TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A @ 3 % 4 E N M $ 8 & 6 L D S ♠ 9 8 6 Q Y Z 1 7 % R O G ⧫ 2 I B 2 U &
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दी गई व्यवस्था के बायें छोर से बीसवें तत्व के बायें से बारहवां है?
(a) 6
(b) &
(c) M
(d) $
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि सभी प्रतीकों को श्रृंखला से हटा दिया जाता है, तो कौन सा तत्व दायें छोर से बारहवें के दायें से चौथा होगा?
(a) 9
(b) O
(c) R
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. दी गई श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्या हैं जो प्रतीक से ठीक पहले और वर्ण के ठीक बाद आती है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) 3E%
(b) R⧫2
(c) M&$
(d) D9S
(e) Y7Z
Q5. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
34% N$M 6DL 8Q6 ?
(a) %OR
(b) 7Z%
(c) O%R
(d) R%O
(e) R%7
Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक परिवार में आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, W और X हैं। इस परिवार में तीन विवाहित युगल हैं। T, P की बहन है। R, X का ग्रैंडफादर है। W, U का पिता है। Q, S की पुत्रवधू है, S जो W से विवाहित नहीं है। X अविवाहित पुरुष है तथा T, U से विवाहित है, U जिसके कोई संतान नहीं है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन T का नेफ्यू है?
(a) R
(b) X
(c) S
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन S का दामाद है?
(a) P
(b) X
(c) R
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. Q का X से क्या संबंध है?
(a) माँ
(b) आंट
(c) ग्रैंडमदर
(d) बहन
(e) पत्नी
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये–
‘M + K’ का अर्थ ‘M, K का भाई है’
‘M ÷ K’ का अर्थ ‘M, K का पिता है’
‘M × K’ का अर्थ ‘M, K की पत्नी है’
‘M – K’ का अर्थ ‘M, K की बहन है’
‘M = K’ का अर्थ ‘M, K की माँ है’
Q9. समीकरण ‘P × A ÷ M – Z = F’ में, F, P से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडचाइल्ड
(b) ग्रैंडसन
(c) ग्रैंडडॉटर
(d) ग्रैंडमदर
(e) पुत्र
Q10.निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण इस संबंध को दर्शाता है कि ‘D, C की पुत्रवधू है?
(a) D × H + N = E ÷ C
(b) H + D × N ÷ E = C
(c) C = F + L – Z × D
(d) C × F ÷ L ÷ Z × D
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Pollution Quality Index’ को ‘nl yt de’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Strong increase hope’ को ‘po se nr’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Quality Based Strong’ को ‘yt as nr’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Index Strong Hope’ को ‘nr de po’ के रूप में लिखा जाता है.
Q11. दी गई कूट भाषा में ‘Pollution increase’ का कूट क्या है?
(a) nl se
(b) nl po
(c) nr se
(d) de se
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘Based’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) po
(b) se
(c) nr
(d) yt
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘Strong opinion’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) nr po
(b) nr fg
(c) se po
(d) nl de
(e) nr as
Q14. दी गई कूट भाषा में ‘increase’ का कूट क्या है?
(a) as
(b) nr
(c) po
(d) nl
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘Quality assured Index’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) yt de dg
(b) nl yt as
(c) nr as yt
(d) de dg po
(e) po yt de
Solutions: