Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018:...

Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018: 15th April in Hindi

प्रिय पाठकों,

Reasoning for IDBI Executive 2018: 14th April
Reasoning Questions for NABARD Assistant Manager 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Direction (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
एक ही परिवार के छः व्यक्ति F, G, H, I, J और K आठ मंजिला ईमारत की भिन्न 8 मंजिलों पर रहते हैं. ईमारत में दो मंजिलें खाली हैं. ईमारत की सबसे निचली मंजिल की संख्या एक उअर उससे ऊपर संख्या दो और इसी तरह शीर्ष मंजिल की संख्या आठ है. 
उनमें से प्रत्येक एक दौड़ में भाग लेते हैं और 1 से 6 तक उनकी प्रस्तुति के आधार पर भिन्न रैंक प्राप्त करते हैं F,H का अंकल है. F के भाई की मंजिल से ऊपर मंजिलों की संख्या उतनी ही है जितनी H के पिता और F की पत्नी के बीच है. व्यक्ति जो तीसरी रैंक प्राप्त करता है चौथी मंजिलों से नीचे मंजिलों में से एक पर रहता है. केवल तीन मंजिलें F और H के दादा के बीच हैं. K का पुत्र G चौथी मंजिल से विषम संख्या की मंजिल पर रहता है. तीन व्यक्ति खाली मंजिलों के बीच रहते हैं. व्यक्ति जो पहली रैंक प्राप्त करता है F के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. चौथी रैंक वाला पांचवीं रैंक के ठीक ऊपर रहता है. F की माता छठी रैंक प्राप्त करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहती है. G और तीसरी रैंक प्राप्त करने वाले व्यक्ति के बीच केवल एक मंजिल है. व्यक्ति जो तीसरी रैंक प्राप्त करता है खाली मंजिलों में से एक के ठीक नीचे रहता है. दोनों खाली मंजिलें सम संख्या वाली मंजिल हैं. I,F की पत्नी है. केवल दो मंजिलें व्यक्ति जो चौथी रैंक प्राप्त करता है और जो दूसरी रैंक प्राप्त करता है के बीच हैं. H की दादी खाली मंजिलों में से एक के ठीक नीचे रहती है लेकिन भूतल मंजिल पर नहीं. J सातवीं मंजिल पर रहता है. परिवार में दो विवाहित जोड़ें हैं. केवल तीन मंजिलें F की पत्नी और व्यक्ति जो दूसरी रैंक प्राप्त करता है के बीच हैं. J,G का पिता नहीं है.

Q1. H की मंजिल के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) पांच
(e) दो

Q2. तीसरी रैंक वाला निम्नलिखित में से कौन से व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है?
(a) I
(b) J
(c) K
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित व्यक्तियों के समूह में से कौन उस मंजिल पर रहता है जो खाली मंजिल के ठीक नीचे है?   
(a) H और J
(b) H और I
(c) J और K
(d) G और K
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन J और G के बीच मंजिल पर रहता है?
(a) F
(b) H
(c) I
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. H की मंजिल से ऊपर रहने वाले कितने व्यक्ति पुरुष हैं?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना के आधार पर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को शब्दों और संख्याओं की एक पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं:
इनपुट: sing 96 23 come air upper 24 beach elephant 33
चरण I: 33 sing 96 23 come air upper 24 beach elephant
चरण II: 33 23 sing 96 come air upper 24 beach elephant
चरण III: 33 23 96 sing come air upper 24 beach elephant
चरण IV: 33 23 96 24 sing come air upper beach elephant
चरण V: 33 23 96 24 air sing come upper beach elephant
चरण VI: 33 23 96 24 air elephant sing come upper beach
चरण VII: 33 23 96 24 air elephant upper sing come beach
चरण VIII: 33 23 96 24 air elephant upper beach sing come
चरण IX: 33 23 96 24 air elephant upper beach come sing
यह अंतिम व्यवस्था है और चरण IX इस इनपुट के लिए अंतिम चरण है.

नीचे दिए गए इनपुट के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

इनपुट: with 17 shout 58 93 over inter year 22

Q6. निम्नलिखित में से कौन इनपुट के लिए दूसरा चरण है?
 (a) 93 17 with 58 shout over inter year 22
(b) 93 with 17 shout 58 over inter year 22
(c) 93 17 with shout 58 over inter year 22
(d) 58 17 with shout 93 over inter year 22
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन उपरोक्त इनपुट का अंतिम चरण है? 
(a) III
(b) VI
(c) VII
(d) IX
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा चरण है?
चरण: 93 17 58 22 inter with shout over year
(a) VI
(b) III
(c) IV
(d) V
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है.

Q9. चरण III में दायें अंत से चौथा तत्व कौन सा है?
(a) 22
(b) 58
(c) inter
(d) over
(e) with

Q10. निम्नलिखित में से चरण VI में 58 and inter के ठीक बीच कौन सा तत्व है?  
(a) year
(b) with
(c) 22
(d) 93
(e) shout

Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये .
एक निश्चित कूट में 
‘chilli hot make paper’ को ‘lp pk ks st’ के रूप में लिखा जाता है.
‘ eat hot make burn’ को ‘ir ks fu lp’ के रूप में लिखा जाता है.
 ‘paper damage eat jab’ को ‘gt ir gb pk’ के रूप में लिखा जाता है.
‘make liver damage choke’ को ‘gt xz lo ks’ के रूप में लिखा जाता है.

Q11. ‘liver’ के लिए कूट क्या है? 
(a) gt
(b) xz
(c) lo
(d) ks
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q12. निम्नलिखित में से कौन ‘burn is hot’ को प्रस्तुत कर सकता है? 
(a) fu lp st
(b) fu py lo
(c) re lp gt
(d) fu xz re
(e) lp re fu

Q13. ‘pk’ के लिए कूट है:
(a) make
(b) paper
(c) hot
(d) damage
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. ‘chilli’ के लिए कूट क्या है? 
(a) lp
(b) pk
(c) st
(d) ks
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q15. निम्नलिखित में से कौन ‘damage eat hot’ को दर्शाता है?
(a) ir gt lp
(b)ni gt st
(c) ir gt lo
(d) pk ir gt
(e) gt pk lp





Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018: 15th April in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1      Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018: 15th April in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
   Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018: 15th April in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018: 15th April in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1