Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज...

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-13th February

Topic – Puzzles, Miscellaneous

Direction (1-5): जानकारी को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और W का साप्ताहिक अवकाश रविवार से शनिवार तक सप्ताह के विभिन्न दिनों में इस प्रकार है कि एक व्यक्ति के पास केवल एक दिन का अवकाश होता है लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो।
R का न तो P के ठीक बाद और न ही ठीक पहले अवकाश है। S का न तो सप्ताह के पहले दिन और न ही सप्ताह के अंतिम दिन साप्ताहिक अवकाश है। P के पहले और बाद में समान संख्या में व्यक्तियों का साप्ताहिक अवकाश है। T से पहले किसी का अवकाश नहीं है। T और R के बीच अवकाश वाले व्यक्तियों की संख्या U और S के बीच अवकाश वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। R का Q से पहले साप्ताहिक अवकाश नहीं है। W का Q से पहले साप्ताहिक अवकाश नहीं है।

Q1. R का अवकाश निम्नलिखित में से किस दिन है?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरुवार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का सोमवार को अवकाश है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. U के ठीक बाद किसका साप्ताहिक अवकाश है?
(a) P
(b) Q
(c) कोई नहीं
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. Q के बाद कितने व्यक्तियों का अवकाश है?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. एक प्रकार से, T मंगलवार से संबंधित है और P शुक्रवार से संबंधित है, तो Q किससे संबंधित है?
(a) सोमवार
(b) गुरुवार
(c) शनिवार
(d) रविवार
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-10): जानकारी को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात बॉक्स A, B, C, D, E, F और G को एक के ऊपर एक रखे गए ढेर में व्यवस्थित किए गये है (लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में) सात अलग-अलग रंगों के हैं: नीला, काला, हरा, गुलाबी, पीला, बैंगनी और सफेद।
हरे रंग का बॉक्स G के ठीक ऊपर है। बॉक्स A और सफेद रंग के बॉक्स के बीच चार से अधिक बॉक्स हैं। बॉक्स B काले रंग का है और बॉक्स F के ठीक ऊपर रखा गया है। F और C के बीच केवल एक बॉक्स है। E सफेद रंग का नहीं है। नीले रंग के बॉक्स और G के बीच केवल तीन बॉक्स हैं। बैंगनी रंग का बॉक्स, गुलाबी रंग के बॉक्स के ठीक ऊपर है। बॉक्स E गुलाबी रंग का नहीं है। G और A के बीच केवल तीन बॉक्स हैं। जो बॉक्स पीले रंग का है वह F नहीं है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स सफेद रंग का है?
(a) C
(b) D
(c) A
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. बॉक्स F का रंग क्या है?
(a) नीला
(b) बैंगनी
(c) पीला
(d) हरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. नीले रंग के बॉक्स और बैंगनी रंग के बॉक्स के बीच कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स सफेद रंग के बॉक्स के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) F
(b) गुलाबी रंग का बॉक्स
(c) A
(d) पीले रंग का बॉक्स
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. बॉक्स B का रंग क्या है?
(a) बैंगनी
(b) गुलाबी
(c) काला
(d) हरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
CX2 FU3 JQ5 OL7 ?
(a) TG11
(b) UF11
(c) GH7
(d) VE9
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. शब्द “JOURNALISM” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में उनके बीच हैं?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) तीन से अधिक

Q13. शब्द PRODUCTION के पहले, चौथे, सातवें और नौवें अक्षर से बने अर्थपूर्ण चार अक्षरों वाले शब्द में कौन सा अक्षर बायें से तीसरा है? यदि एक से अधिक शब्द बनते हैं, तो उत्तर को X के रूप में चिह्नित करें और कोई अर्थपूर्ण शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर को Z के रूप में चिह्नित करें।
(a) T
(b) X
(c) P
(d) Z
(e) I

Q14. यदि संख्या 58716243 में, प्रत्येक अभाज्य संख्या में से 1 घटाया जाता है और प्रत्येक गैर-अभाज्य अंक में 1 जोड़ा जाता है, तो नई संख्या में कितने सम संख्या अंक बनते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) चार

Q15. यदि शब्द ‘RESOURCE’ के सभी स्वरों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार उसके बाद के अक्षर से बदल दिया जाता है और सभी व्यंजनों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार उनके पिछले अक्षर से बदल दिया जाता है और फिर सभी अक्षरों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो बायें छोर से तीसरे अक्षर और दायें छोर से तीसरे अक्षर के बीच कितने अक्षर हैं जैसा कि अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में उनके बीच हैं?
(a) 8
(b) 5
(c) 11
(d) 12
(e) 10

Solutions:

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-13th February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-13th February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-13th February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-13th February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-13th February | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

Topic Of Quiz

Puzzles, Miscellaneous

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *