Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March

Topic: Puzzle, Series

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
नौ डिब्बे एक स्टैक में एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं। डिब्बे C के नीचे तीन से अधिक डिब्बे नहीं रखे गए हैं। डिब्बा C और डिब्बा D के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा O, डिब्बा D के ठीक ऊपर रखा गया है। डिब्बा P, डिब्बा B के ऊपर रखा गया है और डिब्बा E के नीचे रखा गया है। डिब्बा N सबसे नीचे रखा गया है। डिब्बा A, डिब्बा C के ऊपर रखा गया है और डिब्बा E के नीचे रखा गया है।
डिब्बा N और डिब्बा M के मध्य चार से अधिक डिब्बे रखे गए हैं। न तो डिब्बा A और न ही डिब्बा M स्टैक में शीर्ष पर रखा गया है। डिब्बा M और डिब्बा A के मध्य एक से अधिक डिब्बे नहीं रखे गए हैं।

Q1. डिब्बा C के ठीक ऊपर निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा रखा गया है?
(a) डिब्बा B
(b) डिब्बा P
(c) डिब्बा A
(d) डिब्बा N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. डिब्बा P के ठीक नीचे कौन-सा डिब्बा रखा गया है?
(a) डिब्बा N
(b) डिब्बा C
(c) डिब्बा M
(d) डिब्बा B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. डिब्बा D और डिब्बा B के मध्य में कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) चार से अधिक

Q4. निम्नलिखित पाँच में चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) E-C
(b) P-N
(c) M-A
(d) O-M
(e) D-P

Q5. निम्नलिखित स्टैक के शीर्ष पर कौन-सा डिब्बा रखा गया है?
(a) डिब्बा O
(b) डिब्बा D
(c) डिब्बा M
(d) डिब्बा P
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

2 3 5 7 1 2 6 4 5 7 1 9 8 5 2 4 1 4 5 8 2 6 3 7 6 9 4 1 5 6 7

Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा अंक बाएं छोर से ग्यारहवें के दाएं से सातवां होगा?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. श्रृंखला में ऐसे कितने 2 हैं जिनके बाद एक संख्या है, जो 5 से कम या उसके बराबर है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) तीन से अधिक

Q8. दायें छोर से चौथे और बारहवें अंक तथा बायें छोर से ग्यारहवें अंक का योग क्या होगा?
(a) 12
(b) 11
(c) 13
(d) 10
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. यदि सभी 2 और 4 को श्रृंखला में से हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से बारहवें अंक के दाएं ओर से पांचवां होगा?
(a) 7
(b) 3
(c) 8
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. श्रृंखला में कितने ऐसे 7 हैं जिनके ठीक पहले एक विषम संख्या और ठीक बाद एक संख्या है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) तीन से अधिक

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित तीन अंकों वाली पांच संख्याओं पर आधारित हैं:

924 574 456 187 675

Q11. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 3 जोड़ा जाता है तो निर्मित संख्याओं में से कितनी संख्याएं तीन से विभाज्य होंगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि सभी संख्याओं के सभी अंकों को संख्या में अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो संख्या की नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 924
(b) 574
(c) 456
(d) 187
(e) 675

Q13. यदि दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को दूसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से विभाजित किया जाएगा, तो परिणामिक संख्या क्या होगी?
(a) 2
(b) 3
(c) 0
(d) 1
(e) 4

Q14. यदि प्रत्येक संख्या के, पहले अंक में 3 और अंतिम अंक में 1 जोड़ा जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 924
(b) 574
(c) 456
(d) 187
(e) 675

Q15. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए, तो कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 924
(b) 574
(c) 456
(d) 187
(e) 675

Solutions

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Solutions (6-10):
S6. Ans. (b)
Sol.
The element seventh to the right of eleventh from the left end is (11+7) = 18th from the left end i.e., is ‘4’.

S7. Ans. (d)
Sol. There are only two 2’s in the series which are followed by a number, which is less than or equal to 5 i.e., ‘2 3’ and ‘2 4’.

S8. Ans. (d)
Sol.
The addition of fourth and twelfth element from the right = (1+8) = 9.
The eleventh digit from the left end is = 1
Hence, addition is = (9+1) = 10

S9. Ans. (a)
Sol.
After removing 2’s and 4’s is
3 5 7 1 6 5 7 1 9 8 5 1 5 8 6 3 7 6 9 1 5 6 7
Then, the element fifth to the right of twelfth from the left end is ‘7’.

S10. Ans. (c)
Sol.
There are only three 7’s which are immediately by an odd number and immediately followed by a number i.e., ‘5 7 1’, ‘5 7 1’ and ‘3 7 6’.

Solutions (11-15):
S11. Ans. (d)
S12. Ans. (a)
S13. Ans. (d)
S14. Ans. (e)
S15. Ans. (d)

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

FILE

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023