Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022...

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 8th June – Miscellaneous

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 8th June – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Miscellaneous

Q1. व्यवस्था में एक बार ‘A, B, T और K’ वर्णों का उपयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं? 

(a) 0 

(b) 1 

(c)  2 

(d) 3 

(e)  इनमें से कोई नहीं 

Q2. यदि शब्द “MELLIFLUOUS” के दूसरे, चौथे, छठे और आठवें वर्णों का उपयोग करके एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस अर्थपूर्ण शब्द का दूसरा वर्ण क्या होगा? यदि ऐसा कोई सार्थक शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो उत्तर को ‘X’ के रूप में चिह्नित करें, यदि दो शब्द बन सकते हैं, तो उत्तर को ‘Y’ के रूप में चिह्नित करें।

(a) L 

(b) X 

(c) Y 

(d) U 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. संख्या ‘3861574’ में अंकों के ऐसे कितने युग्म हैं; जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अंक होते हैं जितने कि गणित में उनके आगे और पीछे दोनों दिशाओं में होते हैं?

(a) दो 

(b) एक

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं’

Q4. शब्द ‘MEASURE’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें आने वाले वर्ण, अंग्रेजी वर्णमाला में पीछे और आगे दोनों दिशाओं में आने वाले वर्णों के समान हैं?

(a) कोई नहीं  

(b)  दो  

(c)  तीन से अधिक 

(d) तीन 

(e) एक

Q5. शब्द ‘REASONING’ में, यदि सभी व्यंजनों को उनके पिछले वर्ण के रूप में लिखा जाता है और सभी स्वरों को उनके बाद के वर्णों के रूप में लिखा जाता है। तो नए शब्द में कितने स्वर हैं? 

(a) कोई नहीं  

(b) दो 

(c) तीन 

(d) चार

(e) पाँच

Q6. शब्द ‘PERCEIVED’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में उनके बीच आते हैं (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में)?

(a) एक 

(b) दो 

(c) तीन 

(d) चार

(e) चार से अधिक

Q7. यदि संख्या ‘64793258’ में, संख्या के पहले चार अंकों में से 1 घटाया जाता है और संख्या के अंतिम चार अंकों में 1 जोड़ा जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा/से अंकों का दोहराव होता है/हैं?

(a) केवल 3 

(b) केवल 6 

(c) 3 और 5 

(d) 3 और 6 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. PERFUMELESS शब्द से कितने सात वर्णों वाले अर्थपूर्ण शब्द (जो E पर समाप्त हों) बनाए जा सकते हैं?

(a) पाँच 

(b) दो 

(c) चार

(d) तीन

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. यदि COLD एक कूट में AMJB हो जाता है और FILE, DGJC हो जाता है, तो उस कूट में JUDICIARY क्या होगा?

(a) HSBGAGYOW  

(b) HSAGAGYPW 

(c) HSBGAGYPX 

(d) HSBGAGYPW 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. यदि संख्या ‘42168674’ के अंकों को बाएं से दाएं अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्था में बाएं छोर से तीसरे और दाएं छोर से चौथे अंक का गुणनफल क्या होगा?

(a) 24 

(b) 48 

(c) 36 

(d) 28 

(e) 16  

Q11. प्रत्येक शब्द में प्रत्येक वर्ण का केवल एक बार प्रयोग करके ‘ITGLYU’ के सभी वर्णों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?

(a) तीन 

(b) कोई नहीं 

(c) एक  

(d) तीन से अधिक 

(e) दो

Q12. शब्द ‘HALLOW’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं) में होते हैं?

(a) कोई नहीं 

(b) एक 

(c) दो 

(d) तीन 

(e) तीन से अधिक 

Q13. यदि ‘STARVING’ शब्द के पहले, दूसरे, चौथे और छठे वर्णों से केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो दायें छोर से उस अर्थपूर्ण शब्द का दूसरा वर्ण कौन सा होगा? यदि एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं, तो उत्तर के रूप में X दीजिए। यदि कोई सार्थक शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो उत्तर के रूप में K को चुनिए।

(a) T 

(b) S 

(c) X 

(d) I

(e) K

Q14. एक निश्चित कूट भाषा में TROLLS को RULPSM लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GROWNS को कैसे लिखा जाएगा?

(a) SORHWP 

(b) RHPSOW 

(c) RHWPSO 

(d) PSOWHR 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. यदि TRRPOE के सभी वर्णों का उपयोग करके R से शुरू होने वाला एक सार्थक शब्द बनाया जा सकता है, तो उस शब्द का पाँचवाँ वर्ण आपका उत्तर है। यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं तो उत्तर के रूप में ‘M’ को चुनिए। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर के रूप में ‘N’ को चुनिए।

(a) O 

(b) R 

(c) P 

(d) M 

(e) N


SOLUTIONS:

S1. Ans. (a)
Sol. No meaningful word is formed with the letter ‘A, B, T and K’.

S2. Ans. (c)
Sol. 2nd, 4th, 6th and 8th letters of the given word are E, L, F and U.
So, two words can be formed – FLUE, FUEL

S3. Ans. (a)
Sol. Given Number – 3861574

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 8th June – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S4. Ans. (b)
Sol.

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 8th June – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S5. Ans. (a)
Sol. As per conditions, all consonants are written as their preceding letter and all vowels are written as their succeeding letters.
R E A S O N I N G – Q F B R P M J M F; We can see in new word, there is no vowel. Hence, required answer is none.

S6. Ans. (e)
Sol. Total pairs in PERCEIVED are more than four in both directions.

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 8th June – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1

S7. Ans. (d)
Sol. Given Number – 64793258
If 1 is subtracted from first four digits of the number and 1 is added to last four digits of the number – 53684369
Clearly, 3 and 6 are repetitive.

S8. Ans. (a)
Sol. Meaningful words ending with E = Perfume, Perfuse, Presume, Repulse, Supreme

S9. Ans. (d)
Sol. All the letters of COLD and FILE moved two places backward as in English alphabet. So, the word JUDICIARY is written as HSBGAGYPW.

S10. Ans. (a)
Sol. Digits in descending order = 87664421
3rd from left end = 6 and 4th from right end = 4
So, product = 6×4 = 24

S11. Ans. (c)
Sol. Only one word can be made from ITGLYU = GUILTY

S12. Ans. (a)
Sol. There is no pair.

S13. Ans. (d)
Sol. Specified letters are: S, T, R and I
Meaningful word: STIR
Hence second letter from the right end is I.

S14. Ans. (c)
Sol. First and the second letters are interchanged, third and the fourth letters are interchanged and then fifth and sixth letters are interchanged in the given word. Then letters at the even places are interchanged with their immediate succeeding letter to obtain the corresponding codes.
So, GROWNS = RHWPSO

S15. Ans. (b)
Sol. Meaningful words using T, R, R, P, O and E = Porter and Report
Word beginning with R = Report
So, 5th letter of the word = R

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 8th June – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_9.1