TOPIC: Puzzles, Direction Sense, Blood Relation
Direction (1-4): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V एक ही परिवार से संबंधित हैं। यह तीन पीढ़ी का परिवार है। परिवार में तीन विवाहित युगल हैं। परिवार में कोई सिंगल पैरेंट नहीं है। U, P की ग्रैंडडॉटर है। V, Q की माता है। T, Q की सिस्टर-इन-लॉ है। P के दो पुत्र हैं। S, U की आंट है। R, U का पिता है।
Q1. V, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) बहन
(c) ग्रैंडमदर
(d) सास
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. T, P से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) पुत्र
(c) पुत्रवधू
(d) माँ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. Q, U से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) भाई
(c) माँ
(d) अंकल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) या तो (b) या (c)
(b) तीन
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (5-6): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सात दोस्तों में से – P, Q, R, S, T, U और W प्रत्येक के अलग-अलग भार हैं। U सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। T, W से भारी है। P, Q से थोड़ा भारी है। R, S से हल्का है। Q, U से भारी है लेकिन T से हल्का है। W केवल चार व्यक्तियों से हल्का है। Q दूसरा सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। T सबसे भारी व्यक्ति नहीं है। तीसरे सबसे भारी व्यक्ति का वजन 40 किग्रा और दूसरे सबसे हल्के व्यक्ति का वजन 21 किग्रा है।
Q5. निम्नलिखित में से सबसे भारी व्यक्ति कौन है?
(a) R
(b) S
(c) या तो P या S
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से चौथा सबसे हल्का व्यक्ति कौन है और तीसरे सबसे हल्के व्यक्ति का संभावित वजन क्या है?
(a) R और 42 किग्रा
(b) P और 25 किग्रा
(c) Q और 29 किग्रा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (7-11): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
सात डिब्बे T, U, V, W, X, Y और Z को ऊपर से नीचे तक एक ढेर में रखा गया है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। इनमें सात अलग-अलग खाद्य पदार्थ हैं जैसे नूडल्स, चावल, पास्ता, पिज्जा, बर्गर, रोल और मैगी लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। डिब्बा U और डिब्बा Z के बीच कोई डिब्बा नहीं रखा गया है। डिब्बा Y जिसमें चावल है, डिब्बा T से तीन स्थान नीचे रखा गया है। डिब्बा जिसमें बर्गर है, स्टैक के नीचे नहीं रखा गया है। डिब्बा W में मैगी नहीं है और न ही स्टैक के शीर्ष पर रखा गया है। जिस डिब्बे में नूडल्स है, उस डिब्बे से तीन स्थान ऊपर रखा गया है जिसमें पिज़्ज़ा है। जिस डिब्बे में मैगी है उसे उस डिब्बे के ठीक नीचे रखा गया है जिसमें रोल है। न तो डिब्बा T और न ही डिब्बा X में पिज्जा और नूडल्स हैं। जिस डिब्बे में पिज़्ज़ा है उसे डिब्बा Z से एक स्थान नीचे रखा गया है। डिब्बा Z में न तो पास्ता है और न ही रोल। डिब्बा X को डिब्बा T के ठीक ऊपर रखा गया है। पास्ता और मैगी वाले डिब्बों के बीच रखे गए डिब्बों की संख्या बर्गर और डिब्बा W के बीच रखे गए डिब्बों की संख्या से एक कम है।
Q7. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में पास्ता है?
(a) डिब्बा X
(b) डिब्बा V
(c) या तो डिब्बा X या डिब्बा V
(d) डिब्बा W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. डिब्बा Z के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
I. डिब्बा Z को डिब्बा W से दो स्थान नीचे रखा गया है।
II. डिब्बा U को डिब्बा Z के नीचे रखा गया है।
III. डिब्बा Z और मैगी वाले डिब्बे के मध्य केवल दो डिब्बे रखे गए हैं।
(a) केवल I
(b) केवल III
(c) दोनों II और III
(d) दोनों I और II
(e) केवल II
Q9. दी गई व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) डिब्बा V जिसमें पास्ता है, उस डिब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है जिसमें नूडल्स है।
(b) डिब्बा T में रोल है।
(c) मैगी वाले डिब्बे को तीसरे स्थान पर रखा गया है।
(d) डिब्बा W जिसमें नूडल्स हैं, स्टैक के शीर्ष पर रखा हैं।
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q10. यदि डिब्बे X का स्थान बर्गर वाले डिब्बे से बदल दिया जाता है, इसी तरह पिज्जा वाले डिब्बे के स्थान को डिब्बे Y से बदल दिया जाता है, तो डिब्बे Y और पास्ता वाले डिब्बे के बीच कितने डिब्बे हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. डिब्बा T में निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु है?
(a) मैगी
(b) रोल
(c) पास्ता
(d) बर्गर
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (12-15): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
बिंदु P, बिंदु O के 20 मीटर पश्चिम में और बिंदु Q के 20 मीटर उत्तर में है। बिंदु O, बिंदु S के 30 मीटर उत्तर में है। बिंदु S, बिंदु N के 30 मीटर पश्चिम में है। बिंदु N, बिंदु M के 10 मीटर दक्षिण में है। बिंदु K, बिंदु J के 10 मीटर पश्चिम में और बिंदु L के 20मी उत्तर में है। बिंदु M, बिंदु L के 20मी पूर्व में है।
Q12. बिंदु Q, बिंदु J की किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. बिंदु M और Q के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 40 मी
(b) 45 मी
(c) 55 मी
(d) 50 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. बिंदु O और L के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 15 मी
(b) 10√7 मी
(c) 25 मी
(d) 10√5 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु P, बिंदु N की किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (16-20): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक रेखीय पंक्ति में निश्चित संख्या में लोग बैठे हैं और दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं। Q और M के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। U, Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M और B के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, B जो Q के आसन्न नहीं बैठा है। U और M के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या, G और M बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है। G और Y के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, Y जो U के ठीक दायें नहीं बैठा है। या तो Q के बायें या दायें केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। Y, Z के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, Z जो C के ठीक दायें बैठा है। । C किसी एक अंतिम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है।
Q16. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) बीस
(b) अठारह
(c) सत्रह
(d) उन्नीस
(e) इनमें से कोई नहीं
Q17. G के सन्दर्भ में Q का स्थान क्या है?
(a) बाएँ से दसवां
(b) दाएं से दसवां
(c) दाएं से नौवां
(d) दाएं से आठवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q18. निम्नलिखित में से कौन B के बायें से छठे स्थान पर बैठा है?
(a) Y
(b) Z
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q19. M और C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) आठ
(b) सात
(c) नौ
(d) दस
(e) इनमें से कोई नहीं
Q20. निम्नलिखित में से कौन G के दायें से छठे स्थान पर बैठा है?
(a) Y
(b) Q
(c) M
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material