंग के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination में भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे
Directions (1-3): नीचे दिए गए प्रश्नों में छ: कथन दिए गए हैं
जिनके नीचे पांच निष्कर्ष दिए गए हैं आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही
वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. दिए गए निष्कर्षों का अध्ययन
कीजिये और ज्ञात कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
जिनके नीचे पांच निष्कर्ष दिए गए हैं आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही
वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. दिए गए निष्कर्षों का अध्ययन
कीजिये और ज्ञात कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q1. कथन: कुछ बैंक व्यपार हैं. सभी व्यपार चार्ज हैं. कोई चार्ज कैश नहीं है. सभी कैश क्रंच हैं. कुछ कैश मनी हैं.
निष्कर्ष:
(a)कुछ बैंक चार्ज हैं.
(b)कुछ बैंक कैश नहीं है.
(c)कुछ व्यपार कैश नहीं है.
(d)कुछ क्रंच मनी है.
(e)कुछ चार्ज क्रंच है.
Q2. कथन: सभी आपूर्ति मुद्रा हैं. कोई मुद्रा आयतन नहीं है. सभी मोड़ आयतन हैं. कुछ आयतन नकद हैं. सभी नकद निकास है.
निष्कर्ष:
(a)कुछ आपूर्ति आयतन नहीं है.
(b)कुछ आयतन निकास हैं.
(c) कुछ मोड़ नकद हैं.
(d) सभी मोड़ के नकद होने की एक संभावना है.
(e) सभी आयतन के निकास होने की एक संभावना है.
Q3. कथन: कुछ केंद्रीय
बोर्ड है. कुछ बोर्ड श्रम है. कुछ श्रम मंत्रालय है. सभी मंत्रालय ट्रस्टी हैं.
कुछ ट्रस्टी व्यापार हैं.
बोर्ड है. कुछ बोर्ड श्रम है. कुछ श्रम मंत्रालय है. सभी मंत्रालय ट्रस्टी हैं.
कुछ ट्रस्टी व्यापार हैं.
निष्कर्ष:
(a)सभी श्रम के ट्रस्टी होने की एक संभावना
है.
है.
(b) सभी केंद्र के श्रम होने की एक संभावना है.
(c) सभी केंद्र के व्यपार होने की एक संभावना है.
(d) कुछ श्रम ट्रस्टी हैं.
(e)कुछ व्यपार मंत्रालय हैं.
Directions (4-5): इस प्रश्न में नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं जिनके नीचे पांच कथन दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों के सेट में से एक सेट चुनना है जो दिए गए निष्कर्षों का
अनुसरण करता है. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले वे
सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों.
अनुसरण करता है. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले वे
सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों.
Q4. निष्कर्ष: कुछ पुरुष कुत्ते हैं. कोई ग्रीन फैक्स नहीं है.
कथन:
(a) कुछ ग्रीन पेड़ हैं. सभी पेड़ फैक्स हैं. कुछ फैक्स पुरुष हैं. सभी पुरुष बिल्ली हैं. कुछ बिल्ली कुत्ते हैं.
(b) कोई ग्रीन पेड़ नहीं है. कुछ पेड़ फैक्स हैं. सभी फैक्स पुरुष हैं. कुछ पुरुष बिल्ली हैं. सभी बिल्ली कुत्ते हैं.
(c) सभी ग्रीन पेड़ हैं. कोई पेड़ फैक्स नहीं है. सभी फैक्स पुरुष हैं. कुछ पुरुष बिल्ली हैं. Some cat is dog.
(d) सभी ग्रीन पेड़ हैं. कोई पेड़ फैक्स नहीं है. सभी फैक्स पुरुष हैं. कुछ पुरुष बिल्ली हैं. सभी बिल्ली कुत्ते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं’.
Q5. निष्कर्ष: कुछ गुलाबी लाल हैं. कुछ लाल काले हैं.
कथन:
(a) कुछ सफ़ेद बैंगनी हैं. सभी बैंगनी लाल हैं. कुछ लाल पीले हैं. सभी पीले काले हैं. कुछ काले गुलाबी हैं.
(b) कुछ सफ़ेद लाल हैं. सभी लाल पीले हैं. कुछ पीले बैंगनी हैं. सभी बैंगनी काले हैं. कुछ काले गुलाबी हैं.
(c) सभी सफ़ेद गुलाबी हैं. कुछ गुलाबी पीले हैं. सभी पीले लाल हैं. कुछ लाल बैंगनी हैं. सभी बैंगनी काले हैं.
(d) सभी सफ़ेद काले हैं.सभी काले लाल हैं. कुछ लाल पीले हैं. सभी पीले बैंगनी हैं. सभी बैंगनी गुलाबी हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं’.
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए
गए प्रश्नू के उत्तर दीजिये:
गए प्रश्नू के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“keeping the interest rate”
को ” 8#V 16#G 9@G
21@P ”
को ” 8#V 16#G 9@G
21@P ”
“second consecutive year that” को ” 12#W 33@X 8#I
8#G”
8#G”
“labour ministry has raised”
को” 12#I 16#B
9@S 12#W” लिखा जाता है.
को” 12#I 16#B
9@S 12#W” लिखा जाता है.
