Topic – Practice set
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘election survey people’ को ‘yo vo na’ के रूप में लिखा जाता है,
‘biopic law member’ को ‘sa ra ta’ के रूप में लिखा जाता है,
‘people law lead’ को ‘la vo sa’ के रूप में लिखा जाता है,
‘review nation election’ को ‘yo ha ja’ के रूप में लिखा जाता है.
Q1. ‘election’ के लिए क्या कूट है?
(a) ja
(b) ha
(c) yo
(d) na
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. ‘review nation biopic’ को निम्नलिखित में से किस रूप में लिखा जा सकता है?
(a) ja ha ta
(b) ta ra ha
(c) ha ja ra
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ‘review’ के लिए क्या कूट है?
(a) ja
(b) yo
(c) la
(d) ha
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. ‘la’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) law
(b) lead
(c) survey
(d) nation
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ‘law’ के लिए क्या कूट है?
(a) ja
(b) yo
(c) sa
(d) ha
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-7): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक परिवार के दस सदस्य हैं. A, J से विवाहित है. B, I की पुत्री है. J और I भाई हैं. E, B की बहन है. F, A की सास है. I, G का पुत्र है. C, E की माँ है. D, C का पुत्र है. H, J की मदर इन लॉ है.
Q6. J, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) अंकल
(b)आंट
(c) पिता
(d) माँ
(e) भाई
Q12. G, B से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) बहन
(c) ग्रैंडमदर
(d) माँ
(e) पिता
Directions (8-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में A, B, C, D, E, F, G और H आठ सदस्य हैं जिसमें तीन विवाहित युगल हैं और तीन पीढियां हैं. B, A की बहन है. D, G का भाई है. D का केवल एक पुत्र है. F, D की पत्नी है. F, B की पुत्री है. A, H का ब्रदर इन लॉ है. I, F की पुत्रवधू है.
Q8. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) पांच
(b) पांच से अधिक
(c) तीन
(d) चार
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. निम्नलिखित में से से कौन I का ससुर है?
(a) D
(b) B
(c) G
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. C, G से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) नेफ्यू
(c) पुत्री
(d) नीस
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि मेज़ की प्रत्येक भुजा पर दो व्यक्ति बैठे (केंद्र की ओर उन्मुख होकर) हैं। उनमें से प्रत्येक के पास या तो 9 या 10 टॉफियां हैं। B, A बाएँ से चौथे स्थान पर बैठा है, B जिसके पास 10 टॉफियां हैं। जिन व्यक्तियों के पास 9 टॉफियां है एक साथ नहीं बैठे हैं। H और E के बीच एक से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं। तीन से कम व्यक्तियों के पास टॉफियों की समान संख्या नहीं है। F, C की ओर उन्मुख है और दोनों के पास A के समान टॉफियां है। F और G के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। G, B का पड़ोसी नहीं है। D के पास टॉफियां विषम संख्या में हैं और A के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। E, A के दाएं से तीसरे स्थान पर नहीं बैठा है। B और H के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं।
Q11. निम्नलिखित में से किसके पास 9 टॉफियां हैं?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. B के ठीक दाएं स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएँ से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. D के दाएं से गिनने पर, D और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक दाएं बैठा है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से चार एक समूह से सम्बंधित हैं, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) G
Solutions :