Latest Hindi Banking jobs   »   SIDBI ग्रेड A रीजनिंग क्विज 2022...

SIDBI ग्रेड A रीजनिंग क्विज 2022 : 21st December – Puzzle, Input-output, Order Ranking

TOPIC: Puzzle, Input-output, Order Ranking

 

Directions (1-5): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: stress 18 cream 36 74 towel 69 bed wax 27 45
चरण I: 74 stress 18 cream 36 towel 69 wax 27 45 bed
चरण II: 74 45 stress 18 36 towel 69 wax 27 bed cream
चरण III: 74 45 36 18 towel 69 wax 27 bed cream stress
चरण IV: 74 45 36 27 18 69 wax bed cream stress towel
चरण V: 74 45 36 27 18 69 bed cream stress towel wax
चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: home 26 chair 48 53 alarm 62 goes sheet 90 89

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण I के ठीक मध्य में है?
(a) Chair
(b) 53
(c) Goes
(d) Sheet
(e) 48

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा चरण IV है?
(a) 90 62 53 26 48 sheet 89 alarm chair goes home
(b) 90 53 62 26 48 sheet 89 alarm chair goes home
(c) 90 53 62 26 48 89 sheet alarm chair goes home
(d) 90 53 26 62 48 89 alarm chair sheet goes home
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से किस चरण में, तत्व “48 sheet 89” समान क्रम में पाए जाते हैं?
(a) चरण I
(b) चरण III
(c) चरण IV
(d) चरण III और चरण IV
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. चरण III में, दाएं छोर से चौथे तत्व और बाएं छोर से दूसरे तत्व के बीच कितना अंतर है?
(a) 30
(b) 28
(c) 27
(d) 25
(e) 37

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण V में दायें छोर से चौथा है?
(a) Alarm
(b) 62
(c) 26
(d) Goes
(e) Chair

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
नौ मंजिला इमारत में आठ व्यक्ति अर्थात M, N, O, P, Q, R, S, और T इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 है, इसके ऊपर मंजिल 2 है, और इसी तरह शीर्ष तक मंजिल की संख्या 9 है। एक मंजिल खाली है। उनमें से कुछ विभिन्न देशों की यात्रा पर जा रहे हैं। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हों। O और S के बीच तीन मंजिलों का अंतर है। O उस मंजिल संख्या पर रहता है जो 3 से विभाज्य है लेकिन छठी मंजिल पर नहीं। P, M के ठीक नीचे रहता है, M जो स्विट्ज़रलैंड जाता है। M जर्मनी जाने वाले व्यक्ति से दो मंजिल ऊपर रहता है। O के ऊपर मंजिलों की संख्या, जर्मनी जाने वाले व्यक्ति के नीचे मंजिलों की संख्या के समान है। S के ठीक ऊपर की मंजिल खाली नहीं है। N, R के ठीक ऊपर रहता है और फ़िनलैंड जाने वाले के ठीक नीचे रहता है। Q, O और S के बीच रहता है लेकिन सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। Q और नॉर्वे जाने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं।

Q6. जर्मनी जाने वाले व्यक्ति और N के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन फिनलैंड जाता है?
(a) T
(b) R
(c) Q
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि M और T आपस में अपना स्थान बदल लेते हैं, तो T और O के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) तीन
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन जर्मनी जाता है?
(a) मंजिल संख्या 1 पर रहने वाला व्यक्ति
(b) T
(c) मंजिल संख्या 7 पर रहने वाला व्यक्ति
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. खाली मंजिल के नीचे कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. गणित की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में P का स्थान ऊपर से 24वां और नीचे से 37वां है। ग्यारह छात्र भाग नहीं लेते हैं और 8 छात्र परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 85
(b) 79
(c) 90
(d) 56
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (12-14): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
छह व्यक्ति M, N, O, P, Q और R एक कंपनी में अलग-अलग रैंक पर काम करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। Q, R से सीनियर है। M से दो से अधिक व्यक्ति जूनियर हैं। केवल दो व्यक्ति P से सीनियर हैं। O, Q से जूनियर है। N, P से सीनियर है और M, N से जूनियर है।

Q12. निम्नलिखित में से सबसे सीनियर कौन है?
(a) O
(b) M
(c) R
(d) N
(e) तय नहीं किया जा सकता

Q13. O से कितने व्यक्ति सीनियर हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) चार
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से एक-समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है। (नोट: यदि O, R से जूनियर है)
(a) N, M
(b) R, O
(c) P, Q
(d) M, P
(e) Q, O

Q15. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F हैं जिनकी ऊंचाई अलग-अलग है। E, D से लंबा है लेकिन B सबसे लंबा नहीं है। B, E से लंबा है, E जो C से लंबा नहीं है। D, A से छोटा है लेकिन F से लंबा है। C केवल दो व्यक्तियों से छोटा है। कितने व्यक्ति A से छोटे हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

SIDBI ग्रेड A रीजनिंग क्विज 2022 : 21st December – Puzzle, Input-output, Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SIDBI ग्रेड A रीजनिंग क्विज 2022 : 21st December – Puzzle, Input-output, Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SIDBI ग्रेड A रीजनिंग क्विज 2022 : 21st December – Puzzle, Input-output, Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SIDBI ग्रेड A रीजनिंग क्विज 2022 : 21st December – Puzzle, Input-output, Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_8.1