Latest Hindi Banking jobs   »   IDBI AM/ Bank of India PO...

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -8th March

Topic: Series, Blood Relation

Directions (1-5): निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

N 4 7 T U J K 3 % F @ © L N 5 P 1 8 U $ E 2 D C 6 # 9 Z Q 8 Y*M A

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व, दी गयी व्यवस्था के बाएं छोर से पन्द्रहवें तत्व के बाएं से छठे स्थान पर है?
(a) 2
(b) #
(c) %
(d) $
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं, जिनके ठीक पहले एक व्यंजन है लेकिन ठीक बाद एक वर्ण नहीं है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e)चार

Q3. दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक बाद एक वर्ण है, लेकिन ठीक पहले एक संख्या नहीं है?
(a) एक
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) तीन से अधिक

Q4. यदि दी गई व्यवस्था में से सभी संख्याओं को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दाएं छोर से पांचवें स्थान पर होगा?
(a) Q
(b) T
(c) *
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार दी गई व्यवस्था के आधार पर एक निश्चित रूप से समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं।ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) DC6
(b) @©L
(c) 9ZQ
(d) 5P1
(e) #MP

Directions (6-10): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

3 1 2 5 4 7 2 8 4 5 7 1 9 6 5 2 4 1 4 5 8 2 4 3 9 7 6 9 4 2 3

Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा अंक, दाएं छोर से दसवें अंक के बाएं से छठे स्थान पर होगा?
(a) 6
(b) 9
(c) 5
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई श्रृंखला में ऐसे कितने 2 हैं,जिनके बाद 6 से कम एक संख्या है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) तीन से अधिक

Q8. बाएं छोर से पांचवें, सातवें और दसवें अंक का योग कितना होगा?
(a) 13
(b) 10
(c) 11
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. यदि दी गई श्रृंखला में से सभी पूर्ण वर्ग अंक निकाल दिए जाएँ, तो बाएं छोर से छठे अंक के दाएँ से पांचवां अंक कौन-सा होगा?
(a) 5
(b) 2
(c) 8
(d) 1
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. दी गई श्रृंखला में ऐसी कितने विषम अंक हैं, जिनके ठीक बाद एक पूर्ण वर्ग अंक है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) पांच
(e) सात

Direction (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
तीन पीढ़ी के परिवार में छह सदस्य अर्थात् A, F, D, B, C, और G हैं। उनमें से दो विवाहित युगल हैं और केवल दो पुरुष हैं। G, B की सास है. A और F सहोदर हैं, A जो अविवाहित है । B के पति की केवल एक संतान है. D, F का पिता है।

Q11. F, C की दादी से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) माता
(d) पुत्री
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. A के पिता की पुत्रवधू कौन है?
(a) A
(b) B
(c) F
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. एक महिला की और संकेत करते हुए, सुमित अपने इकलौते पुत्र से कहता है, “वह मेरी माता की पुत्रवधू की पुत्रवधू है”. सुमित अपने माता-पिता की इकलौती सन्तान है.वह महिला सुमित से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) बहन
(b) भाई
(c) पुत्रवधू
(d) पत्नी
(e) पुत्री

Q14. एक व्यक्ति को मंच पर दिखाते हुए, महिला कहती है, “वह उस व्यक्ति की इकलौती सन्तान है, जो मेरे पुत्र का ग्रैंडफादर है. मंच पर स्थित व्यक्ति महिला से किस प्रकार सम्बंधित है?’’
(a) पति
(b) ब्रदर-इन-लॉ
(c) भाई
(d) बहन
(e) नेफ्यू

Q15. एक पुरुष एक महिला से कहता है, “आपकी माँ, मेरी माँ की इकलौती संतान की सास है.” वह महिला उस पुरुष से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) आंट
(c) पुत्री
(d) पत्नी
(e) ग्रैंडडॉटर

Solutions:

Solutions (1-5):
S1. Ans.(c)

S2. Ans.(e)
Sol. N47, K3%, C6#, P18

S3. Ans.(b)
Sol. U$E, @©L, Y*M

S4. Ans.(a)

S5. Ans.(e)

Solutions (6-10):
S6. Ans. (d)
Sol. The 16th element from the right end = ‘2’.

S7. Ans. (e)
Sol. There are four 2’s which are followed by number less than 6 i.e. ‘2 5, 2 4, 2 4 and 2 3’.

S8. Ans. (c)
Sol. The fifth, seventh and tenth digit from the left end are ‘4, 2 and 5′.
Hence, the sum is = (4+2+5) = 11.

S9. Ans. (b)
Sol. After removing all the perfect square digits ‘3 2 5 7 2 8 5 7 6 5 2 5 8 2 3 7 6 2 3’
Then (6+5) = 11th digit from the left is ‘2’.

S10. Ans. (e)
Sol. There are seven odd digits which are followed by a perfect square number- ‘3 1, 5 4, 7 1, 1 9, 1 4, 3 9, 9 4’’

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -8th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S13. Ans. (c)

S14. Ans. (a)

S15. Ans. (d)

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -8th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -8th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -8th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

FILE

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023