Topic – Seating Arrangement, Direction
Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
अमन बिंदु A से उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है. 6 किमी चलने के बाद वह बिंदु B पर पहुचता है फिर वह अपने दायीं ओर मुड़ता है और बिंदु C पर पहुचने के लिए 9 किमी चलता है. फिर वह अपने दायीं ओर मुड़ता है और बिंदु D पर पहुचने के लिए 6 किमी चलता है. रोंनी बिंदु E से चलना शुरू करता है, बिंदु E जो AB का मध्यबिंदु है. वह पूर्व की ओर 5 किमी चलता है और बिंदु F पर पहुचता है. वहां से वह दायें मुड़ता है और 7 किमी चलता है और बिंदु G पर पहुचता है. बिंदु G से वह बाएं मुड़ता है और बिंदु H पर पहुचने के लिए 4 किमी चलता है.
Q1. D और H के मध्य कितनी दूरी है?
(a) 4 किमी
(b) 3 किमी
(c) 5 किमी
(d) 2 किमी
(e) 1 किमी
Q2. बिंदु A के संदर्भ में, बिंदु G किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. C और F के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 1 किमी
(b) 3 किमी
(c) 5 किमी
(d) 6 किमी
(e) 1 किमी
Directions (4-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बिंदु P, बिंदु Q के 10मी पश्चिम में है. बिंदु X, बिंदु M के 8मी पूर्व में है. बिंदु Z, बिंदु M के 10मी उत्तर में है. बिंदु X बिंदु Q के 5मी दक्षिण में है. बिंदु B बिंदु Z के 3मी पूर्व में है.
Q4. P और X के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 8 मी
(b) 5√5 मी
(c) 10 मी
(d) √13 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. बिंदु B के संदर्भ में, बिंदु M किस दिशा में है?
(a) दक्षिणपूर्व
(b) उत्तरपूर्व
(c) दक्षिणपश्चिम
(d) उत्तरपश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, D के 20मी उत्तर में है. C, D के 5मी पूर्व में है. E, C के 10मी उत्तर में है. F, E के 10मी पूर्व में है. G, F के 15मी दक्षिण में है. X, G के 15मी पश्चिम में है. B, A के 10मी पूर्व में है. Z, B के 10मी दक्षिण में है. L, C के 10मी पूर्व में है.
Q6. बिंदु G के संदर्भ में, बिंदु A किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण पश्चिम
(e) उत्तर पूर्व
Q7. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, उस विकल्प का चयन कीजिये जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) EF
(b) EC
(c) LG
(d) BZ
(e) CL
Q8. बिंदु F और बिंदु L के बीच कितनी दूरी है?
(a) 10 मी
(b) 5 मी
(c) 15 मी
(d) 20 मी
(e) 25 मी
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दिया गया है
A*B का अर्थ B, A के 1मी पूर्व में है
A@B का अर्थ B, A के 1मी पश्चिम में है
A#B का अर्थ B, A के 1मी दक्षिण में है
A%B का अर्थ B, A के 1मी उत्तर में है
A!B का अर्थ B, A के 2मी पूर्व में है
Q9. यदि R @ P # Q ! S * T, निश्चित रूप से सत्य है, तो बिंदु R के संदर्भ में, बिंदु S किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि D ! O # R @ E % M ! N निश्चित रूप से सत्य है, तो बिंदु N के सन्दर्भ में बिंदु E किस दिशा में है?
(a) दक्षिण पूर्व
(b) दक्षिण पश्चिम
(c) उत्तर पश्चिम
(d) उत्तर पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक पंक्ति में बैठे हैं और उनमें से कुछ उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं और कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं तथा उन्हें विभिन्न फल भी पसंद हैं अर्थात आम, संतरा, केला, अंगूर, आडू, सेब, किवी और अमरुद(आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों)। वह व्यक्ति जिसे अमरुद पसंद है वह W के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, W जिसका मुख दक्षिण की ओर है। V को आडू पसंद नहीं है। U संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। S, R के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, R जो की V का निकटतम पडोसी नहीं है। R, V की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। वह व्यक्ति जिसे किवी पसंद हैं वह S के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। P को संतरा पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे अंगूर पसंद है, वह अमरुद पसंद करने वाले के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति जिसे केला पसंद है वह V का निकटतम पडोसी है। Q, U का निकटतम पडोसी है। वह व्यक्ति जिसे सेब पसंद है वह T के दायें से छठे स्थान पर बैठा है। W सेब पसंद नहीं करता है। P और Q, U के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति के बायीं ओर केवल एक व्यक्ति बैठा है। P, V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। वह जिसे अमरुद पसंद है वह V के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। T दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है। R, T का निकटतम पड़ोसी है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन अमरुद पसंद करने वाले के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) S
(b) P
(c) R
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन R के ठीक दायें बैठा है?
(a) W
(b) वह जिसे अमरुद पसंद है
(c) S
(d) वह जिसे आम पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से किसे आडू पसंद है?
(a) U
(b) P
(c) वह व्यक्ति जो S के ठीक बायें बैठा है
(d) Q
(e) वह व्यक्ति जो U के ठीक दायें बैठा है
Q14. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं और आपको दिए गये विकल्पों में से उसका चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P
(b) Q
(c) T
(d) U
(e) S
Q15. निम्नलिखित में से कौन अंगूर पसंद करने वाले के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) V
(b) Q
(c) S
(d) W
(e) T
Solutions: