Topic – Practice Set
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q1. कथन: कुछ एप्पल, मैंगो हैं
कोई मैंगो, ब्लड नहीं है
केवल ब्लड, हार्ट है
निष्कर्ष: I. कुछ हार्ट, मैंगो नहीं है
II. सभी ब्लड, एप्पल हो सकते हैं
Q2. कथन: केवल कुछ क्यू, लॉन्ग है
कुछ लॉन्ग, शॉर्ट हैं
कुछ शॉर्ट, बॉटल है
निष्कर्ष: I. सभी लॉन्ग, शॉर्ट हो सकते हैं
II. सभी क्यू, लॉन्ग हो सकते है
Q3. कथन: सभी एरोगेंट, टेबल हैं
कुछ टेबल, ट्री हैं
सभी ट्री, पैरेट हैं
निष्कर्ष: I. सभी ट्री, एरोगेंट हैं
II. कुछ ट्री, एरोगेंट नहीं हैं
Q4. कथन: कोई हाउस, लक्ज़री नहीं है
कुछ लक्ज़री, कार है
केवल कार, स्कूटर है
निष्कर्ष: I. कुछ स्कूटर के कार होने की संभावना है।
II. कुछ कार, हाउस नहीं है
Q5. कथन: सभी ब्लैक, व्हाइट हैं
कुछ ब्लैक, ग्रीन हैं
केवल कुछ ग्रीन, येलो हैं
निष्कर्ष: I. सभी ग्रीन, व्हाइट हो सकते हैं
II. कुछ येलो, ब्लैक हो सकते हैं
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए-
एक निश्चित कूट में
‘Imagine success learn vision’ को ‘op lp we jk’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘ Think success learn crazy’ को ‘ir lp fu op’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Vision world think change’ को ‘ty ir gb jk’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Learn light world classic’ को ‘ty xz lo lp’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
Q6. ‘Success’ का कूट क्या है?
(a) we
(b) op
(c) jk
(d) lp
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘ty’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) change
(b) classic
(c) learn
(d) light
(e) World
Q8. ‘think’ का कूट क्या है?
(a) fu
(b) op
(c) ir
(d) gb
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘crazy change’ का कूट क्या है?
(a) fu gb
(b) op jk
(c) ir ty
(d) gb we
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. किस शब्द को ‘we’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Learn
(b) Imagine
(c) Crazy
(d) Change
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
M, P, Q, R, S, T और W एक ही घर में रहने वाले तीन पीढ़ी के सात व्यक्ति हैं। घर में दो विवाहित जोड़े हैं। M, P, जो T का दादा है, की इकलौती पुत्री है। R, Q का पुत्र है। T, S की पुत्री है। R, W का पिता है। T, W की बहन है।
Q11. M, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सास
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) ससुर
(d) बहन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. W, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) पुत्री
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) माता
Q13. निम्नलिखित में से “पति-पत्नी” का युग्म कौन सा है?
(a) P, W
(b) T, M
(c) M, S
(d) Q, M
(e) R, S
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक परिवार में सात सदस्य A, B, C, D, E, F और L हैं। परिवार में दो विवाहित जोड़े और केवल तीन पीढ़ियां हैं। F, B, जो D की नीस है, की ग्रैंडमदर है। F का एक पुत्र और एक पुत्री है। C, D का ब्रदर-इन-लॉ है। L, E का ग्रैंडफादर है। B का एक सहोदर है।
Q14. F, B की माता से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) ग्रैंडमदर
(c) पुत्री
(d) माता
(e) पत्नी
Q15. C, A की संतान से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) पिता
(c) अंकल
(d) भाई
(e) कजिन
Solutions:










Download 100+ Previous Year Paper of RRB...
RRB Group D Previous Year Papers: फ्री म...
RRB NTPC Graduate Notification 2025: रेल...


