TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं जिससे चार व्यक्ति चारों कोनों पर बैठे हैं और एक व्यक्ति मेज की प्रत्येक भुजा पर बैठा है. उनमें से कुछ केंद्र की ओर और कुछ केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं. एक दिशा की ओर उन्मुख दो से अधिक व्यक्ति एक-साथ नहीं बैठे हैं.
R, X के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, X जो केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है. V, R के विपरीत बैठा है. U, T के विपरीत बैठा है और T मेज के कोने पर नहीं बैठा है. Y, W के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. Y, R का निकटतम पडोसी नहीं है. Z उस व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है जो U के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन Y के ठीक दायें बैठा है?
(a) T
(b) U
(c) V
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. कितने व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) U
(b) W
(c) Z
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. X के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) X, V के ठीक दायें बैठा है
(b) X, W के विपरीत बैठा है
(c) T, X के ठीक बाएं बैठा है
(d) X और Z के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं
(e) कोई सत्य नहीं है
Q5. R, Y से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दायें से तीसरा
(b) दायें से चौथा
(c) दायें से पांचवां
(d) दायें से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
B 5 R 1 @ E K 4 F 7 © D A M 2 P 3 % 9 H I W 8 * 6 U J $ V Q #
Q6. उपरोक्त व्यवस्था के बाएं छोर से 17 वें के बाएं से पाँचवें स्थान पर निम्नलिखित में से क्या होगा?
(a) D
(b) W
(c) *
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. उपरोक्त व्यवस्था में D और U के ठीक मध्य में निम्नलिखित में से क्या है?
(a) %
(b) H
(c) 9
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से उपरोक्त दी गई व्यवस्था में उनके स्थान पर आधारित हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) R1E
(b) F7D
(c) M23
(d) 9HW
(e) UJ6
Q9. उपरोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे प्रतीक हैं,
जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक संख्या, लेकिन ठीक बाद एक व्यंजन नहीं आता है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q10. उपरोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे व्यंजन हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक दूसरा व्यंजन लेकिन ठीक पहले एक प्रतीक नहीं आता है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Forest guide case cliff’ को ‘mo zn si lf’, के रूप में लिखा जाता है,
‘Instant guide incident present’ को ‘gn iy oy si’, के रूप में लिखा जाता है,
‘Cliff case key product’ को ‘vw mo zn gi’, के रूप में लिखा जाता है,
‘Domestic case present instant’ को ‘gn oy mo wn’ के रूप में लिखा जाता है.
Q11. ‘Domestic’ के लिए क्या कूट है?
(a) wn
(b) mo
(c) oy
(d) gn
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से ‘product guide case’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) vw si iy
(b) gi mo si
(c) iy si gi
(d) vw mo si
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. ‘Key’ के लिए क्या कूट है?
(a) gi
(b) zn
(c) mo
(d) vw
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. ‘iy’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) Guide
(b) Instant
(c) Incident
(d) Present
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘Case’ के लिए क्या कूट है?
(a) zn
(b) si
(c) oy
(d) mo
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solutions: