Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 14th March

Topic – Miscellaneous, Series, Input-Output

Directions (1-2): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक कूट भाषा में,
X&Y का अर्थ है कि Y, X के 6 मीटर उत्तर में है।
X$Y का अर्थ है कि X, Y के 4 मीटर दक्षिण में है।
X#Y का अर्थ है कि Y, X के 9 मीटर पूर्व में है।
X@Y का अर्थ है कि X, Y के 7 मीटर पश्चिम में है।

Q1. व्यंजक A&B$C#D&E@F$G#H में, A के सन्दर्भ में H की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. व्यंजक P$Q@W&T@U$R में, T और R के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √85 मीटर
(b) √65 मीटर
(c) √75 मीटर
(d) 8 मीटर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (3-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति P, M, N, O, Q, R, S, और T की ऊंचाई अलग-अलग है। O, P जो Q % है, P % है। R, P % है लेकिन M @ है। O, R @ है। S, Q @ है और N, O @ है लेकिन P % है। T, M @ है लेकिन R % है। दूसरे सबसे लंबे व्यक्ति की ऊंचाई 175 सेमी है और तीसरे सबसे छोटे व्यक्ति की ऊंचाई 136 सेमी है।
नोट – % का अर्थ है ‘से लंबा’ और @ का अर्थ है ‘से छोटा’

Q3. यदि O की ऊंचाई 170 मीटर है तो R की संभावित ऊंचाई कितनी हो सकती है?
(a) 176 सेमी
(b) 179 सेमी
(c) 172 सेमी
(d) 177 सेमी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. कितने व्यक्ति M से छोटे लेकिन Q से लम्बे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. S की संभावित ऊंचाई क्या हो सकती है?
(a) 138 सेमी
(b) 140 सेमी
(c) 142 सेमी
(d) 124 सेमी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (6-10): अक्षरों और संख्याओं की दी गई व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

5 H K 8 2 L P 7 D W F A I Z 31 5 G Q W R X T Z 4 9 6 M N

Q6. दी गई श्रृंखला में, ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनके ठीक पहले एक अभाज्य संख्या है?
(a) तीन
(b) एक
(c) चार
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई श्रृंखला में, यदि उन सभी अक्षरों को हटा दिया जाए, जिनके तुरंत बाद सम संख्याएँ आती हैं, तो कौन सा तत्व बायें छोर से 15वाँ होगा?
(a) 5
(b) Q
(c) 3
(d) 1
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई श्रृंखला में, बाएं छोर से छठे अक्षर और दायें छोर से आठवें अक्षर के बीच कितने अक्षर (वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार) हैं?
(a) 3
(b) 7
(c) 5
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दी गई श्रृंखला में उन सभी सम संख्याओं का योग क्या है, जिनके ठीक पहले या बाद में एक अक्षर आता है?
(a) 28
(b) 30
(c) 20
(d) 34
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दी गई श्रृंखला में बाएं छोर से 16वें तत्व के दायें से 7वां है?
(a) 9
(b) Z
(c) X
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है (सभी संख्याएँ दो अंकों की संख्याएँ हैं)।

इनपुट: 85 19 sun 52 own these ample 57 narrow 11 buy 29
चरण I: 11 85 19 sun 52 own these 57 narrow buy 29 ample
चरण II: 52 11 85 19 sun these 57 narrow buy 29 ample own
चरण III: 19 52 11 85 sun these 57 narrow 29 ample own buy
चरण IV: 29 19 52 11 85 sun these 57 ample own buy narrow
चरण V: 57 29 19 52 11 85 these ample own buy narrow sun
चरण VI: 85 57 29 19 52 11 ample own buy narrow sun these
चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है। ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए।

इनपुट: 68 won appear 76 those now alone 66 52 is 92

Q11. कौन सा शब्द/संख्या चरण III में दायें छोर से पांचवें स्थान पर होगा?
(a) 76
(b) Those
(c) Won
(d) Alone
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित आउटपुट कौन-सी चरण संख्या होगी?
68 76 66 92 52 those alone appear is now won
(a) IV
(b) VI
(c) V
(d) III
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा चरण IV होगा?
(a) 76 66 92 52 68 won those alone appear is now
(b) 76 92 66 52 68 won those alone appear is now
(c) 76 66 92 68 52 won those alone appear is now
(d) 76 66 92 52 68 those won alone appear is now
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. चरण III में, यदि ’92’ एक निश्चित तरीके से ’68’ से संबंधित है और ’52’ उसी तरीके से ‘won’ से संबंधित है, तो ‘those’ उसी तरीके से निम्न में से किससे संबंधित होगा?
(a) Now
(b) 76
(c) Appear
(d) Is
(e) Alone

Q15. निम्नलिखित में से कौन पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण होगा?
(a) V
(b) VII
(c) VI
(d) VIII
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 14th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 14th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Solutions(6-10):
S6. Ans. (b)
Sol. Given series – 5 H K 8 2 L P 7 D W F A I Z 31 5 G Q W R X T Z 4 9 6 M N
Hence, there is only one such number which is immediately preceded by prime number.

S7. Ans. (d)
Sol. Given series – 5 H K 8 2 L P 7 D W F A I Z 31 5 G Q W R X T Z 4 9 6 M N
After removing – 5 H 8 2 L P 7 D W F A I Z 31 5 G Q W R X T 4 9 6 M N
So, 15th element from the left end = 1

S8. Ans. (c)
Sol. Given series – 5 H K 8 2 L P 7 D W F A I Z 31 5 G Q W R X T Z 4 9 6 M N
Sixth alphabet from the left end = W
Eighth alphabet from the right end = Q
Hence, there are five alphabets between W and Q.

S9. Ans. (c)
Sol. Given series – 5 H K 8 2 L P 7 D W F A I Z 31 5 G Q W R X T Z 4 9 6 M N
So, required sum = 8 + 2 + 4 + 6 = 20.

S10. Ans. (d)
Sol. Given series – 5 H K 8 2 L P 7 D W F A I Z 31 5 G Q W R X T Z 4 9 6 M N
16th element from the left end = 1
So, 7th element to the right of 1 = T

Solutions (11-15):
Sol. One number and one word is arranged in each step.
In the arrangement, numbers are arranged according to the increasing order of the sum of two-digit number from left end in each step.
Words are arranged as per its first letter (followed by second letter if first letter is same) from the right end in every step. First vowel and then consonant as they appear in alphabet series.

Input: 68 won appear 76 those now alone 66 52 is 92
Step I: 52 68 won appear 76 those now 66 is 92 alone
Step II: 92 52 68 won 76 those now 66 is alone appear
Step III: 66 92 52 68 won 76 those now alone appear is
Step IV: 76 66 92 52 68 won those alone appear is now
Step V: 68 76 66 92 52 won alone appear is now those
Step VI: 68 76 66 92 52 alone appear is now those won

S11. Ans. (b)
S12. Ans. (e)
S13. Ans. (a)
S14. Ans. (e)
S15. Ans. (c)

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 14th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 14th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

FILE

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023