Q6.दी गई कूट भाषा में ‘latest tussle’ का कूट क्या है?
(a) 12@G 12@V
(b) 12#G 12#V
(c) 12#G 12@V
(d) 12@G 12#V
(e)इनमें से कोई नहीं’
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘surplus over’ का कूट क्या है?
(a) 21@H 8#I
(b) 20@H 8#I
(c) 21#H 8#I
(d) 21@H 8@I
(e)इनमें से कोई नहीं’
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘finance ministry’ का कूट क्या है?
(a) 21@U 16#B
(b) 16@V 16@B
(c) 16#V 16@B
(d) 16@V 16#B
(e)इनमें से कोई नहीं’
Q.9. दी गई कूट भाषा में ‘inception’ का कूट क्या है?
(a) 25@R
(b) 27#R
(c) 25@R
(d) 27@R
(e)इनमें से कोई नहीं’
Q10.दी गई कूट भाषा में ‘estimates’ का कूट क्या है?
(a) 27@V
(b) 21#V
(c) 20@V
(d) 21@S
(e)इनमें से कोई नहीं’
Directions
(Q. 11-15): नीचे दी गई जानकारी को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(Q. 11-15): नीचे दी गई जानकारी को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
साधना, सरस्वती, सविता, सिमा, सरिता, सोनम, शिव और सिद्धी आठ लडकियां
है एक परिपत्र तालिका के चारों ओर बैठे हैं. उनमें से चार का मुख केंद्र
की ओर है और चार का मुख बाहर की ओर है. उन सभी एक अलग
विषय हैं, जैसे हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र और वाणिज्य, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी
क्रम में हों.
है एक परिपत्र तालिका के चारों ओर बैठे हैं. उनमें से चार का मुख केंद्र
की ओर है और चार का मुख बाहर की ओर है. उन सभी एक अलग
विषय हैं, जैसे हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र और वाणिज्य, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी
क्रम में हों.
सरिता का मुख केंद्र की ओर
है और उसे हिंदी पसंद है. सरिता के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख बाहर की
ओर है और उन्हें संस्कृत और गणित पसंद है. सीमा का मुख बाहर की ओर है. सीमा के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र से
बहर की ओर है. सरिता सोनम के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है, जिसे भौतिक पसंद है और उसका मुख बाहर की ओर है. सविता सोनम के बायें से तीसरे स्थान पर बैठी है.
है और उसे हिंदी पसंद है. सरिता के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख बाहर की
ओर है और उन्हें संस्कृत और गणित पसंद है. सीमा का मुख बाहर की ओर है. सीमा के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र से
बहर की ओर है. सरिता सोनम के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है, जिसे भौतिक पसंद है और उसका मुख बाहर की ओर है. सविता सोनम के बायें से तीसरे स्थान पर बैठी है.
वह जिसे संस्कृत पसंद है वह
सोनम के विपरीत बैठी है. वह जिसे अंग्रेजी पसंद है वह सोनम की निकटतम
पड़ोसी नहीं है और उसका मुख बाहर की ओर नहीं है. साधना सविता के बायें से
दुसरे स्थान पर बैठी है और उसे अर्थशास्त्र और वाणिज्य पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे अर्थशास्त्र पसंद है वह सिद्धि और सोनम के मध्य बैठी है. सरस्वती का मुख केंद्र से बाहर की ओर है और उसे
अंग्रेजी पसंद नहीं है.
सोनम के विपरीत बैठी है. वह जिसे अंग्रेजी पसंद है वह सोनम की निकटतम
पड़ोसी नहीं है और उसका मुख बाहर की ओर नहीं है. साधना सविता के बायें से
दुसरे स्थान पर बैठी है और उसे अर्थशास्त्र और वाणिज्य पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे अर्थशास्त्र पसंद है वह सिद्धि और सोनम के मध्य बैठी है. सरस्वती का मुख केंद्र से बाहर की ओर है और उसे
अंग्रेजी पसंद नहीं है.
Q11. सिद्धि के विपरीत बैठी लड़की के दायें से तीसरे
स्थान पर कौन बैठा है?
स्थान पर कौन बैठा है?
(a) शिवी
(b) सोनम
(c) सरिता
(d) सरस्वती
(e)इनमें से कोई नहीं’
Q12. निम्नलिखित में से सीमा के दायें से दुसरे स्थान
पर कौन बैठा है?
पर कौन बैठा है?
(a)सरस्वती
(b) सोनम
(c) शिवी
(d) सिद्धि
(e)इनमें से कोई नहीं’
Q13. सविता को निम्नलिखित में से कौन सा विषय पसंद
है?
है?
(a) अंग्रेजी
(b) रस्यानिक विज्ञान
(c) वाणिज्य
(d) अर्थशास्त्र
(e)इनमें से कोई नहीं’
Q14.सीमा को निम्नलिखित में से
कौन सा विषय पसंद है?
(a) रासायनिक विज्ञान
(b) अंग्रेजी
(c) अर्थशास्त्र
(d) गणित
(e)इनमें से कोई नहीं’
Q15.निम्नलिखित में से शिवी के बायें से तीसरे स्थान
पर कौन बैठा है?
पर कौन बैठा है?
(a) सरस्वती
(b) साधना
(c) सीमा
(d) सविता
(e)इनमें से कोई नहीं’