Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims रीजनिंग क्विज :...

IBPS PO Prelims रीजनिंग क्विज : 8th October – Practice Set

Topic – Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
Z 5 R 1 @ 7 # 9 H I W 8 * 6 U J $ V D © 2 P 3 ¥ E K 4 F % 7 A M

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व श्रृंखला के दायें छोर से 15वें तत्व के दायें से तीसरा तत्व है?
(a) ©
(b) 2
(c) P
(d) $
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q2. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) R#@
(b) WU*
(c) D32
(d) E%K
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या है लेकिन ठीक बाद एक व्यंजन नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q4. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक बाद एक संख्या और ठीक पहले एक व्यंजन है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

 

Q5. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने वर्ण हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

 

Q6. यदि शब्द ‘SUBSCRIBE’ के प्रत्येक अक्षर को बाएं से दाएं वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अक्षरों की स्थिति अपरिवर्तित रहेगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

 

Q7. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आयेगा-
AZF BYG CXH DWI ?
(a) ESJ
(b) EUV
(c) EVJ
(d) DST
(e) FRH

Q8. प्रिया की कक्षा में शीर्ष से 18वीं और नीचे से 6वीं रैंक है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 29
(b) 28
(c) 27
(d) 23
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. A, B, C, D और E में, A, B से भारी है लेकिन C से हल्का है। B, केवल E से भारी है। C सबसे भारी नहीं है। यदि वे अपने वजन के क्रम में खड़े हों तो उनमें से कौन बीच में होगा?
(a) A
(b) C
(c) B
(d) D
(e) E

Q10. यदि संख्या 1239475 के सभी सम अंकों से 2 गुणा किया जाता है और सभी विषम अंकों में से 1 घटाया जाता है, उसके बाद सभी अंकों को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से दूसरी संख्या है?
(a) 2
(b) 8
(c) 6
(d) 4
(e) 0

Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

आठ व्यक्ति अर्थात् S, T, U, V, O, P, J, F एक परिवार से सम्बन्धित हैं। परिवार में चार पीढियां और तीन विवाहित युगल हैं। U, O की ग्रैंडडॉटर की संतान है। T, F की सिस्टर-इन-लॉ है। V, J के पति का ससुर हैं। T, S की पुत्री है S जो T की माँ नहीं है। F, J की माँ है। U अविवाहित है और F, O की संतान नहीं है.

Q11. U की माँ कौन है?
(a) T
(b) P
(c) S
(d) V
(e) J

Q12. निम्नलिखित में से कौन F का दामाद है?
(a) T
(b) P
(c) S
(d) V
(e) J

Q13. निम्नलिखित में से कौन J के आंट की माँ है?
(a) O
(b) P
(c) S
(d) V
(e) J

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

A उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है। 5 किमी चलने के बाद वह 90° घड़ी की सुई की दिशा में मुड़ता है और 3 किमी चलता है। इसके बाद वह अपने दायें मुड़ता है और 10 किमी चलता है। अंत में वह पश्चिम दिशा की ओर मुड़ता है और 7 किमी चलता है और गंतव्य स्थान पर पहुँच जाता है।

Q14. आरंभिक बिंदु और अंतिम बिंदु के बीच में न्यूनतम दूरी कितनी होगी?
(a) √67
(b) √59
(c) √41
(d) √79
(e) √83

Q15. अपने आरंभिक बिंदु के संदर्भ में, A अब किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) दक्षिण
(d) उत्तर-पूर्व
(e) दक्षिण-पश्चिम

Solutions:

IBPS PO Prelims रीजनिंग क्विज : 8th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Prelims रीजनिंग क्विज : 8th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS PO Prelims रीजनिंग क्विज : 8th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

IBPS PO Prelims रीजनिंग क्विज : 8th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1