Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज...

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd February

Topic – Puzzle, Miscellaneous

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण, दायें छोर से 7 वें वर्ण के दायें से दूसरा वर्ण है, यदि शब्द ‘INVESTIGATION’ में प्रत्येक वर्ण को वर्णमाला के क्रम में बाएं से दाएं व्यवस्थित किया जाता है?
(a) O
(b) S
(c) I
(d) G
(e) N

Q2. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न-चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
AZ, BY, CX, ?
(a) WD
(b) DW
(c) DE
(d) DX
(e) DU

Q3. उत्तर की ओर उन्मुख में एक पंक्ति में पांच व्यक्ति A, B, C, D और E बैठे हैं, B, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, E, D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। निम्नलिखित में से कौन पंक्ति में ठीक बीच में बैठा है?
(a) E
(b) B
(c) D
(d) C
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q4. उत्तर की ओर उन्मुख बच्चों की एक पंक्ति में, B दायें छोर से 12 वें स्थान पर है और A के दायें से पांचवें स्थान पर है, A जो बाएं छोर से 15 वें स्थान पर है। तो, पंक्ति में कितने बच्चे हैं?
(a) 31
(b) 40
(c) 26
(d) 42
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. शब्द ‘ENFORCEMENT’में कितने वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण आते हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के मध्य में आते है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक

Directions (6-10): दी गई जानकारी का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F और G भारत के सात विभिन्न मंदिरों अर्थात् केदारनाथ मंदिर, सूर्य मंदिर, बिरला मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, बद्रीनाथ मंदिर, तिरुपति मंदिर में सोमवार से शुरू होकर रविवार तक सात विभिन्न दिनों में भ्रमण के लिए जाते हैं। एक दिन में केवल एक व्यक्ति एक ही मंदिर भ्रमण के लिए जाता है। F और G के मध्य दो व्यक्ति मंदिर भ्रमण के लिए जाते हैं, G जो तिरुपति मंदिर में भ्रमण के लिए जाता है। E और जगन्नाथ मंदिर के भ्रमण के लिए जाने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति मंदिर भ्रमण के लिए जाता है। F शुक्रवार के बाद केदारनाथ मंदिर में भ्रमण के लिए जाता है। जगन्नाथ मंदिर में E के बाद भ्रमण किया जाता है लेकिन E, G से पहले मंदिर भ्रमण पर जाता है। सूर्य मंदिर में बिरला मंदिर के ठीक बाद भ्रमण किया जाता है। जगन्नाथ मंदिर और अक्षरधाम मंदिर के मध्य केवल दो व्यक्ति मंदिर भ्रमण के लिए जाते हैं। न तो A और न ही C बिरला मंदिर में भ्रमण के लिए जाते हैं। D, B के बाद मंदिर में भ्रमण के लिए जाता हैं। A और D के मध्य केवल दो व्यक्ति मंदिर भ्रमण के लिए जाते हैं और उनमें से कोई भी व्यक्ति G से पहले मंदिर भ्रमण के लिए नहीं जाता है। A अक्षरधाम मंदिर में भ्रमण के लिए नहीं जाता है।

Q6. D और E के मध्य कितने व्यक्ति मंदिर भ्रमण के लिए जाते है?
(a) पाँच
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं

Q7. A मंदिर भ्रमण के लिए निम्नलिखित में से कौन-से दिन के लिए जाता है?
(a) शुक्रवार
(b) वीरवार
(c) सोमवार
(d) मंगलवार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन सूर्य मंदिर में भ्रमण के लिए जाता है?
(a) A
(b) D
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन तिरुपति मंदिर भ्रमण के लिए जाने वाले व्यक्ति से ठीक पहले मंदिर भ्रमण के लिए जाता है?
(a) A
(b) E
(c) B
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन सत्य है?
(a) G-सूर्य मंदिर
(b) A-तिरुपति मंदिर
(c) B- बिरला मंदिर
(d) C- जगन्नाथ मंदिर
(e) कोई सत्य नहीं है

Directions (11– 15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति समान दूरी पर एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं और कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं और शेष केंद्र से विपरीत ओर उन्मुख हैं।
F, H के ठीक दायें ओर बैठा है। D और G, समान दिशा की ओर उन्मुख हैं, लेकिन B से विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। A, E के ठीक बायें ओर बैठे व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। H, E का निकटतम पड़ोसी है। A के दोनों निकटतम पड़ोसी, A के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। B, C के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। E के दोनों निकटतम पड़ोसी समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। G, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, A जो E के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। D केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख नहीं है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) B
(c) E
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. कितने व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि एक निश्चित प्रकार से ‘A’, ‘H’ से संबंधित है और ‘H’, ‘C’ से संबंधित है, तो निम्नलिखित में से कौन सा ‘G’ से संबंधित है?
(a) E
(b) H
(c) F
(d) B
(e) C

Q14. निम्नलिखित में से कौन A के विपरीत बैठा है?
(a) G
(b) E
(c) D
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. F के संदर्भ में B का स्थान कौन-सा है?
(a) दायें से तीसरा
(b) बायें से दूसरा
(c) दायें से दूसरा
(d) ठीक बायें
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd February | Latest Hindi Banking jobs_5.1LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd February | Latest Hindi Banking jobs_7.1

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd February | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

Topic Of Quiz

Puzzle, Miscellaneous