TOPIC: Coding-decoding, seating arrangement and Direction
Direction (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Sun and planets satellites’ को ‘vxz opt edf sbi’ लिखा जाता है।
‘Satellites sun hotness’ को ‘sbi vxz jhr’ लिखा जाता है।
‘Coldness and farthest sun’ को ‘bqr opt uhr vxz’ लिखा जाता है।
‘Farthest planets life’ को ‘uhr edf ove’ लिखा जाता है।
Q1. समान भाषा में ‘hotness’ को किस प्रकार लिखा जाता है?
(a) sbi
(b) vxz
(c) edf
(d) jhr
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘vxz’ के रूप में लिखा गया है?
(a) Sun
(b) Planets
(c) Farthest
(d) Satellites
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. समान भाषा में ‘Farthest Life’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) opt edf
(b) uhr ove
(c) vxz edf
(d) ove bqr
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘sbi bqr’ के रूप में लिखा गया है?
(a) Hotness satellites
(b) Sun planets
(c) Satellites coldness
(d) Planets coldness
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. समान भाषा में ‘and planets’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) opt edf
(b) sbi uhr
(c) vxz ove
(d) ove opt
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (6-8): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति (A, B, C, D, E, F, G और H) पार्क में एक निश्चित व्यवस्था में बैठते हैं। A, B के पश्चिम में 12 मीटर की दूरी पर बैठता है। F, E के पूर्व में 12 मीटर की दूरी पर बैठता है। D, E के उत्तर में 7 मीटर की दूरी पर बैठता है। C, D के पूर्व में 8 मीटर की दूरी पर बैठता है। G, F के दक्षिण में 10 मीटर की दूरी पर बैठता है। H, G के पश्चिम में 12 मीटर की दूरी पर बैठता है। C, B के उत्तर में 10 मीटर की दूरी पर बैठता है।
Q6. G के सन्दर्भ में C किस दिशा में है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) दक्षिण पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. F और B के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 4 मीटर
(b) 5 मीटर
(c) 6 मीटर
(d) 7 मीटर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. D और H के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 15 मीटर
(b) 16 मीटर
(c) 17 मीटर
(d) 18 मीटर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (9-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
रुद्राक्ष बिंदु P से पूर्व दिशा में चलना आरम्भ करता है। 5 मीटर चलने के बाद वह बिंदु N से बायें मुड़ता है और बिंदु O तक 7 मीटर चलता है। फिर वह दायें मुड़ता है और बिंदु Q तक 4 मीटर चलता है। फिर वह दायें मुड़ता है और बिंदु R तक 9 मीटर चलता है और फिर दायें मुड़ता है और बिंदु S तक 7 मीटर चलता है।
Q9. बिंदु S के सन्दर्भ में बिंदु Q किस दिशा में है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) दक्षिण पश्चिम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10.बिंदु R के सन्दर्भ में बिंदु O किस दिशा में है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) दक्षिण पश्चिम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
12 व्यक्ति- A, B, C, D, E, F, G, H, P, Q, R और S एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके और एक दूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं। कोई स्थान रिक्त नहीं है। उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। H, A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। A और C जो अंतिम छोर पर नहीं बैठा है, के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। C और R के बीच एक व्यक्ति बैठा है। R और E जो S के आसन्न बैठा है, के बीच एक व्यक्ति बैठा है। S और Q के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। F, B जो C के दायें नहीं बैठा है, के ठीक दायें बैठा है। D, C के आसन्न नहीं बैठा है।
Q11. R और H के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) पांच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. F के दायें कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दस
(b) आठ
(c) तीन
(d) सात
(e) छह
Q13. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम दायें छोर पर बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) E
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q14. निम्नलिखित में से कौन A के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) E
(b) P
(c) S
(d) G
(e) R
Q15. निम्नलिखित में से कौन D के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) Q
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: