Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning For BANK/IBPS Exams

Reasoning For BANK/IBPS Exams


Reasoning For BANK/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Directions
(1-2):
निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये तथा दिये हुये प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:

L की केवल दो पुत्रिया है
U
तथा P. P का विवाह K के से हुआ है. K, S का पिता है. S, Y का दामाद है. U का विवाह Q से हुआ है.
Q1. यदिZ, P की पुत्र-वधु है, तो Z, S से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) माता
(b) सास
(c) बहन
(d) भांजी
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. Q, L से किस प्रकार सम्बंधित है
(a) बहनोई
(b) भाई
(c) पुत्र
(d) भतीजा
(e) दामाद
Directions (3-7): निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा
दिये हुये प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
सात सदस्य
L, M, N, P, Q, R
तथा S – जो सात अलग अलग
बैंकों में कार्य करते है
बीओआई, औबीसी, देना बैंक,
एसबीआई, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक, परन्तु आवश्यक नहीं
इसी क्रम में कार्य करते हो
.  इनमे से प्रत्येक
को अलग अलग रंग पसंद है
लाल, काले, नीले, सफेद, नारंगी, हरा और पीला, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
·     
N, बीओआई
 में
कार्य करता है तथा उसे न ही लाल और न ही नारंगी रंग पसंद है
.
·     
P को सफ़ेद रंग पसंद है तथा वह औबीसी में कार्य करता है.
·     
Q तथा R देना बैंक में कार्य नहीं करते तथा न ही उनमे से किसी को
नारंगी रंग पसंद  नही है
·     
M, भारतीय स्टेट बैंक में कार्य करता है तथा उसे
पीला रंग पसंद है
.
·     
वह जो बॉब में कार्य करता
है उसे नीला रंग पसंद है
.
·     
S, आईसीआईसीआई बैंक  में कार्य करता है तथा उसे हरा रंग पसंद है.
·     
Q, एक्सिस बैंक में
कार्य नहीं करता
.
Q3. निम्नलिखित में से
कौन सा कथन सत्य है
?
(a) N को सफ़ेद रंग पसंद है तथा वो बीओआई  में कार्य करता है
(b) Q, एक्सिस बैंक में
कार्य करता है तथा उसे नीला रंग पसंद है
(c) L, देना बैंक में कार्य करता है तथा उसे नारंगी रंग पसंद है
(d) उपरोक्त सभी सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4.इनमे से किसे लाल
रंग पसंद है
?
(a) R
(b) Q
(c) N
(d) L
(e) इनमे से कोई कोई नहीं
Q5.N को इनमे से कौन सा
रंग पसंद है
?
(a) नीला
(b) काला
(c) लाल
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6.इनमे से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) N- बीओआई काला
(b) R- एक्सिस लाल
(c) S- आईसीआईसीआई हरा
(d) उपरोक्त सभी सत्य है  
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7.Q इनमे से किस बैंक में कार्य करता है?
(a) बॉब
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) औबीसी
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (8-11): निम्नलिखित प्रत्येक
प्रश्नों में
तीन कथन दिए गए है जिसका अनुसरण तीन निष्कर्ष I, II तथा III करते है. ज्ञात तथ्यों
से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है
| कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है
|
Q8.कथन :
कोई घन वृत्त नहीं है.
कुछ वृत्त चतुर्भुज है.
सभी आयत घन है.
निष्कर्ष :
I.कुछ चतुर्भुज वृत्त है.
II.कोई आयत वृत्त नहीं है.
III.कुछ चतुर्भुज घन है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवलII तथा III अनुसरण करते है
(c) केवलI तथा II अनुसरण करते है
(d) सभी I, II तथा IIIअनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9.कथन :
कुछ चावल दालें है.
कुछ फल सब्जियां है.
कुछ फल दाले है.
निष्कर्ष :
I.सभी सब्जियों के चावल होने की संभावना है.
II. कुछ चावल फल नहीं है
III.कुछ दाले सब्जियां है.
(a) केवल I तथा III अनुसरण करते है
(b) केवल II तथा III अनुसरण करते है
(c) केवल I तथा II अनुसरण करते है
(d) सभी I, II तथा III अनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10.कथन :
सभी जंगल शहर है.
कोई गावं जंगल नहीं है.
कुछ राज्य गावं है.
निष्कर्ष :
I. कुछ शहर जंगल है.
II.कुछ शहर गावं नहीं है.
III. कुछ जंगल राज्य नहीं
है
.
(a) केवल Iअनुसरण करता है
(b) केवल IIअनुसरण करता है
(c) केवल II तथा III अनुसरण करते है
(d) कोई अनुसरण नहीं करता  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं  
Q11.कथन :
सभी कप बोतल है.
कोई बोतल प्लेट नहीं है.
कुछ बाल्टी बोतल है.
निष्कर्ष :
I. कुछ कप प्लेट है.
II. सभी प्लेटो के बोतल
होने की संभावना है
.
III.कुछ बाल्टी प्लेट है.
(a) केवल Iअनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल II तथा III अनुसरण करता है
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(12-13):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये तथा प्रश्नों का उत्तर दीजिये
:
पांच व्यक्ति A, B, C, D तथा E ने विभिन्न प्रतियोगिताये जीती. केवल दो व्यक्तियों ने E
 से अधिक
प्रतियोगिता जीती है
. B ने D से अधिक प्रतियोगिता जीती है परन्तु A से कम प्रतियोगिता
जीती है
. C ने D से अधिक प्रतियोगिता जीती है. A ने न ही सबसे अधिक
प्रतियोगिता जीती है और न ही दूसरी सबसे कम प्रतियोगिता जीती है
. वह व्यक्ति जिसने
दुसरे सबसे कम प्रतियोगिता जीती है उसने
8 प्रतियोगिता जीती है.
Q12. यदि B तथा A द्वारा विजित प्रतियोगिताओ का अंतर 16 है, तो इनमे से कौन E द्वारा विजित
प्रतियोगिताओ का प्रतिनिधित्व करेगा
?
(a) 5
(b) 25
(c) 7
(d) 24
(e) 23
Q13.इनमे से किसने दूसरी सबसे अधिक प्रतियोगिता जीती है?
(a) C
(b) E
(c) D
(d) B
(e) A
Q14. कथन: बड़े कार निर्माताओं जैसे हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और होंडा ने 1 अप्रैल 2016 से अपनी कार की
कीमतों में
वृद्धि करने का फैसला
किया है
.
निम्नलिखित में से कौनसा कारण
कार की कीमतों में वृद्धि का संभावित कारण हो सकता
?
(a) कच्चे माल की कीमतो में वृद्धि
(b) 2016-17 के बजट में उत्पाद शुल्क में वृद्धि
(c) अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारों की मांग में कमी
(d) अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपए के अवमूल्यन
(e) केवल (a) तथा (b)
Q15.कथन: हजारो व्यक्ति ट्रेन
में बिना टिकट यात्रा करते हुए टीटीइ के द्वारा पकडे जाते है
.
निम्नलिखित में ऐसे लोग जो बिना टिकट यात्रा करते है, के
विरुद्ध कौनसी
कार्रवाई की जा सकती है?
(a) सभी व्यक्ति जो बिना टिकट यात्रा करते है उन्हें सात वर्षो के
लिए कारावास देना चाहिये
(b) सभी व्यक्तियों को कोई भी जुर्माना किये बिना छोड़ देना चाहिये
(c) सभी व्यक्तियों को नाममात्र का जुर्माना करने के बाद छोड़
देना चाहिये तथा रेलवे न्यायधीश के द्वारा कठोर चेतावनी देनी चाहिए
(d) सभी व्यक्तियों को अगले स्टेशन पर उतार लेना चाहिये
(e) इनमे से कोई नहीं  
Solutions
1. Ans.(e)
2. Ans.(e)         
3. Ans.(c)
4. Ans.(a)
5. Ans.(b)
6. Ans.(d)
7. Ans.(a)
8. Ans.(c)
9. Ans.(a)
10. Ans.(b)
11. Ans.(d)
12. Ans.(e)
13. Ans.(e)
14. Ans.(e)

15. Ans.(c)






 Reasoning For BANK/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning For BANK/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning For BANK/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning For BANK/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Reasoning For BANK/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1