Topic: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
मार्च से सितंबर तक शुरू होने वाले सात अलग-अलग महीनों में सात लोग क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हैं. D उस महीने में जाता है जिसमें दिनों की संख्या सम संख्या में है. D और C के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति जाते हैं. F और C के मध्य केवल दो व्यक्ति जाते हैं. E, G के बाद जाता है, G जो मार्च में नहीं जाता है. A और B के मध्य तीन व्यक्ति जाते हैं. A, C के बाद नहीं जाता है. क्विज़ में जाने के लिए A और F के मध्य एक से अधिक महीने का अंतर है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन अप्रैल में जाता है?
(a) E
(b) D
(c) A
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन E के महीने के ठीक अगले महीने जाता है?
(a) B
(b) D
(c) G
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) E
(b) A
(c) F
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. C के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) C, F के पहले जाता है
(b) C और G के मध्य केवल तीन व्यक्ति जाते हैं
(c) G, C के ठीक पहले जाता है
(d) C सितम्बर में जाता है
(e) दोनों (b) और (d)
Q5. G और B के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q6. शब्द “POTENTIALLY” में वर्णों के ऐसे कितने समूह हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने वर्ण उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q7. दिए गये शब्द ‘ASTONOMERS’ के पहले, पांचवें, आठवें और नौवें वर्ण से बिना पुनरावृत्ति के कितने शब्द बनाये जा सकते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q8. यदि शब्द DELIGHT में सभी वर्णों को बाएं से दायें वर्णक्रम के अनुसार इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए जिस से सभी व्यंजन सभी स्वरों के बाद आते हों, तो इस व्यवस्था के बाद D और L के मध्य कितने वर्ण हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
Q9. 47 छात्रों की एक पंक्ति में पायल बाएं छोर से 21वें स्थान पर है और नीतू समान पंक्ति में दायें छोर से 23वें स्थान पर है. पंक्ति में उनके मध्य कितने छात्र हैं?
(a) 4
(b) 1
(c) 3
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक कक्षा में कमलप्रीत शीर्ष से 13वें और नीचे से 34वें स्थान पर है. कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 47
(b) 46
(c) 39
(d) 49
(e) 45
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे निष्कर्ष दिए गये हैं. दिए गये निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सही उत्तर का चयन कीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है
Q11. कथन: Q>H≤D≥G>S=B≤L=I<Z
निष्कर्ष: I: S<Z II: D≥B
Q12. कथन: H=B≤C≤N>M=X≥P=L>D
निष्कर्ष: I: H<N II: M≥ L
Q13. कथन: C>B<O<P=L>H=M≥S>X
निष्कर्ष: I: O>S II: S≤O
Q14. कथन: X>T<Y<B≥C>M=O≥P>Q
निष्कर्ष: I: T<C II: Q<M
Q15. कथन: S>W=N≤X≤K=J>C≥V
निष्कर्ष: I: W=K II: W<J
Solutions:
Solutions (11-15):
S11. Ans(a)
Sol. I: S<Z (True) II: D≥B(False)
S12. Ans(b)
Sol. I: H<N (False) II: M≥ L(True)
S13. Ans(d)
Sol. I: O>S (False) II: S≤O(False)
S14. Ans(b)
Sol. I: T<C(False) II: Q<M(True)
S15. Ans(c)
Sol. I: W=K(False) II: W<J(False)