Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 28th November – Series, Direction

Topic – Series, Direction

Directions (1-5): निम्नलिखित वर्णमाला अनुक्रम का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

A B B C D E F E I B C A F E C B B A C A O B N U V W

Q1. वर्णमाला श्रृंखला में ऐसे कितने B हैं, जिनके ठीक पहले एक स्वर हैं और ठीक बाद एक व्यंजन हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. यदि सभी स्वरों को श्रृंखला से हटा दिया जाता है, तो दायें छोर से आठवां वर्ण कौन-सा होगा?
(a)C
(b)B
(c) N
(d)F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. वर्णमाला श्रृंखला में कितने व्यंजन हैं, जिनके ठीक पहले एक स्वर हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) कोई नहीं
(e) पाँच से अधिक

Q4. यदि पहले और चौदहवें वर्ण, दूसरे और पंद्रहवें वर्णों के स्थानों और इसी प्रकार आगे तेहरवें और छब्बीसवें तक के वर्णों के स्थानों को आपस में बदल दिया जाता है, तो दायें छोर से दसवें वर्ण के दायें से सातवां वर्ण कौन-सा है?
(a) A
(b) C
(c) N
(d)B
(e) None of these

Q5. वर्णमाला श्रृंखला में कुल कितने स्वर हैं?
(a) पांच
(b) दस
(c) तीन
(d) नौ
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-7): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बिंदु A, बिंदु B के 13मी पश्चिम में है. बिंदु D, बिंदु B के 4मी दक्षिण में है. बिंदु C, बिंदु M के 9मी पूर्व में है. बिंदु T, बिंदु D के 12मी पश्चिम में है. बिंदु Y, बिंदु C के 16मी उत्तर में है. बिंदु Y, बिंदु A के 2मी पश्चिम में है.

Q6. बिंदु T के सन्दर्भ में, बिंदु C की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पूर्व
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. बिंदु T के सन्दर्भ में बिंदु A किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पूर्व
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (8-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु S, बिंदु P के 40 मी उत्तर की ओर है। बिंदु Q, बिंदु S के 15 मी पश्चिम की ओर है। बिंदु U, बिन्दु S के 25 मी पश्चिम की ओर है। बिंदु T, बिंदु Q के 20 मी दक्षिण की ओर है। बिंदु R, बिंदु T के 15 मी पूर्व की ओर है। बिंदु V, बिंदु P के 15 मी पश्चिम की ओर है।

Q8. निम्नलिखित में से कौन-से बिंदु एक सीधी रेखा में है?
(a) S, T, P
(b) T, V, R
(c) S, Q, V
(d) T, V, Q
(e) U, Q, R

Q9. R के सन्दर्भ में, P किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q10. यदि एक व्यक्ति बिंदु U से 10मी पूर्व की ओर जाता है और दायें मुड़ता है, तो वह निम्नलिखित में से सबसे पहले किस बिंदु पर पहुंचेगा?
(a) V
(b) S
(c) T
(d) P
(e) R

Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक व्यक्ति एक बिंदु X से बिंदु S की ओर पश्चिम दिशा में चलना आरम्भ करता है और 4 किमी की दूरी तय करता है। फिर वह अपनी दायीं ओर मुड़ता है और एक बिंदु V पर पहुँचने के लिए 6 किमी चलता है, यहाँ से वह फिर दायीं ओर मुड़ता है और बिंदु R पर पहुँचने के लिए 4 किमी चलता है। अंत में वह अपनी बायीं ओर मुड़ता है और अंतिम बिंदु Q पर पहुँचने के लिए अन्य 2 किमी चलता है।

Q11. यदि बिंदु T, बिंदु V और बिंदु R के बीच में है, तो बिंदु T के सन्दर्भ में, बिंदु Q किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि बिंदु W, बिंदु S और बिंदु V के ठीक मध्य में है, तो बिंदु X और W के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 5 किमी
(b) 7 किमी
(c) 6 किमी
(d) 4 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (13-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक व्यक्ति बिंदु B पर पहुँचने के लिए बिंदु A से चलना आरंभ करता है, बिंदु B जो बिंदु A से 15 मी पूर्व की ओर है। फिर वह दायें ओर मुड़ता है तथा बिंदु C पर पहुँचने के लिए 20 मी चलता है। बिंदु C से, वह बायें ओर मुड़ता है तथा बिंदु D के लिए 15 मी चलता है, फिर वह दोबारा बायें ओर मुड़ता है तथा बिंदु E के लिए 10 मी चलता है। E से, वह बायें ओर मुड़ता है तथा बिंदु F पर पहुँचने के लिए 20 मी चलता है। फिर वह दायें ओर मुड़ता है और बिंदु G पर पहुँचने के लिए 5 मी चलता है तथा अंत में बिंदु H तक पहुंचने के लिए बाएं ओर मुड़ता है, बिंदु H जो बिंदु G से 10 मीटर दूरी पर है।

Q13. यदि J, G से 5 मी उत्तर की ओर है, तो A और J के मध्य कितनी दूरी है?
(a) 5 मी
(b) 10 मी
(c) 15 मी
(d) 20 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. बिंदु H से बिंदु A कितनी दूरी पर है?
(a) 5 मी
(b) 10 मी
(c) 15 मी
(d) 20 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. स्वाति, 20 मी पूर्व की ओर चलती है। फिर वह दोबारा दायें ओर मुड़ती है और 10 मी चलती है। फिर वह बायें ओर मुड़ती है और 10 मी चलती है और फिर दायें मुड़ती है और 20 मी चलती है। फिर वह दोबारा दायें ओर मुड़ती है और 60 मी चलती है। वह अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) दक्षिण-पश्चिम

Solutions:

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 28th November – Series, Direction | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 28th November – Series, Direction | Latest Hindi Banking jobs_6.1