Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 –...

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th January

Topic – Puzzles, Series

Directions (1-5): दिए गये अंक-वर्ण-प्रतीक के क्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

C % B K 1 & A W 5 P E 4 Q @ 7 F 6 G © Z J L 2 € D ¥ M # 8

Q1. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक व्यंजन और ठीक बाद एक संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्न में से कौन-सा बाएं से 15वें तत्व के बाएं से पांचवें स्थान पर है?
(a) S
(b) P
(c) E
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि दी गयी श्रृंखला से सभी संख्याओं को हटा दिया जाए, तो कौन सा तत्व दायें सिरे से छठे स्थान पर होगा?
(a) Z
(b) M
(c) L
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितनी संख्याएं हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक स्वर और ठीक बाद एक व्यंजन है?
(a) तीन
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. उपरोक्त क्रम के आधार पर दी गयी श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
B, &, P, 7, ?
(a) #
(b) M
(c) D
(d) 2
(e) J

Direction (6-10): निम्नलिखित श्रृंखला को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

S * 7 B $ © G 2 8 U 1 & A V # F 3 5 H @ 5 Y 5 M 3 2 D 8 % N 2 4

Q6. उपरोक्त श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक वर्ण और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व उपरोक्त श्रृंखला में दायें छोर से 19 वें स्थान पर है?
(a) #
(b) F
(c) 3
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. उपरोक्त श्रृंखला में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक स्वर है?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) चार
(e) तीन

Q9. उपरोक्त श्रृंखला में ऐसे कितने वर्ण हैं जिनके ठीक पहले और ठीक बाद एक समान संख्या है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q10. यदि श्रृंखला में सभी संख्याओं को हटा दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व श्रृंखला में दायें छोर से 11वें स्थान पर होगा?
(a) V
(b) A
(c) &
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
मार्च से सितंबर तक शुरू होने वाले सात अलग-अलग महीनों में सात व्यक्ति क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हैं. D उस महीने में जाता है जिसमें दिनों की संख्या सम संख्या में है. D और C के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति जाते हैं. F और C के मध्य केवल दो व्यक्ति जाते हैं. E, G के बाद जाता है G जो मार्च में नहीं जाता है. A और B के मध्य तीन व्यक्ति जाते हैं. A, C के बाद नहीं जाता है. A और F के मध्य क्विज में भाग लेने के लिए एक से अधिक महीने का अंतर है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन अप्रैल में जाता है?
(a) E
(b) D
(c) A
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन E के महीने के ठीक अगले महीने जाता है?
(a) B
(b) D
(c) G
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) E
(b) A
(c) F
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. C के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) C, F के पहले जाता है
(b) C और G के मध्य केवल तीन व्यक्ति जाते हैं
(c) G, C के ठीक पहले जाता है
(d) C सितम्बर में जाता है
(e) दोनों (b) और (d)

Q15. G और B के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Solutions:

S1. Ans.(c)
Sol. Q@7, M#8

S2. Ans. (b)
S3. Ans. (c)

S4. Ans. (d)
Sol. E4Q
S5. Ans. (e)

S6. Ans. (b)
Sol. U1&, D8%

S7. Ans. (d)

S8. Ans. (c)
Sol. 1&A

S9. Ans. (c)
Sol. 5 Y 5

S10. Ans. (b) 

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th January | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th January | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th January | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 27th January | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

Topic Of Quiz

Puzzles, Series