Topic – Seating Arrangement, Series, Coding-Decoding
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें-
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार, चार कोनों पर बैठे हैं और जो केंद्र की ओर उन्मुख है और शेष चार जो भुजा के मध्य में बैठे हैं और बाहर की ओर उन्मुख हैं। उन्हें तीन अलग-अलग रंग पसंद हैं- सफेद, नीला और पीला। कम से कम दो व्यक्ति समान रंग पसंद करते हैं लेकिन तीन से अधिक व्यक्ति नहीं।
R, नीला रंग पसंद करने वाले के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। R और V के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं, V जो नीला रंग पसंद करता है । Q को या तो सफेद या पीला रंग पसंद है और वह W के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है है। R, सफेद रंग पसंद करने वाले के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। T और W एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं और उन दोनों को एक ही रंग पसंद है। U, सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है। T या तो सफेद या पीला पसंद करता है। P को पीला रंग पसंद है और वह R का निकटतम पड़ोसी नहीं है. U को नीला रंग पसंद है.
Q1. P और T के ठीक बायें बैठे व्यक्ति के ठीक बीच में कौन बैठा है?
(a) P
(b) V
(c) S
(d) W
(e) R
Q2. W के दायें से गिने जाने पर R और W के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) तीन से अधिक
Q3. P के दाएं से तीसरे स्थान पर निम्नलिखित में से कौन बैठा है?
(a) R
(b) T
(c) S
(d) U
(e) Q
Q4. निम्नलिखित पाँच में चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) S
(b) Q
(c) T
(d) R
(e) P
Q5. निम्नलिखित में से कौन T के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) R
(b) T
(c) P
(d) U
(e) S
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें-
एक कूट भाषा में,
In a coded language,
‘World is lost’ को ‘ka ta fa’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Let us pray’ को ‘da na ma’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Lost pray us’ को ‘ta da ma’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Us is Rest’ को ‘ya ma fa’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q6. ‘Rest’ का कूट क्या है?
(a) da
(b) fa
(c) ma
(d) ya
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. ‘World pray’ के लिए क्या कूट है?
(a) ka ma
(b) ka da
(c) na ka
(d) sa fa
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘Da ta’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a) Pray lost
(b) Lost us
(c) Pray me
(d) Is let
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. ‘Let’ का कूट क्या है?
(a) da
(b) fa
(c) ma
(d) na
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q10. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘fa ma’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a) Pray lost
(b) Is us
(c) Pray me
(d) Is let
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, तत्वों का एक समूह दिया गया है जिसके बाद अक्षरों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको ज्ञात करना है कि चार संयोजनों में से कौन सा अक्षर/प्रतीक कोड और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर तत्वों के समूह का सही प्रतिनिधित्व करता है। यदि चार संयोजनों में से कोई भी तत्वों के समूह का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता है, तो उत्तर के रूप में (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ दें।
समूह तत्वों को कोडित करने की शर्त:
(i) यदि पहला तत्व संख्या है और अंतिम तत्व वर्ण है, तो पहले और अंतिम तत्वों के कोड को आपस में बदलना होगा।
(ii) यदि पहला और अंतिम तत्व संख्या है, तो दोनों को पहले तत्व के कोड द्वारा कोडित किया जाना है।
(iii) यदि पहला और अंतिम तत्व वर्ण है, तो दोनों को अंतिम तत्व के कोड द्वारा कोडित किया जाना है।
Q11. 11199B
(a) AAA**D
(b) AAAA*M
(c) AAA%%M
(d) DAA**A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. B7248
(a) #&+$@
(b) D&+@$
(c) D&+$@
(d) D&+$$
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. 8576J4
(a) @N&#@+
(b) @N#&+@
(c) @N&#+$
(d) $N&#+$
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 63456
(a) L%$N#
(b) L%$L#
(c) L%$#N
(d) #%$N#
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. 78524
(a) &@N$+
(b) &@N+$
(c) &@N+@
(d) &NN+I
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: