TOPIC: Puzzle, Direction, Miscellaneous
Direction: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
छह व्यक्ति K, L, M, N, O और P ने एक ही वर्ष में अप्रैल से शुरू होने वाले लगातार छह महीनों में एक कार खरीदी लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग रंगों की कार खरीदता है अर्थात हरी, सफेद, काली, ग्रे, बैंगनी और भूरी लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो।
काली कार जून में नहीं खरीदी गई थी। P ने L से ठीक पहले कार खरीदी। M और बैंगनी कार के बीच दो लोगों ने कार खरीदी। O और N के बीच दो व्यक्तियों ने कार खरीदी। न तो K और न ही O ने हरी कार खरीदी। L ने मई के बाद भूरी कार खरीदी। O के तुरंत बाद बैंगनी कार खरीदी गई। N ने 30 दिनों के महीने में सफ़ेद कार खरीदी, लेकिन अप्रैल में नहीं।
Q1. ग्रे कार किसने खरीदी?
(a) P
(b) M
(c) O
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. N ने निम्नलिखित में से किस महीने में कार खरीदी?
(a) जुलाई
(b) जून
(c) सितंबर
(d) अगस्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. अप्रैल में किस रंग की कार खरीदी जाती है?
(a) सफ़ेद
(b) भूरी
(c) काली
(d) हरी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. K के बाद कितने लोगों ने कार खरीदी?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. सही संयोजन खोजें?
(a) K – ग्रे
(b) L – जुलाई
(c) P – बैंगनी
(d) O – अप्रैल
(e) कोई भी सही नहीं है
Direction (6-9): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
X / Y (19) – X, Y के 27मी उत्तर में है।
X = Y (14) – X, Y के 22मी दक्षिण में है।
X + Y (10) – X, Y के 18मी पूर्व में है।
X _ Y (7) – X, Y के 15मी पश्चिम में है।
R = T (12), R _ E (22), G / E (32), K + G (10), U = K (12), B _ U (14)
Q6. बिंदु B, बिंदु E की किस दिशा में है?
(a) =/
(b) _=
(c) =+
(d) /_
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. बिंदु U, बिंदु T की किस दिशा में है और उनके बीच की दूरी कितनी है?
(a) U _ T (40)
(b) T / U (48)
(c) U + T (40)
(d) T = U (32)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. बिंदु B और बिंदु R के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 42 मी
(b) 2√269 मी
(c) 34 मी
(d) 4√271 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि ‘M/T (12), Z_M (14)’ है तो बिंदु Z, K की किस दिशा में है और उनके बीच की दूरी कितनी है?
(a) Z _ K (64)
(b) K + Z (70)
(c) Z _ K (62)
(d) K / Z (68)
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (10-12): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
A*B (30) – A, B के 10मी उत्तर में है
A $ B (50) – A, B के 30मी दक्षिण में है
A! B (40) – A, B के 20मी पूर्व में है
A^B (25) – A, B के 5मी पश्चिम में है
I*J (42), K! I (35), L $ K (26), L^M (39), L! N (24), O*I (46)
Q10. यदि बिंदु X, बिंदु I से 10मी उत्तर में है, तो X और J के बीच की दूरी क्या है?
(a) 35 मी
(b) 33 मी
(c) 38 मी
(d) 39 मी
(e) 32 मी
Q11. N और K के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 2√15 मी
(b) 2√12 मी
(c) 2√13 मी
(d) 2√19 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बिंदु M के सन्दर्भ में बिंदु K की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) दक्षिण
Q13. यदि संख्या 85632547 के प्रत्येक अंक में से ‘2’ घटा दिया जाए, घटाने के बाद परिणामी अंकों को बाएं छोर से अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो इस प्रकार बनी नई संख्या में कितने अंक अपने वास्तविक स्थान पर उसी प्रकार बने रहेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पाँच
Q14. 45 विद्यार्थियों की एक कतार में, सैंड्रा को रोमा के बाएँ से 12 स्थान और कारा को विक्टोरिया के दाएं से 12 स्थान शिफ्ट किया गया। यदि विक्टोरिया दाएं से 28वें स्थान पर थी और स्थानांतरण के बाद कारा और सैंड्रा के बीच पांच विधार्थी थे, तो कतार में रोमा का स्थान क्या था?
(a) बाएं छोर से 12 वां
(b) दाएं छोर से 10 वां
(c) दाएं छोर से 35 वां
(d) बाएं छोर से 34वां
(e) दाएं छोर से 9वां
Q15. बालू, फ्रूटी, जगन, किट्टू और वार्नर में से प्रत्येक अलग-अलग ऊँचाई के हैं। फ्रूटी, केवल जगन से लंबा है। बालू, फ्रूटी और वार्नर (दोनों) से लंबा है लेकिन किट्टू जितना लंबा नहीं है। इनमें से तीसरा सबसे लंबा कौन है?
(a) बालू
(b) फ्रूटी
(c) किट्टू
(d) वार्नर
(e) या तो (a) या (d)