TOPIC: Order and Ranking and Miscellaneous
Direction (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
यहाँ छह व्यक्ति J, K, L, M, N, और O हैं जिनकी आयु अलग-अलग है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। K, दो से अधिक व्यक्तियों से बड़ा है। केवल एक व्यक्ति N से बड़ा है। K, L से बड़ा है, L जो सबसे छोटा नहीं है। O की आयु 32 वर्ष से अधिक है। दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति की आयु 32 वर्ष है और दूसरे सबसे बड़े व्यक्ति की आयु 68 वर्ष है। J, N और O से बड़ा है।
Q1. सबसे छोटा कौन है?
(a) K
(b) J
(c) M
(d) या तो k या M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि K और L की आयु का योग 74 वर्ष है, तो O की आयु (वर्ष में) क्या हो सकती है?
(a) 43
(b) 40
(c) 44
(d) 30
(e) 31
Q3. यदि K और N की आयु का योग 112 वर्ष है, तो N की आयु (वर्ष में) कितनी होगी?
(a) 43
(b) 46
(c) 44
(d) 57
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (4-6): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G अलग-अलग लम्बाई के हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। A, E से लंबा है, लेकिन C से छोटा है। G की लम्बाई 150 सेमी है, G जो D से लंबा है। दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति की लंबाई 148 सेमी है। दो व्यक्ति F से छोटे हैं। न तो A और न ही E की लम्बाई 3 की गुणज है। उनमें से एक की लम्बाई 156 सेमी है। C, G और F से लंबा है तथा उसकी लम्बाई 170 सेमी नहीं है। दूसरे सबसे लम्बे व्यक्ति की लम्बाई 170 सेमी है। D उनमें सबसे छोटा नहीं है।
Q4. समूह में सबसे लंबा कौन है?
(a) B
(b) C
(d) D
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. कितने व्यक्ति G से छोटे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. E की संभावित लम्बाई क्या हो सकती है?
(a) 159 सेमी
(b) 155 सेमी
(c) 140 सेमी
(d) 149 सेमी
(e) 150 सेमी
Direction (7-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
पांच विद्यार्थी अर्थात् M, N, O, K, और L कक्षा X में पढ़ते हैं। उन सभी की लंबाई अलग-अलग है। L, N से छोटा है तथा M से लंबा है। एक से अधिक विद्यार्थी K से लम्बे नहीं हैं। N, O से छोटा है। O की लम्बाई 14 फीट और L की लम्बाई 8 फीट है। O, K से छोटा है।
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सी लम्बाई K की संभावित लम्बाई (फीट में) है?
(a) 15
(b) 12
(c) 8
(d) 10
(e) 9
Q8. कितने विद्यार्थी L से लम्बे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) O सबसे छोटा है।
(b) N की लम्बाई 16 फीट है
(c) M, O से लंबा है
(d) L, O से छोटा है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. यदि शब्द “CIRCUMSTANCES” के बाएं छोर से दूसरे, तीसरे, पाँचवें, सातवें, नौवें और तेरहवें वर्णों से छह वर्णों का एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस अर्थपूर्ण शब्द का 5वाँ वर्ण कौन सा होगा? यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं तो उत्तर के रूप में ‘X’ को चुनिए। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर के रूप में ‘Y’ को चुनिए।
(a) Y
(b) A
(c) I
(d) S
(e) X
Q11. यदि शब्द “QUANTITATIVELY” के बाएं छोर से दूसरे, चौथे, पाँचवें, दसवें और चौदहवें वर्णों से पांच वर्णों का एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस सार्थक शब्द का चौथा वर्ण कौन सा होगा? यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं तो उत्तर के रूप में ‘J’ को चुनिए। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर के रूप में ‘Y’ को चुनिए।
(a) T
(b) Y
(c) I
(d) N
(e) J
Q12. यदि शब्द “CONSOLIDATED” के सभी व्यंजनों को वर्णमाला श्रृंखला के ठीक पहले वाले वर्ण से बदल दिया जाए, तो पुनर्व्यवस्थित शब्द में कितने स्वर हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. यदि शब्द “MAHARASHTRA” के वर्णों को बाएं से दाएं विपरीत वर्णमाला क्रम (Reverse alphabetical order) में व्यवस्थित किया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण, ठीक मध्य का वर्ण होगा?
(a) M
(b) R
(c) H
(d) S
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. शब्द “MOSQUITO” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच में उतने ही वर्ण हैं जितने कि वर्णमाला श्रृंखला में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. शब्द “ELECTRICIAN” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच में उतने ही वर्ण हैं जितने कि वर्णमाला श्रृंखला में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं